Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 25th...

Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda
1.लियोनेल मेस्सी ने चौथा यूरोपीय गोल्डन शू पुरस्कार जीता 
Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i.स्पेन के बार्सिलोना के एक पुरस्कार समारोह में दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मैसी को चौथी बार यूरोपियन गोल्डन शू अवॉर्ड से नवाजा गया. मैसी को यह अवॉर्ड 2016-17 में ला लीगा में सर्वाधिक 37 गोल करने के लिए दिया गया. वे अब सबसे ज्यादा बार यह पुरस्कार जीतने के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी पर पहुंच गए हैं.

ii.मैसी इससे पहले यह अवॉर्ड 2009-10, 2011-12 और 2012-13 में जीत चुके हैं
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना के एक पेशेवर फुटबॉलर है.
  • मेस्सी स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलता है.
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉलर है.

2.गृह मंत्रालय ने बहु-राज्य मेगा मॉक सुनामी अभ्यास 2017 आयोजित किया
Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i.इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओसियन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज (INCOIS) पर आधारित भारतीय सुनामी प्रारंभिक चेतावनी केंद्र (ITEWC) ने “भारत के पूर्वी तट पर सुनामी तैयारी को लेकर एक बहु-राज्य मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया.
ii.यह अभ्यास पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु औऱ केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी समेत पूरे पूर्वी तट पर संचालित किया गया.  मॉक ड्रिल गृह मंत्रालय (एमएचए) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के सहयोग से आयोजित किया गया था.
3. एफएसडीसी पैनल ने वित्तीय गतिविधियों की समीक्षा की 
Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i.वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप-समिति ने वैश्विक और घरेलू मोर्चों पर प्रमुख गतिविधियों की समीक्षा की जो देश की वित्तीय स्थिरता को प्रभावित करती हैं.
ii.भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित आर. पटेल ने इस बैठक की अध्यक्षता कीइसके साथ ही इस प-समिति ने राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण केंद्र (एनसीएफई) की स्थापना, आईबीबीआई द्वारा पंजीकृत सूचना उपयोगिताओं के परिचालन, विनियामकों के बीच आंकड़ों को साझा करने तथा विधिक संस्था पहचानकर्ता (एलईआई) के कार्यान्वयन की स्थिति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

4. शुभांगी स्वरूप भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट
Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i.पहली बार एक महिला को भारतीय नौसेना में एक पायलट के रूप में शामिल किया गया है. शुभांगी स्वरूप, जो उत्तर प्रदेश से हैं, जल्द ही मेरीटाइम रिकानकायसन्स प्लेन उड़ाती हुई दिखाई देंगी.
ii.शुभांगी के अलावा दिल्ली की आस्था सेगल, पुद्दुचेरी की रूपा ए और केरल की शक्ति माया एस को नौसेना की नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट (एनएआई) शाखा में देश की पहली महिला अधिकारी बनने का गौरव हासिल हुआ है. 
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • भारतीय नौसेना भारतीय सशस्त्र बल की नौसैनिक शाखा है.
  • नौसेना के पास निम्न तीन कमान हैं, प्रत्येक एक फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के नियंत्रण में हैं: –
  • पश्चिमी नौसेना कमान (मुंबई में मुख्यालय)
  • पूर्वी नौसेना कमान (विशाखापत्तनम में मुख्यालय)
  • दक्षिणी नौसेना कमान (कोच्चि में मुख्यालय)

5.अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह रक्षा अभ्‍यास (डीएएनएक्‍स-17)
Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i.अंडमान एवं निकोबार कमान के तत्‍वाधान में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह रक्षा अभ्‍यास (डीएएनएक्‍स-17) का परिचालन किया गया. पांच दिवसीय अभ्‍यास 20 नवम्‍बर, 2017 से आरंभ हुआ और 24 नवम्‍बर 2017 को संपन्‍न हुआ.
ii.योजना निर्माण चरण से लेकर, संयुक्‍त प्‍लानिंग एवं समेकित दृष्टिकोण का बलों के सहक्रियाशील अनुप्रयोग के लिए अंगीकरण किया गया. अभ्‍यास का मुख्‍य उद्देश्‍य सभी कमान बलों की प्रक्रियाओं एवं ड्रिलों की प्रैक्टिस करना तथा सुदृढ़ीकरण था, जिसका लक्ष्‍य अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की रक्षा करना है.
6. अब बांस नहीं कहलाएंगे पेड़ : राष्ट्रपति ने  स्पष्ट किया अध्यादेश संशोधित वन अधिनियम
Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय वन अधिनियम, 1927 में संशोधन पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसके बाद गैर-वन क्षेत्र में उगने वाला बांस ‘पेड़’ की परिभाषा के दायरे से बाहर हो गया. इसके बाद गैर-वन क्षेत्र में उगे बांस को काटने या लाने-ले जाने के लिए अनुमति नहीं लेनी होगी. 
ii.अध्यादेश जारी होने के पूर्व वन अधिनियम में ताड, बांस, तने वाले पेड़ और गन्ना पेड़ की श्रेणी में आते थे. वन क्षेत्र में उगने वाले बांस पर आज भी वन संरक्षण अधिनियम-1980 का प्रावधान लागू रहेगा.

7. राधा मोहन सिंह ने संयुक्‍त राष्‍ट्र को वर्ष 2018 को “अंतर्राष्ट्रीय कदन्‍न वर्ष” घोषित करने का प्रस्‍ताव भेजा
Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i.केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने संयुक्‍त राष्‍ट्र को वर्ष 2018 को “अंतर्राष्ट्रीय कदन्‍न वर्ष” के रूप में घोषित करने का प्रस्‍ताव भेजा है. यदि प्रस्ताव पर सहमति होती है, तो इससे उपभोक्ताओं, नीति निर्माताओं, उद्योग और अनुसंधान एवं विकास क्षेत्र में कदन्‍न के सन्दर्भ में जागरूकता आएगी.
ii.निम्न और गैर-खरीद किए गए आदानों और अर्ध शुष्क पौधों के क्षेत्रों में व्याप्त कठोर पर्यावरण और मौसम से अनुकूलता स्थापित करने के दौरान ये आदान शुष्क कृषि भूमि के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकते हैं. जलवायु परिवर्तन के इस युग में कदन्‍न मौसम सहिष्णु फसल है जो गरीब किसानों के लिए एक अच्छी जोखिम प्रबंधन नीति के रूप में हो सकता है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • राधा मोहन सिंह भारत के केंद्रीय कृषि मंत्री हैं
  • राधा मोहन सिंह का निर्वाचन क्षेत्र-पूर्वी चंपारण (बिहार) 
  • संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (यूएन) – न्यूयॉर्क, यूएसए
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव – एंटोनियो जीटरस.
8. अप्रैल-सितंबर के दौरान एफडीआई 17 प्रतिशत से 25.35 अरब डॉलर तक पहुंच
Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i.चालू वित्त वर्ष 2017-18 (अप्रैल-सितंबर) के दौरान विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) इक्विटी 17 प्रतिशत बढ़कर 25.35 अरब डॉलर हो गई.

ii.औद्योगिक नीति और पदोन्नति विभाग (डीआईपीपी) ने अपने ‘मैक इन इंडिया‘ ट्विटर मैनेजमेंट में कहा, “चालू वित्त वर्ष 201718 (सितंबर तक) के दौरान एफडीआई इक्विटी 17 प्रतिशत बढ़कर 25.35 अरब डॉलर हो गई, जो पिछले साल 21.62 अरब डॉलर थी.”


    9.चिल्का झील पहुंचने लगे प्रवासी पक्षी
    Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
    i.हजारों मील की लंबी उड़ान के बाद लाखों प्रवासी पक्षियों ने एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की लैगून चिल्का झील को अपना रास्ता बना लिया है.

    ii. झील के तट पर प्रमुख गांव चिल्का और मंगलाजोडी के भीतर नलबाना पक्षी अभयारण्य की झीलों में प्रमुख पक्षी मंडलियां देखी गई हैं.

    IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
    • चिल्का झील उड़ीसा में स्थित है.
    • यह दया नदी के मुहाने पर स्थित है.
      10. अंडर-23 सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में रितु फोगाट ने जीता रजत पदक
      Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

      i.पोलैंड में चल रही अंडर-23 सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय महिला पहलवान रितु फोगाट ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के लिये रजत पदक जीता. 23 वर्षीय रितु फोगाट तुर्किश की पहलवान डेमिरहन से हार गईं और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा.
      ii.सेमीफ़ाइनल में, रितु चीनी पहलवान जियांग झू को 4-3 से हराकर फाइनल में पहुंची थी.

      11. ऐक्सिस बैंक ने ब्लॉकचैन आधारित अंतर्राष्ट्रीय भुगतान सेवा की शुरूआत की
      Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
      i.निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक ने खुदरा और कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए रिपल के उद्यम ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन का उपयोग करके एक त्वरित अंतरराष्ट्रीय भुगतान सेवा लॉन्च की हैं.

      ii.यद्यपि एक अंतरराष्ट्रीय पेशकश, बैंक संयुक्त अरब अमीरात स्थित रैक बैंक से भुगतान प्राप्त करने के लिए देश में अपने खुदरा ग्राहकों को ही सुविधा प्रदान कर रहा है तथा इसके कार्पोरेट ग्राहकों को स्टैंडर्ड चार्टर्ड, सिंगापुर से भुगतान प्राप्त करना है.

      IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

      • एक्सिस बैंक का मुख्यालय- मुंबई
      • मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और एमडी- शिखा शर्मा
      • लॉयल्टी अवार्ड्स 2017 में एक्सिस बैंक ‘लॉयल्टी स्ट्रैटेजी’ के अंतर्गत मोबाइल का सर्वश्रेष्ठ उपयोग’ विजेता है.









       यहाँ भी देखें:
      Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1            Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

      CRACK IBPS PO 2017



      11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


      9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


      Print Friendly and PDF

      Current Affairs: Daily GK Update 25th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1