Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 17th...

Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

नागालैंड स्वास्थ्य परियोजना हेतु, विश्व बैंक के साथ $48 मिलियन के वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर
Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. भारत ने नागालैंड की स्वास्थ्य परियोजना के लिए, 48 मिलियन डॉलर के लिए विश्व बैंक के साथ एक वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस स्वास्थ्य परियोजना से, उच्च स्तरीय सुविधाओं में सुधार के साथ ही सिस्टम में निवेश से लगभग 6 लाख लोग सीधे लाभान्वित होंगे।
ii. चिन्हित स्थानों पर समुदाय, इस परियोजना की गतिविधियों से समुदायिक स्वास्थ्य सुविधा स्तर पर लाभान्वित होंगे।

आईआईएमसी ने उर्दू पत्रकारिता में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स की शुरुआत की
Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में उर्दू पत्रकारिता में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स की शुरुआत की।
ii. आईआईएमसी की कार्यकारी समिति, जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है, ने हाल ही में इस पाठ्यक्रम को मंजूरी दी थी

आरबीआई ने एटीएम से निकासी सीमा 4500 से बढ़ाकर 10,000 रु की

Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने एक एटीएम कार्ड से प्रतिदिन कैश निकालने की सीमा 4,500रु से बढ़ाकर 10,000रु कर दी है। हालाँकि सप्ताह में अधिकतम 24000 रु निकासी की सीमा में कोई राहत नहीं दी गई है
ii. साथ ही हर हफ्ते करंट एकाउंट्स (चालू खाते) से कैश निकालने की सीमा को भी 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रु कर दिया गया है। आरबीआई ने बताया कि नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू होंगे

आईएमएफ ने भारत की वृद्धि का अनुमान 1% घटाकर 6.6% किया
Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान 1% घटाकर 7.6% से 6.6% कर दिया है।
ii. आईएमएफ ने नोटबंदी के बाद आर्थिक गतिविधियों में आई बाधा के मद्देनज़र वृद्धि दर के अनुमान को कम किया है। वहीं, इसी अवधि में चीन की वृद्धि के अनुमान को बढ़ाकर 6.7% किया गया है।

दूरदर्शन मार्च अंत से उपलब्ध कराएगा 104 डीटीएच चैनल
Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक प्रसारण कंपनी प्रसार भारती के चैनल दूरदर्शन मार्च के अंत तक MPEG-4 टेक्नोलॉजी वाले नए सेट-टॉप बॉक्स लाएगा, जिस पर 104 चैनल उपलब्ध होंगे।
ii. दूरदर्शन की महाप्रबंधक सुप्रिया साहू ने बताया है कि दूरदर्शन के डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) प्लेटफार्म ‘फ्री डिश’ के 2 करोड़ सब्स्क्राइबर हैं और बाज़ार हिस्सेदारी के लिहाज़ से देश में परिचालन कर रही 7 डीटीएच कंपनियों में दूरदर्शन सबसे आगे है।




फ्यूचर ग्रुप और एसबीआई कार्ड ने प्रीमियम को-ब्रांडेड कार्ड लांच किये
Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. प्रीमियम लाइफस्टाइल और फैशन जगत में ग्राहक को लाभ की पेशकश के लिए, फ्यूचर ग्रुप के फैशन और लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर सेंट्रल ने एसबीआई के साथ संयुक्त रूप से दूसरा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड प्रस्तुत किया है।
ii. सेंट्रल एसबीआई सेलेक्ट और सेलेक्ट + कार्ड्स एक त्वरित इनाम अंक संरचना की पेशकश करेगा


दिसम्बर 2016 में सबसे ज्यादा मुद्रा नोट छापकर मैसूर प्रिंटिंग प्रेस ने रिकॉर्ड तोड़ा

Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. मैसूर की आरबीआई नोट मुद्रण प्रिंटिंग प्रेस ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 10.9 मिलियन मुद्रा नोट छापे जो अमेरिकी मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस के एक दिन में 8.7 मिलियन नोट छापने से भी ज्यादा है।
ii. डाटा के अनुसार, मैसूर की प्रिंटिंग प्रेस ने दिसम्बर 2016 में सबसे ज्यादा 1350 मिलियन मुद्रा नोट छापे जिसमें 650 कर्मियों ने दो पारियों में 12 घंटे काम किये


किरण दोषी ने जीता दि हिन्दू प्राइज 2016
Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. चेन्नई में 14-16, जनवरी 2017 को हुए दि हिन्दू लिट फॉर लाइफ फेस्टिवल 2017 के 7वें संस्करण में सर मुथा किरण दोषी ने दि हिन्दू प्राइज जीता है।
ii. इस फेस्टिवल का उद्घाटन समकालीन कलाकार गुल मोहम्मद शेख ने किया

सोनी पिक्चर्स ने सोनी रोक्स एचडी के साथ हिंदी फिल्म संगीत जगत में प्रवेश किया
Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1iसोनी रोक्स एचडी के लांच के साथ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया हिंदी फिल्म संगीत जगत में प्रवेश किया हैचैनल समकालीन संगीत पसंद करने वालों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनने के लिए तैयार है 
ii. सोनी रोक्स एचडी में नए हिंदी फिल्म संगीत को हाई डेफिनिशन में 1080आई रिजोल्यूशन फॉर्मेट में प्रस्तुत किया गया है जिसे डोल्बी ऑडियो ने वर्धित किया है


 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार दीपक रॉय का 67 वर्ष में निधन
Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. दीपक रॉय, जिन्हें उनकी फिल्म “लिमिट टू फ्रीडम” के लिए 1996 में खोजी फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार  दिया गया था, का 67 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया



तमिलनाडु : 170वां सद्गुरु श्री त्यागराज आराधना उत्सव, 17 जनवरी 2017 को समाप्त हुआ

i. तमिलनाडु के तिरुवैयरु में, 170वां सद्गुरु श्री त्यागराज आराधना उत्सव आज (17 जनवरी 2017) को संपन्न हुआ।
ii. आराधना उत्सव का उद्घाटन 13 जनवरी को हुआ था जो कर्नाटक संगीत प्रेमियों के लिए एक विशेष महोत्सव है।

कोझिकोड निगम केरल का पहला बुजुर्गों के अनुकूल निगम बना

i. कोझिकोड निगम को केरल का पहला बुजुर्गों के अनुकूल (Elderly-Friendly) निगम घोषित किया गया।



बाजार नियामक सेबी ने असूचीबद्ध कंपनियों के बीच विलय और अधिग्रहण के मानदंड कड़े किये

i. भारत के पूंजी बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने 14 जनवरी को भारतीय कंपनियों के विलय और अधिग्रहण (M&A) से संबंधित नियमों को कठोर किये।


भेल ने पश्चिम बंगाल में 500 मेगावाट की थर्मल इकाई लोकार्पित की

i. सरकार के स्वामित्व वाले भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने पश्चिम बंगाल में 500 मेगावाट की नयी थर्मल इकाई को लोकार्पित की।


एससी पांडा के बाद, राजीव सिंह होंगे प्रसार भारती के अंतरिम सीईओ

i. प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य राजीव सिंह, फरवरी 2017 में सार्वजनिक प्रसारणकर्ता प्रसार भारती के अंतरिम सीईओ का कार्यभार संभालेंगे। वे एससी पांडा की जगह लेंगे।

Current Affairs: Daily GK Update 17th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1