Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 12th...

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017

प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda
1.इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने पहले NIC-CERT को लॉन्च किया  

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पहली बार एनआईसी-सीईआरटी की स्थापना की है, जो कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए सरकार की उपयोगिता पर साइबर हमलों को रोकने और भविष्यवाणी करने के लिए शुरू किया गया है. यह नई दिल्ली में लॉन्च किया गया था.

ii.एनआईसी-सीईआरटी को व्यापक रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है जो  विश्वस्तरीय सुरक्षा घटकों को एकीकृत करता है और पहचान, रोकथाम और घटना प्रतिक्रिया के लिए खतरे की जानकारी अंतर्निहित करता है.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) 1976 में स्थापित किया गया था.
  • श्रीमती नीता वर्मा– एनआईसी की महानिदेशक, मुख्यालय– नई दिल्ली.

2.वित्त मंत्री ने 5वीं बजट पूर्व परामर्श बैठक आयोजित की

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्ली में प्रमुख अर्थशास्त्री के साथ अपनी 5वीं बजट पूर्व परामर्श बैठक आयोजित की. वित्त मंत्री के मुताबिक, वर्ष 2014-15 से लेकर वर्ष 2016-17 तक की अवधि के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर औसतन 7.5 प्रतिशत रही है, जो इससे पिछले दो वर्षों में दर्ज की गई विकास दर की तुलना में काफी अधिक है.

ii.जीडीपी (सकल घरेलू उत्‍पाद) के अनुपात के रूप में राजकोषीय घाटा वर्ष 2015-16 में 3.9 प्रतिशत एवं वर्ष 2016-17 में 3.5 प्र‍तिशत रहा, जबकि चालू वित्‍त वर्ष में इसके 3.2 प्रतिशत रहने की आशा है.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री आर. के. शानमुखम चेट्टी हैं, जिन्होंने अपना पहला बजट पेश किया था.
3. माउंट होप बना ब्रिटेन का नया सर्वोच्च पर्वत

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. नए उपग्रह के आकड़ों के प्रकाशित होने के बाद ब्रिटेन में एक नया उच्चतम पर्वत है, जिसका शिखर पहले की तुलना में लगभग 400 मीटर लंबा था. माउंट होप को, ब्रिटिश अटलांटिक क्षेत्र में, हाल ही में फिर से मापा गया और पिछले गणना की तुलना में 377 मीटर लंबा पाया गया.

ii.इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 3,239 मीटर ऊंची है, अर्थात इसने माउंट जैक्सन को पीछे छोड़ दिया है, जो वर्तमान में 3,184 मीटर ऊँचाई के साथ सबसे ऊँचे पर्वत का ख़िताब लिए हुए है. 
एक पंक्ति में समाचार-
माउंट होप- ब्रिटिश अटलांटिक क्षेत्र में- ब्रिटेन का नया उच्चतम पर्वत (3,239 मीटर)- माउंट जैक्सन की जगह (3,184 मीटर).

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • यूके प्रधानमंत्री- थीरेसा मे, राजधानी-लंदन, मुद्रा-पाउंड स्टर्लिंग.

4.सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड दर को 2890 रूपये प्रति ग्राम तय किया

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की नई श्रृंखला की कीमत के रूप में प्रति ग्राम के लिए 2,890 रुपए निर्धारित किए हैं. भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के अंकित मूल्य पर प्रति ग्राम 50 रूपये की छूट देने का फैसला उन निवेशकों के लिए किया है जो इसका आवेदन ऑनलाइन तथा इसका भुगतान डिजिटल मोड द्वारा करेगें.

ii.इससे पहले, सरकार ने 09 अक्टूबर 2017 से 27 दिसंबर 2017 तक की अवधि के लिए 2017-18 हेतु सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की श्रृंखला III जारी की थी. 
iii.इस योजना के तहत, बांड एक ग्राम सोने और उसके गुणक की इकाइयों में अंकित हैं. प्रति वित्तीय वर्ष में बांड में प्रति व्यक्ति 500 ग्राम की अधिकतम सीमा के साथ न्यूनतम निवेश एक ग्राम है.


5.  सऊदी अरब ने 35 साल बाद मूवी थियेटर्स से प्रतिबंध हटाए

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i.सऊदी अरब में सरकार द्वारा फिल्म थिएटर पर प्रतिबंध हटाने की घोषणा करने के बाद 35 वर्षों से अधिक वर्षों में अपना पहला सार्वजनिक सिनेमाघर होगा.

ii.संस्कृति और सूचना मंत्री आहाद बिन सालेह अलवद ने कहा कि सिनेमाघरों का उद्घाटन आर्थिक विकास और विविधीकरण के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • सऊदी अरब की राजधानी – रियाद, मुद्रा- सऊदी रियाल.

6.  भारतीय अर्थव्यवस्था की 2018 में 7.2% व 2019 में 7.4% तक बढ़ने की संभावना: यूएन रिपोर्ट

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2018 में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है. जबकि अगले वर्ष 2019 में इसके 7.4 प्रतिशत होने की उम्मीद है.उपभोग, सार्वजनिक निवेश, ढांचागत सुधार और आर्थिक सुधारों की वजह से भारत में ऐसा संभव हो सकेगा.

ii.आर्थिक और सामाजिक मामलों के संयुक्त राष्ट्र विभाग (यूएन डीईएसए) ने ‘वर्ल्ड इकनोमिक सिचुएशन एंड प्रोस्पेक्टस 2018′ की रिपोर्ट पेश की. भारत में, भारत में, इस साल के आरंभ में मंदी और विमुद्रीकरण के प्रभावों के बावजूद रिपोर्ट में सकारात्मक दृष्टिकोण का अनुमान लगाया गया है. संयुक्त राष्ट्र डेसा(UN DESA) रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में जीडीपी विकास दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
एक पंक्ति में समाचार-
‘वर्ल्ड इकनोमिक सिचुएशन एंड प्रोस्पेक्टस 2018’ नामक यूएन की रिपोर्ट ने बताया है कि – देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2018 में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है. जबकि अगले वर्ष 2019 में इसके 7.4 प्रतिशत होने की उम्मीद है.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव: एंटोनियो जीटरस, मुख्यालय- न्यूयॉर्क, अमरीका.

7. उपराष्ट्रपति ने  स्वामीनाथन को ‘यरीरिंगन पुरस्कार’ प्रदान किया 

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने चेन्नई में  प्रोफेसर एम.एस. स्वामीनाथन को ‘यरीरिंगन’ पुरस्कार प्रदान किया हैप्रो एम.एस. स्वामीनाथन एक परिवर्तनशील नेता थे, जिन्होंने कई वैज्ञानिकों को भारतीय कृषि की समस्या पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया है.

ii.तमिलनाडु के राज्यपाल, श्री बनवारिलाल पुरोहित इस अवसर पर उपस्थित थे.  उन्होंने पूरे विश्व को दिखाया है कि शोध खेतों तक कैसे पहुंच सकता है और किसानों के जीवन को बदल सकता है.
आरबीआई सहायक मुख्य परीक्षा 2017 के लिए महत्त्वपूर्ण तथ्य-
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री – एडप्पादी पालानीस्वामी.

8. नकुल चोपड़ा को बीएआरसी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुना गया

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. एएएआई के अध्यक्ष और पब्लिसिस कम्युनिकेशंस के वरिष्ठ सलाहकार नकुल चोपड़ा को बीएआरसी इंडिया के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. नाकुल Viacom18 ग्रुप के सीईओ सुधांशु वत्स का स्थान लेंगे.

ii.नकुल बीएआरसी इंडिया के तीसरे अध्यक्ष होंगे. वे सितंबर 2016 में बीएआरसी इंडिया बोर्ड में शामिल हुए थे.
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • बीएआरसी (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) इंडिया भारत के लिए एक सटीक, विश्वसनीय और समय पर टेलीविज़न दर्शक माप प्रणाली के डिजाइन, कमीशन, पर्यवेक्षण और खुद के लिए स्थापित एक उद्योग समूह है.
  • जेईईएल के पुनीत गोयंका, बीएआरसी इंडिया के पहले अध्यक्ष थे.
  • बीएआरसी इंडिया के सीईओ- पार्थो दासगुप्ता.

9. हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को हराकर स्वर्ण पदक जीता 

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल (एचडब्ल्यूएलएफ) में अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में स्वर्ण पदक जीता. सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने भारत (जिसने पहले कांस्य पदक जीता था)  को हराया था.

ii.ब्लैक गोवर्स  को आखिरी मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले. पहले,ऑस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी हैवर्ड ने 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया. इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार चैंपियन बना और हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल जीतने वाली आखिरी टीम के रूप में अंतरराष्ट्रीय हॉकी के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • ऑस्ट्रेलिया की राजधानी – कैनबरा, प्रधानमंत्री- मैल्कम टर्नबुल
  • अर्जेंटीना की राजधानी – ब्यूनस आयर्स, राष्ट्रपति-मौरिसियो मैक्री

10.भारत 2021 चैंपियंस ट्रॉफी, 2023 विश्व कप की मेजबानी करेगा

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i.भारत बीसीसीआई द्वारा मेजबान देश की पुष्टि करने के बाद 2023 विश्व कप, वैश्विक क्रिकेट आयोजन के 13वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है. भारत 2021 में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी करेगा.

ii.आईसीसी विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया जाएगा. यह पहली बार होगा कि यह आयोजन पूरी तरह से भारत में होगा: राष्ट्र ने पहले तीन मौकों पर, आंशिक रूप से विश्व कप की मेजबानी की है (1987, 1996 और 2011).
RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • भारत ने दो आईसीसी विश्व कप जीते- एक 1983 में, दूसरा 2011 में.

11. सौरभ चौधरी ने युवा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता 

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. भारत के सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक के साथ युवा ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया तथा जापान के वाको सिटी में चल रहे एशिया यूथ ओलंपिक खेलों की पात्रता प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्तौल में एक जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया.

ii.10वीं एशियन एयरगन चैम्पियनशिप में 2018 यूथ ओलंपिक खेलों के लिए वह कोटा स्थान प्राप्त करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं.  फाइनल में 15 वर्षीय खिलाडी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 243.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया तथा सौरभ ने 573 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई.

12.एशियाई चैंपियनशिप में जितू राय और हीना सिद्धू ने जीते पदक

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. दिग्गज पिस्टल निशानेबाजों जीतू राय और हीना सिद्धू ने जापान के वाको सिटी में चल रही 10वीं एशियाई चैंपियनिशप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीते.

ii.जीतू ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीतने के अलावा शाहजार रिज्वी और ओंकार सिंह के साथ मिलकर स्पर्धा का टीम स्वर्ण पदक भी जीता. हीना ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीतने के अलावा श्री निवेथा परमनाथन और हरवीन सराओ के साथ मिलकर टीम रजत पदक जीता.

RBI Assistant  मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • जापान की राजधानी – टोक्यो, प्रधानमंत्री- शिंजो अबे, मुद्रा- जापानी येन.

Practice More Current Affairs and Banking Quizzes

यहाँ भी देखें:
            Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1


Print Friendly and PDF

Current Affairs: Daily GK Update 12th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1