प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
1. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: 10 अक्टूबर
i. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस प्रति वर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य विश्वभर के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में जुटाए जाने के प्रयास करना है.
ii.विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2017 का विषय ‘मेंटल हेल्थ इन दी वर्कप्लेस’ है.
2.नोबेल शांति पुरस्कार 2017 के विजेता अभियान आईसीएएन के सन्दर्भ में तथ्य
i. नॉर्वे की नोबेल समिति ने इंटरनेशनल कैंपेन टू अबॉलिश न्यूक्लियर वेपन (आईसीएएन) संस्था को 2017 का शांति नोबेल पुरस्कार प्रदान किया है. यह पुरस्कार “दुनिया को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बाद भयावह परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए उसके प्रयासों की वजह से दिया गया है.”
ii.अभियान के सन्दर्भ में कुछ त्वरित तथ्य-इंटरनेशनल कैंपेन टू अबॉलिश न्यूक्लियर वेपन (आईसीएएन) सौ देशों में गैर-सरकारी संगठनों का गतबंधन है जो संयुक्त राष्ट्र परमाणु हथियार प्रतिबंध संधि के अनुपालन और कार्यान्वयन को बढ़ावा देते हैं.
iii. यह ऐतिहासिक वैश्विक समझौता न्यूयॉर्क में 7 जुलाई 2017 को अपनाया गया था. आईसीएएन ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ और आधिकारिक रूप से 2007 में ऑस्ट्रिया के विएना में लॉन्च किया गया. आईसीएएन का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है. बीट्राइस फीहन आईसीएएन के कार्यकारी निदेशक हैं.
3. उपराष्ट्रपति ने योग पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
i. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में योग पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘योगा फॉर वैलनेस‘ होगा.
ii. दो दिवसीय सम्मेलन में छह तकनीकी सत्र हैं और विशेषज्ञ, एकीकृत चिकित्सा में योग के दायरे पर विचार करेंगे, विचार विमर्श के प्रमुख विषय हैं- गैर-संक्रामक बीमारियां, एकीकृत दवा पद्धति में योग की संभावना, स्त्री रोग संबंधी विकार और दर्द प्रबंधन. सम्मेलन में 44 देशों के लगभग 500 प्रतिनिधि शामिल होंगे.
आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तथ्य –
- आयुष मंत्रालय 9 नवंबर 2014 को बनाया गया था.
- इससे पहले इसे भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी (आईएसएम एंड एच) विभाग के रूप में जाना जाता था जिसे मार्च 1995 में बनाया गया था.
- श्रीपद यासो नाइक आयुष मंत्रालय के मंत्री हैं.
4.उत्तराखंड सरकार ने दूरस्थ क्षेत्र में बिजली प्रदान करने हेतु ‘सौर ब्रीफकेस’ की शुरुआत की
i. उत्तराखंड राज्य सरकार तथा स्वान सांस्कृतिक केंद्र नामक धर्मार्थ वित्तपोषण एजेंसी और फाउंडेशन ने केदारनाथ धाम में ‘सौर ब्रीफ़केस‘ का शुभारंभ किया.
ii. पहाड़ी राज्य के दूरदराज इलाकों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
- कृष्ण कांत पॉल उत्तराखंड के वर्तमान राज्यपाल हैं.
5. आईआरईडीए के साथ रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस ने किया समझौता
i. रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड ने 300 करोड़ रुपये के ऋण के लिए मुंबई की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीएए) के साथ समझौता किया है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
ii.आरसीएफएल सरकार द्वारा समर्थित नवीकरणीय ऊर्जा में बुनियादी ढांचे और परियोजनाओं के विकास हेतु सहायता प्रदान करने के अलावा वायु और सौर ऊर्जा परियोजनाओं का वित्तपोषण करती है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- देवंग मोदी रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के कार्यकारी निदेशक और सीईओ हैं.
- केएस पोपली आईआरईडीए के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हैं.
6. केंद्रीय गृह मंत्री ने पहले बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास का उद्घाटन किया
i. केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में चार दिवसीय प्रथम ‘बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास- 2017’ (बिम्सटेक डीएमईएक्स-2017) का उद्घाटन किया. यह अभ्यास दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा आयोजित किया जाएगा.
ii.बिम्सटेक डीएमईक्स-2017 दिल्ली और एनसीआर में दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है. मुख्य अभ्यास के अंतर्गत टेबल टॉप अभ्यास (टीटीएक्स), फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास (एफटीएक्स) और प्रक्रिया की समीक्षा (एएआर) शामिल है, जो 10 से 13 अक्टूबर 2017 के बीच निर्धारित है. इससे पहले, प्रथम चरण में तैयारी के लिए बैठक और मुख्य अभ्यास के दौरान एफटीएक्स के लिए चयनित स्थान का दौरा, 8 और 9 अगस्त 2017 को दिल्ली-एनसीआर में आयोजित किया गया था.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- BIMSTEC का पूर्ण रूप ‘Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation’ है, जिसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं.
- फ़रवरी, 2017 में नेपाल के काठमांडू में हुए 17वीं बिम्सटेक वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में, यह निर्णय लिया गया कि भारत इस क्षेत्र के लिए पहले वार्षिक आपदा प्रबंधन अभ्यास का आयोजन करेगा.
7. जीसीएमएमएफ को आईएए द्वारा खाद्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ एफएमसीजी
i. गुजरात सहकारी दूध वितरण संघ (जीसीएमएमएफ) लिमिटेड, जो ब्रांड अमुल का प्रबंधन करती है, उसे मुंबई में 5वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन संघ (आईएए) नेतृत्व पुरस्कार में खाद्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ एफएमसीजी से सम्मानित किया गया है.
ii. अमूल भारत की सबसे बड़ी खाद्य ब्रांड है जिसका सालाना ब्रांड टर्नओवर 38,000 करोड़ रुपये है. यह गुजरात के 3.6 मिलियन दूध उत्पादकों का सहकारी दूध संघ है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- गुजरात सहकारी दूध वितरण संघ (जीसीएमएमएफ) का मुख्यालय गुजरात के आनंद में है.
- जेठाभाई पी पटेल गुजरात सहकारी दूध वितरण संघ (जीसीएमएमएफ) के अध्यक्ष हैं.
i. ब्रांड फाइनेंस के नेशन ब्रैंड्स 2017 के अनुसार राष्ट्रों के लीग में भारत आठवां सबसे मूल्यवान राष्ट्र ब्रांड है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका शीर्ष स्थान पर बरकरार है और चीन ने दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है.
ii.पिछले वर्ष की तुलना में भारत एक स्थान नीचे आ गया क्योंकि अर्थव्यवस्था धीमी गति से बढ़ी है. भारत कनाडा के स्थान पर आ गया है और इसके ब्रांड वैल्यू में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कनाडा की 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. चीन, 2017 में सबसे तेजी से बढ़ता राष्ट्र ब्रांड, के वैल्यूएशन में 44 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
शीर्ष 10 मूल्यवान ‘ब्रांड’ वाले देश-
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- चीन
- जर्मनी
- जापान
- यूनाइटेड किंगडम
- फ्रांस
- कनाडा
- भारत
- इटली
- दक्षिण कोरिया.
9. वर्ल्ड बैंक ने भारत का वृद्धि अनुमान घटाकर 7 प्रतिशत किया
i. 2017-18 की जून तिमाही में, भारतीय अर्थव्यवस्था में 5.7% की कमी आई. 2013-14 की मार्च तिमाही में अर्थव्यवस्था 5.3% की वृद्धि के बाद सबसे कम थी. इसके दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस (पतन 2017) में, विश्व बैंक ने 2017-18 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर 7.2% से घटाकर 7% कर दी है.
ii. एशियाई विकास बैंक और साथ ही आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) दोनों ने 2017-18 के वित्तीय वर्ष के लिए क्रमश: 7% और 6.7% की भारत के वृद्धि अनुमानों में कटौती की है.
ii. एशियाई विकास बैंक और साथ ही आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) दोनों ने 2017-18 के वित्तीय वर्ष के लिए क्रमश: 7% और 6.7% की भारत के वृद्धि अनुमानों में कटौती की है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- जिम योंग किम विश्व बैंक के अध्यक्ष हैं.
- विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका में है.
10. आईआईटी खड़गपुर ने सैमसंग के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किए
i. संस्थान के परिसर में एक डिजिटल अकादमी की स्थापना करने हेतु आईआईटी-खड़गपुर ने सैमसंग इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, इंस्टीट्यूट में सैमसंग इनोवेशन लैब की मेजबानी करेगा और टिज़ेन-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम, जो आमतौर पर कंपनी द्वारा इसके मोबाइल फोन और घरेलू उपकरणों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उसके माध्यम से थिंग्स ऑफ़ इंटरनेट (आईओटी) पर छात्रों को प्रशिक्षित करेगा.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- सैमसंग एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो दक्षिण कोरिया में स्थित है.
- डॉ. ओह-ह्यून क्वान सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष और सीईओ हैं.
11. फेसबुक इंडिया के एमडी उमंग बेदी ने दिया इस्तीफा
i. भारत के एमडी के रूप में फेसबुक से जुड़ने के एक वर्ष बाद उमंग बेदी ने सोशल नेटवर्किंग जिआंट में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. संदीप भूषण को अंतरिम प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
ii. फेसबुक ने उमंग बेदी को फेसबुक इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया था. उमंग बेदी को किर्थिगा रेड्डी के स्थान पर नियुक्त किया था. इससे पहले अडोब साउथ एशिया के एमडी रह चुके हैं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- मार्क इलियट ज़करबर्ग फेसबुक के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.
i. पेप्सिको इंडिया के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डी शिवकुमार ने करीब चार साल की सेवा के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. वे आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष (कॉर्पोरेट रणनीति और व्यवसाय विकास) के रूप में जॉइन करेंगे.
ii. अहमद अल शेख ने शिवकुमार का स्थान लिया है. शेख पेप्सिको के मिस्र और जॉर्डन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक हैं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- पेप्सिको ने 1989 में भारत में प्रवेश किया.
- पेप्सिको का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में है.
यहाँ भी देखें:
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam 2017
- More questions of banking awareness for bank exams