Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 20th January 2018: Daily...

Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठकों,
बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!
Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update

राष्ट्रीय


1. भारत ऑस्ट्रेलियाई समूह का 43वां  सदस्य बना 

Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. भारत ऑस्ट्रेलिया समूह के निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में शामिल हो गया है और यह उस समूह का 43 वां सदस्य बन गया है. यह एक अनौपचारिक मंच है जो यह सुनिश्चित करता है कि परमाणु सामग्री का आयात कर कोई देश परमाणु या जैविक हथियार नहीं बनाने लग जाए

ii.शामिल किए होने से गैर-प्रसार के क्षेत्र में भारत का कद बढ़ेगा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी. गैर-प्रसार संधि के लिए हस्ताक्षरकर्ता न होने के बावजूद भारत ने मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर), वासीनर व्यवस्था और ऑस्ट्रेलिया समूह में प्रवेश किया है.
आईबीपीएस क्लर्क  मेन्स 2017 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:
  • भारत के ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त हरिंदर कौर सिद्धू हैं.


2. सरकार ने 9 नए स्मार्ट शहरों की सूची की घोषणा की

Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नौ नए स्मार्ट शहरों की सूची की घोषणा की है, जो राउंड 4 में सामने आये हैं.

ii. इन नौ शहरों में, दादरा और नगर हवेली में सिल्वासा, तमिलनाडु में ईरोड, दमन और दीव में दीव,बिहार में बिहार शरीफ, उत्तर प्रदेश में बरेली, अरुणाचल प्रदेश के इटानगर, उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर और लक्षद्वीप में कवारत्ती है.

3. बिहार रेजीमेंट को औपचारिक रूप से सौंपा गया INS विक्रमादित्य

Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. भारतीय नौसेना के सबसे बड़े और एकमात्र विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य को औपचारिक रूप से भारतीय सेना की अत्यधिक सम्मानित और युद्ध कौशल से युक्त बिहार रेजीमेंट तथा भारतीय वायुसेना की छह नंबर स्क्वाड्रन को सौंप दिया गया है.

ii. जगुआर लड़ाकू विमानों से लैस इंडियन नेवल शिप (आइएनएस) विक्रमादित्य समुद्री सुरक्षा के लिए काम करता है. करवार नेवल बेस, कर्नाटक पर आइएनएस विक्रमादित्य पर एक शानदार समारोह आयोजित किया गया.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • एडमिरल सुनील लांबा नौसेना स्टाफ के वर्तमान प्रमुख हैं.
4. एनडीआरएफ ने बनाया 13वां स्थापना दिवस 
Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने नई दिल्ली में अपना 13वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि खुफिया ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन थे.

ii.इस बैठक में देश में आपदा के खतरों और भारत तथा दुनिया भर में आपदा प्रबंधन में हुए महत्वपूर्ण बदलावों पर प्रकाश डाला गया.

IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • संजय कुमार एनडीआरएफ के महानिदेशक हैं.
  • एनडीआरएफ 19 जनवरी 2006 को अस्तित्व में आया.

5. अरुण जेटली ने नेशनल सीएसआर डेटा पोर्टल और कॉरपोरेट डेटा पोर्टल को लॉन्च किया
Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. केन्द्रीय वित्त एवं निगमित मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में राष्ट्रीय सीएसआर डेटा पोर्टल और कॉरपोरेट डेटा पोर्टल को लॉन्च किया. यह पहल कॉर्पोरेट भारत के लिए उत्तरदायित्व और पारदर्शिता को चलाने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है.

ii.सामान्य जनता के लिए पोर्टल की आसान पहुंच अनुपालन के उच्च स्तर को सुनिश्चित करेगी और सीएसआर गतिविधियों को संस्थागत और समेकित करने में भी मदद करेगी. पोर्टल्स का लॉन्च कॉर्पोरेट प्रशासन में 100 प्रतिशत पारदर्शिता लाएगा, जिसमें लगभग 1.2 मिलियन कंपनियों के 4 करोड़ रुपए की फाइलिंग की जाएगी.

IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • आर.के. शनमुखम चेट्टी स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री थे.

6. चौथा भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पर्व लखनऊ में आयोजित होगा
Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पर्व का चौथा संस्करण लखनऊ में आयोजित होगा. इस समारोह को लखनऊ में आयोजित करने पर फैसला चौथे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पर्व (आईआईएसएफ) की पहली तैयारी संबंधी बैठक में लिया गया.

ii. इस बैठक अध्यक्षता केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्ष वर्द्धन द्वारा की गई. पहला आईआईएसएफ नई दिल्ली में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में आयोजित किया गया था. इस मेगा एस एंड टी एक्सपो में तीन लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. भारत ने एक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स भी बनाया था जब इस समारोह के दौरान 2000 से अधिक स्कूली छात्रों ने दो प्रयोगों को प्रदर्शित किया था.
Canera Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • इस श्रृंखला में तीसरा अक्टूबर 2017 में चेन्नई में आयोजित किया गया था.

बैंकिंग / व्यवसाय / अर्थव्यवस्था

7. मॉरीशस भारत में एफडीआई का सबसे बड़ा स्रोत- आरबीआई

Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. भारतीय रिजर्व बैंक की जनगणना के मुताबिक, मॉरीशस भारत में विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत है (विदेशी निवेश का 21.8 प्रतिशत हिस्सा), इसके बाद अमेरिका और ब्रिटेन का हिस्सा है.

ii.सिंगापुर और जापान विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के अगले दो स्रोत थे. रिजर्व बैंक द्वारा जारी 2016-17 की भारतीय प्रत्यक्ष निवेश कंपनियों की विदेशी देनदारी और संपत्ति नामक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. 
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • मॉरीशस की राजधानी- पोर्ट लुइस, मुद्रा-मॉरीशस रुपया.


8. PMJJBY योजना पेश करने हेतु एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किए LIC के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर 

Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एलआईसी के साथ प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) की पेशकश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.समझौता ज्ञापन के तहत, एलआईसी ग्राहक को मृत्यु से सम्बंधित मामलों में 330 रुपये के नाममात्र प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा देगी.

ii. कंपनी ने आवास वित्त खंड में फिर से प्रवेश किया है. कंपनी सरकार की किफायती आवास और सब्सिडी योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत ऋण की पेशकश भी करेगी. उत्पाद दोनों वेतनभोगी और स्व-नियोजित (पेशेवर और गैर-व्यावसायिक) ग्राहकों के लिए लक्षित होंगे.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ- संजय अग्रवाल, मुख्यालय- जयपुर, राजस्थान
  • प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को 2015 में शुरू किया गया था.

पुस्तक और लेखक
9. राष्ट्रपति कोविंद ने दिल्ली में स्व-विकास पर पुस्तक का अनावरण किया

Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हार्टफुलनेस टेक्निकस और प्रिंसीपल पर ‘The Heartfulness Way’ नामक एक पुस्तक का अनावरण किया. कमलेश डी पटेल इस पुस्तक के लेखक हैं. यह हार्टफुलनेस की चौथी वैश्विक गाइड है.

ii. जोशुआ पॉलॉक इस पुस्तक के दूसरे लेखक हैं. इसे वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने लॉन्च किया है.

निधन 

10. प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट चंडी लाहिड़ी का निधन

Current Affairs 20th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i.प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट चंडी लाहिड़ी का बीमारी की  संक्षिप्त अवधि के बाद निधन हो गया है, उनके साथ ही बंगाल के कार्टून के इतिहास का एक अध्याय अंत हो गया है. लाहिड़ी की आयु 86 वर्ष थी.

ii. सादगी और सहजता से चिह्नित, लाहिड़ी ने बंगाल की पीढ़ियों को अपने हास्य के ब्रांड के साथ छोड़ दिया है.
Print Friendly and PDF