Current Affairs 2020: The Hindu Review of March 2020
हम सभी जानते हैं कि RBI Assistant Mains, SBI Clerk Mains, SSC CGL, SSC CHSL और ऐसी ही अन्य कई परीक्षाओं में Current Affairs section एक बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन है. यह सबसे ज्यादा scoring सेक्शन माना जाता है. इसमें आपको भारी भारी कैलकुलेशन नहीं करनी पड़ती है, और न ही हल करने में कोई समय लगता है. यहाँ किसी भी question का उत्तर देने के लिए केवल आपकी Knowledge ही काम आती है.
और आपके Current Affairs को और भी Improved बनाने के लिए हम यहाँ मार्च महीने का हिन्दू रिव्यू लेकर आये हैं. इससे पहले हमने फरवरी हिन्दू रिव्यू PDF भी दिया था. हाल ही में आयोजित की गयी परीक्षाओं के विश्लेषण के आधार पर यह देखा है कि करंट अफेयर्स सेक्शन में पिछले 5 से 6 महीनों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, तो जब आप सभी को इस सेक्शन के लिए शुरुआत से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम आपको मार्च 2020 का हिन्दू रिव्यू प्रदान कर रहे हैं.
और आपके Current Affairs को और भी Improved बनाने के लिए हम यहाँ मार्च महीने का हिन्दू रिव्यू लेकर आये हैं. इससे पहले हमने फरवरी हिन्दू रिव्यू PDF भी दिया था. हाल ही में आयोजित की गयी परीक्षाओं के विश्लेषण के आधार पर यह देखा है कि करंट अफेयर्स सेक्शन में पिछले 5 से 6 महीनों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, तो जब आप सभी को इस सेक्शन के लिए शुरुआत से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम आपको मार्च 2020 का हिन्दू रिव्यू प्रदान कर रहे हैं.
मार्च 2020 के Hindu Review से आपको प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी. ये प्रश्न आम तौर पर राष्ट्रीय समाचार, अंतर्राष्ट्रीय समाचार, राज्य समाचार, खेल, पुरस्कार, शिखर सम्मेलन, योजनाएँ, पुस्तकें और लेखक, रैंक और रिपोर्ट, महत्वपूर्ण दिन, अर्थव्यवस्था, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि पर पूछे जाते हैं. March 2020 के हिन्दू रिव्यू से आपको अधिक संख्या में प्रश्नों का उत्तर देने में मदद मिलेगी.
- Coronavirus Hotspots in India : हॉटस्पॉट जिलों की पूरी लिस्ट
- Get the Study Materials for SBI Clerk Mains
नीचे कुछ Important News दी जा रही हैं , जिन्हें Hindu Review March 2020 में शामिल किया गया है :
- ALL INDIA Lockdown, देश में लागू हुआ 21 दिनों तक देशव्यापी लॉकडाउन
- दस बैंक मिलकर बने 4, हुआ मेगा मर्जर
- RBI का 7 वीं द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य जारी
- वित्त मंत्री सीतारमण ने लॉकडाउन के दौरान मेगा आर्थिक राहत पैकेज का किया ऐलान
- प्रधानमंत्री का COVID -19 महामारी से लड़ने के लिए देश को संबोधन
- व्हाट्सएप ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी मुहैया कराने के लिए लॉन्च किया “Coronavirus Information Hub”
- 61 वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार
- टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2019 की घोषणा
- डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने महिला T 20 विश्व कप खिताब जीता
- यस बैंक से खाताधारक निकाल सकेंगे केवल 50,000 रुपये
करेंट अफेयर्स हिंदू रिव्यू मार्च 2020 PDF डाउनलोड करें
इन्हें भी देखें :
- Current Affairs one-liners Hindi
- Current Affairs & Daily GK Updates 2020 Hindi
- Current Affairs Articles Hindi
12 April to 18 April 2020 | Weekly Current Affairs 2020 |
75 Important Current Affairs MCQ Adda247