Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 15th May 2019 |...

Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

Daily-GK-Update

राष्ट्रीय समाचार


1. आपदा न्यूनीकरण और रिकवरी के लिए वैश्विक सुविधा के कंसल्टेंट ग्रुप की सह-अध्यक्षता करेगा

Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. भारत को वित्तीय वर्ष 2020 के लिए आपदा न्यूनीकरण और रिकवरी के लिए वैश्विक सुविधा(GFDRR) के कंसल्टेंट ग्रुप (CG) के सह-अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया है. 
ii.यह निर्णय स्विटजरलैंड के जिनेवा में आयोजित GFDRR की CG बैठक के GPDRR 2019 के 6 वें सत्र के मार्जिन के दौरान लिया गया. ।
iii. सीजी मीटिंग की सह-अध्यक्षता अफ्रीका कैरेबियन और पैसिफिक (ACP) ग्रुप ऑफ स्टेट्स, यूरोपियन यूनियन (EU) और वर्ल्ड बैंक ने की. इसके अतिरिक्त, संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरण (UNDRR) और यूरोपीय संघ के सहयोग से GFDRR ने विश्व पुनर्निर्माण सम्मेलन (WRC) के चौथे संस्करण का भी आयोजन किया था. 
उपरोक्त समाचार सेSSC CGL 2019 परीक्षा 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • GFDRR एक वैश्विक साझेदारी है जो विकासशील देशों को प्राकृतिक खतरों और जलवायु परिवर्तन के प्रति उनकी भेद्यता को बेहतर ढंग से समझने और कम करने में मदद करती है
  • भारत 2015 में GFDRR के CG का सदस्य बना और अक्टूबर 2018 में आयोजित CG की अंतिम बैठक में सह-अध्यक्ष के लिए अपनी रुचि व्यक्त की.

2.भारतीय नौसेना की पहली पूर्ण-स्तरीय एसएसबी का कोलकाता में उद्घाटन किया गया
Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पास डायमंड हार्बर में भारतीय नौसेना के पहले पूर्ण सेवा चयन बोर्ड (SSB) का उद्घाटन किया. हुगली के तट पर 27 एकड़ में फैले, SSB (कोलकाता) में प्रतिवर्ष 5,000 अधिकारी-उम्मीदवारों को स्क्रीन करने की क्षमता है.
ii. SSB (कोलकाता) एक ऐसी जगह पर स्थित है, जिस पर पहले एक नौसेना तटीय बैटरी का कब्जा था. यह भारतीय नौसेना का पांचवा SSB है और यह स्थायी और लघु सेवा आयोग (SSC) के दोनों अधिकारियों के चयन के लिए पूरा करेगा. अन्य बोर्ड भोपाल, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम और कोयंबटूर में स्थित हैं.



3. गंगा बेसिन में रुद्राक्ष वृक्षारोपण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये
Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा, एचसीएल फाउंडेशन औरINTACH के बीच ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत सीएसआर पहल के एक भाग के रूप में उत्तराखंड में रुद्राक्ष के वृक्षारोपण की परियोजना’ एक त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, ।

ii. परियोजना का उद्देश्य स्थानीय समुदाय और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर उत्तराखंड में गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में 10,000 रुद्राक्ष के पेड़ लगाना है. यह उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए आय उत्पन्न करने में भी मदद करेगा.
अंतरराष्ट्रीय समाचार


4. संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी समूह आईएसआईएस खुरासान पर प्रतिबंध लगाए

Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. संयुक्त राष्ट्र ने अल-कायदा के साथ अपने संबंधों और अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कई हमलों में शामिल होने के लिए आतंकवादी समूह आईएसआईएस-खोरासन (ISISK) पर प्रतिबंध लगाया हैं. अब यह संपत्तियाँ जमा,यात्रा प्रतिबंध और हथियार निषेध के अधीन है.

ii. पाकिस्तानी नागरिक और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पूर्व कमांडर द्वारा 2015 में गठित समूह ने 150 से अधिक लोगों की हत्या की थी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति ने इराक में इस्लामिक स्टेट और लेवांत- खुरासान (ISIL-K) को मंजूरी दे दी.

उपरोक्त से स्थैतिक/ कर्रेंट के महत्वपूर्ण तथ्य:
  • ISIS-K को ‘ISIS’ साउथ एशिया ब्रांच, ISIL खुरासान, इस्लामिक स्टेट का खुरासान प्रांत और ‘साउथ एशियन चैप्टरऑफ़ ISIL ‘ के नाम से जाना जाता है.

बैंकिंग / व्यवसाय / अर्थव्यवस्था समाचार


5.HDFC ने गृह ऋण के लिए IMGC के साथ साझेदारी की

Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. हाउसिंग फाइनेंस प्रमुख एचडीएफसी लिमिटेड ने बंधक-गारंटीकृत होम लोन उत्पाद की पेशकश करने के लिए भारत बंधक गारंटी निगम (IMGC) के साथ साझेदारी की है.

ii. इस साझेदारी का उद्देश्य एचडीएफसी के लिए होम लोन मार्केट में आगे बढ़ना और वर्धित ग्राहक आधार तक पहुंच बनाना, उन्हें अपनी पसंद का घर बनाने में मदद करना है. यह उत्पाद HDFC को वर्धित पात्रता पर होम लोन ग्राहक को अधिक ऋण देने में मदद करेगा. 

उपरोक्त समाचार से LIC AAO  Mains परीक्षा 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • आदित्य पुरी एचडीएफसी बैंक के एमडी हैं.
  • मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र .
6. WPI मुद्रास्फीति अप्रैल में 3.07% तक कम हुई
Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. अप्रैल के लिए थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल 2018 में 3.62% से 3.07% तक कम हो गई है. इस वर्ष मार्च में दर्ज नवीनतम WPI प्रिंट भी 3.18% से कम था. वित्तीय वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का निर्माण अब तक 0.75% है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 0.86% से कम है.

ii. अप्रैल के लिए समग्र WPI प्रिंट निर्मित उत्पादों (WPI टोकरी में दो-तिहाई वेटेज के लिए) में तेज गिरावट से नीचे आ गया था, जो 30 महीने के निचले स्तर 1.7% (मार्च महीने के 2.16%) पर आ गया था.

7. एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने मुफ्त कवर की पेशकश की
Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. भारती एयरटेल और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने प्रीपेड रिचार्ज करवाने वाले ग्राहकों के लिए लाइफ कवर देने की पेशकश की है.

ii. एयरटेल के नये 249 रूपये-प्रीपेड बंडल (जिसमें 2 जीबी डेटा, नेटवर्क पर असीमित कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस) के साथ, एचडीएफसी लाइफ की ओर से 4 लाख रुपये का कवर भी दिया जाएगा.

8. पेटीएम ने पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए सिटी बैंक के साथ साझेदारी की- ‘पेटीएम फर्स्ट कार्ड’
Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम ने सिटी बैंक के साथ मिलकर पेटीएम फर्स्ट कार्ड नामक अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. पेटीएम फर्स्ट कार्ड अनलिमिटेड कैश बैक के साथ आता है और इसे भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर स्वीकार किया जाएगा.

ii. कार्ड सिटी बैंक द्वारा जारी किया गया है और इसमें कोई गुप्त फीस या शुल्क शामिल नहीं है. प्रति वर्ष 50,000 रुपये से अधिक के खर्च पर 500 रुपये के वार्षिक शुल्क की पूरी छुट दी जाएगी.

उपरोक्त समाचार से LIC AAO  Mains परीक्षा 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • पेटीएम संस्थापक: विजय शेखर शर्मा.
  • मूल संगठन: One97 कम्युनिकेशन.

नियुक्ति


9. BharatPe ने सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया

Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. मर्चेंट सर्विस और UPI पेमेंट ऐप BharatPe ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

10.आरबीआई ने आर गांधी को येस बैंक बोर्ड में नियुक्त किया

Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता येस बैंक के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में अपने पूर्व उप राज्यपाल, आर गांधी को नियुक्त किया है।

ii. नियुक्ति बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 36AB की उप-धारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों के अभ्यास में की गई है. आरबीआई के पास बैंकिंग कंपनी या उसके जमाकर्ताओं के हित की आवश्यकता होने पर बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने की शक्ति है.

उपरोक्त समाचार से SBI Mains 2019 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • यस बैंक मुख्यालय: मुंबई, संस्थापक: राणा कपूर.
11. मेजर जनरल ए के ढींगरा को प्रथम विशेष परिचालन डिवीजन कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया
Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

i. प्रमुख स्पेशल फोर्स ऑपरेटिव और श्रीलंका युद्ध के दिग्गज मेजर जनरल एके ढींगरा को तीनों सेवाओं से देश के पहले ट्राई सर्विस विशेष परिचालन प्रभाग कोम्प्रिसिंग कमांडो के पहले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.

ii. सशस्त्र बल विशेष परिचालन प्रभाग को सरकार द्वारा तीन सेवाओं के संयुक्त संचालन के लिए स्थापित किया गया है और इसमें सेना के पैराशूट रेजिमेंट एसएफ, नौसेना के मरीन कमांडो (MARCOS) और भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो शामिल होंगे.

महत्वपूर्ण दिवस


12. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस: 15 मई

Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i.1993 में, महासभा ने एक प्रस्ताव में निर्णय लिया था कि हर वर्ष 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाया जाएगा. परिवारों के 2019 के अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विषय “Families and Climate Action: Focus on SDG 13″ है.

ii. यह दिन परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और परिवारों को प्रभावित करने वाली सामाजिक, आर्थिक और जनसांख्यिकीय प्रक्रियाओं के ज्ञान को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है.





More Current Affairs Show

Practice Current Affairs & Banking Quiz

Banker Babu SBI PO/Clerk 2019 Batch With Financial Awareness + 6 Months Current Affairs (Live Classes)


Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Print Friendly and PDF
Current Affairs 15th May 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1