Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 09th January 2018: Daily...

Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS IBPS Clerk Mains और Syndicate bank PO 2018 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_3.1
राष्ट्रीय 

1.प्रधान मंत्री मोदी ने दिल्ली में पहले पीआईओ संसदीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर दिल्ली में  प्रथम पीआईओ (first Persons of Indian Origin) संसदीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. भारत के विकास में विदेशी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने हेतु यह दिवस प्रति वर्ष मनाया जाता है.

ii. यह 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गांधी की वापसी के स्मरण में मनाया जाता है. इस सम्मलेन में, संसद के 20 सदस्यों और तीन महापौरों के साथ सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल गुयाना था. 2003 में स्थापित, और भारत सरकार के विदेश मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रायोजित, प्रवासी भारतीय दिवस प्रति वर्ष 7-9 जनवरी तक आयोजित किया जाता है.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • इस वर्ष भारत और एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशिया नेशंस सबमिट (आसियान) के बीच 25 सालों की सहकारिता को मनाने के लिए सिंगापुर में आयोजित एक विशेष क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जा रहा है.

2. भारत का प्रथम मल्टी-पेटाफ्लॉप सुपरकंप्यूटर ‘ प्रत्युष’ राष्ट्र को समर्पित

Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i.पृथ्वी विज्ञान केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पुणे में ‘प्रत्युष’ नामक भारत का सबसे तेज और प्रथम मल्टी-पेटाफ्लोप्स सुपरकंप्यूटर देश को समर्पित किया. यह पुणे के भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान में स्थापित है.

ii.यह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत मौसम और जलवायु पूर्वानुमान और सेवाओं में सुधार हेतु एक राष्ट्रीय सुविधा होगी.

3. पहली बार दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया बस और मेट्रो की सवारी के लिए कॉमन कार्ड 
Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक बसों और मेट्रो पर सवारी हेतु एक सामान्य कार्ड लॉन्च किया है. दिल्ली सामान्य मोबिलिटी कार्ड वाला देश का पहला शहर है, जिसे वर्तमान में मेट्रो ट्रेनों  के अलावा विभिन्न मार्गों पर चलने वाली 200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों पर उपयोग किया जा सकता है.

ii. कार्ड, जो डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा, अप्रैल 2018 से सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में संचालित किया जाएगा.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • दिल्ली परिवहन मंत्री-कैलाश गहलोत
  • दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर- अनिल बैजल
  • .

4. भारतीय रेल ने पारदर्शी और कुशल ” नई ऑनलाइन विक्रेता पंजीकरण प्रणाली” की शुरुआत की 
Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. रेलवे मंत्रालय की अनुसंधान शाखा अनुसंधान अभिकल्प तथा मानक संगठन (आरडीएसओ) ने “नई ऑनलाइन विक्रेता पंजीकरण प्रणाली” शुरू की है. यह नई प्रणाली पंजीकरण प्रणाली में पूर्व प्रणाली से अधिक प्रमुख सुधार और बड़े बदलाव प्रदान करती है.

ii. सूचना के लिए सार्वजनिक पहुंच, निर्धारित समयसीमा के साथ शीघ्र प्रक्रिया, प्रक्रियाओं के सरलीकरण, आरडीएसओ वेबसाइट पर सभी संबंधित जानकारी की उपलब्धता, सभी स्तरों पर निरंतर निगरानी, चक्र समय सीमा में कमी, ऑनलाइन डेटा का नियमित अद्यतन, उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफ़ेस आदि नई प्रणाली की पहचान हैं.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगीA तथ्य –
  • अनुसंधान अभिकल्प तथा मानक संगठन का मुख्यालय लखनऊ में है.
  • रेल और कोयला मंत्री-श्री पीयूष गोयल.

अंतरराष्ट्रीय

5. चीन में आयोजित विश्व का सबसे बड़ा बर्फ महोत्सव
Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. दुनिया के सबसे बड़े बर्फ महोत्सव ‘इंटरनेशनल आइस एंड स्नो फेस्टिवल’ का आयोजन चीन के हार्बिन में किया गया था. यह सर्दियों में चीन के सबसे ठंडे शहरों में से एक है. यह उत्तर-पूर्व चीन के हार्बिन में 34वां वार्षिक बर्फ महोत्सव है.

ii. मॉस्को के रेड स्क्वायर और बैंकाक के एमरल्ड बौद्ध मंदिर की मूर्तियां इसकी विशेषताएँ हैं.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • चीन की राजधानी-बीजिंग, मुद्रा– रेनमिनबी, राष्ट्रपति-शी जिनपिंग.

नियुक्ति
6. ए. आर. रहमान बने सिक्किम के ब्रांड एम्बेसेडर 
Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. संगीतकार ए. आर. रहमान सिक्किम के ब्रांड एंबेसडर बने. यह घोषणा सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने की थी.

ii.श्री चामलिंग ने गंगटोक के पालज़र स्टेडियम में 11 दिवसीय सिक्किम रेड पांडा विंटर कार्निवल के उद्घाटन के दौरान प्रसिद्ध संगीतकार का सत्कार किया.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगीA तथ्य –
  • सिक्किम के राज्यपाल-श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल.

बैंकिंग / अर्थव्यवस्था/ व्यापार

7. चालू वि‍त्त वर्ष में दिसंबर 2017 तक प्रत्‍यक्ष करों के संग्रह में 18.2 प्रतिशत का इजाफा 
Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. दिसंबर 2017 तक हुए प्रत्‍यक्ष कर संग्रह के अनंतिम आंकड़ों से पता चला है कि इस दौरान 6.56 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध संग्रह हुआ है जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए शुद्ध संग्रह की तुलना में 18.2 प्रतिशत अधिक है.

ii.इस दौरान प्रत्‍यक्ष करों का शुद्ध संग्रह वित्त वर्ष 2017-18 के लिए प्रत्‍यक्ष करों के कुल बजट अनुमानों (9.8 लाख करोड़ रुपये) का 67 प्रतिशत है. अप्रैल-दिसंबर 2017 के दौरान प्रत्‍यक्ष करों का सकल संग्रह (रिफंड के लिए समायोजन से पहले) 12.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7.68 लाख करोड़ रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. अप्रैल-दिसंबर 2017 के दौरान 1.12 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं.
iii. दिसंबर 2017 तक अग्रिम कर के रूप में 3.18 लाख करोड़ रुपये की राशि प्राप्‍त हुई है जो पिछले वर्ष की समान अवधि में अदा किए गए अग्रिम कर की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक है। कॉरपोरेट आयकर (सीआईटी) से जुड़े अग्रिम कर में 10.9 प्रतिशत और व्‍य‍क्‍ति‍गत आयकर (पीआईटी) से जुड़े अग्रिम कर में 21.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
स्रोत- प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी)
  • अरुण जेटली भारत के वर्तमान वित्त मंत्री हैं.



8.  लोजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स चार्ट में गुजरात सबसे ऊपर: रिपोर्ट

Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिकगुजरात  लोजिस्टिक इंडेक्स चार्ट में सबसे ऊपर है. यह चार्ट विशेष रूप से निर्यात को बढ़ावा देने और सामान्य रूप से आर्थिक विकास के लिए आवश्यक सैन्य सेवाओं की दक्षता का एक संकेतक है.

ii. 22 राज्यों में, इंडेक्स में गुजरात के बाद पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र का स्थान है. यह रैंकिंग ढांचा, सेवाओं, विनियामक प्रक्रिया और कार्गो की सुरक्षा सहित आठ मापदंडों से सम्बंधित धारणा के विश्लेषण पर आधारित है.
iii. संघ शासित प्रदेशों में, दमन और दीव शीर्ष स्थान पर हैं, जिसकी बाद दिल्ली और चंडीगढ़ का स्थान है. पहाड़ी राज्यों के सन्दर्भ में, त्रिपुरा शीर्ष स्थान पर था, उसके बाद मिजोरम और मेघालय है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • गुजरात के मुख्यमंत्री– विजय रूपानी, राज्यपाल– ओमप्रकाश कोहली.



निधन-सूचना

9.  विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर सक्षम यादव का निधन 
Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. दिल्ली के समीप एक सड़क दुर्घटना के बाद विश्व चैंपियन पावरलिफ्टिंग सक्षम यादव की मृत्यु हो गई है. वे एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे.

ii. यादव ने रूस के मॉस्को में आयोजित 2017 पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था.

10. डब्ल्यूटीओ के पहले महानिदेशक पीटर सदरलैंड का निधन 

Current Affairs 09th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के पहले महानिदेशक पीटर सदरलैंड का आयरलैंड के डबलिन में निधन हो गया है.उनकी आयु  71 वर्ष थी.

ii. श्री सदरलैंड 1981 में आयरलैंड के महान्यायवादी बने थे तथा 1985 से 1989 तक प्रतियोगिता के यूरोपीय आयुक्त के रूप में सेवा की. उन्होंने 1995 में विश्व व्यापार संगठन को छोड़ दिया था.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • डबलिन आयरलैंड की राजधानी है.
  • विश्व व्यापार संगठन के वर्तमान डीजी-रॉबर्टो एज़ेवेडो.
Print Friendly and PDF