Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 08th February 2018: Daily...

Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठकों,
बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!
Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update


राष्ट्रीय


1. महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृति- 07 फरवरी 2018

Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित अनुमोदनों का सेट दिया है. महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृतियां निम्नानुसार दी गई हैं-
ii. कैबिनेट द्वारा दी गई मंजूरी-

1.मंत्रिमंडल ने सहयोग कार्यक्रम के लिए भारत ऑस्‍ट्रेलिया समझौता ज्ञापन हस्‍ताक्षर को स्‍वीकृति दी.
2. मंत्रिमंडल ने दोहरे कराधान को टालने तथा राजकोषीय अपवंचन निषेध के लिए भारत – चीन समझौता संशोधन प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर और पुष्टि को मंजूरी दी.
3. मंत्रिमंडल ने कौशल विकास, व्‍यवसायिक शिक्षा तथा प्रशिक्षण में सहयोग पर ब्रिटेन तथा उत्‍तरी आयरलैंड के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी.
4. मंत्रिमंडल ने कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण के लिए भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी
5. मंत्रिमंडल ने मनोनयन और पीएससी व्‍यवस्‍था के तहत छोड़ दी गई खोजों के संबंध में ओएनजीसी और ओआईएल की 60 गैर-मौद्रिकृत खोजों के लिए छोटे तेल क्षेत्र (डीएसएफ) नीतिबोली दौर 11 को मंजूरी दी
6.मंत्रिमंडल ने पारे पर मिनामाता समझौते की पुष्टि को मंजूरी दी
7. मंत्रिमंडल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा ‘रोजगार और शांति तथा लचीलेपन संबंधी मर्यादित कार्य के मद्देनजर अनुमोदन के नये लेख-पत्र को संसद में पेश करने को मंजूरी दी.
8.मंत्रिमंडल ने ‘’प्रधानमंत्री अनुसंधान अध्‍येता (पीएमआरएफ)’’ कार्यान्‍वयन को मंजूरी दी.
9. मंत्रिमंडल ने दीवाला और दीवालियापन संहिता (संशोधन) अध्‍यादेश, 2017 के स्‍थान पर दीवाला और दीवालियापन (संशोधन) विधेयक, 2017 को स्‍वीकृति दी.
10. मंत्रिमंडल ने वर्गीकरण के मानकों को बदलने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम विकास अधिनियम, 2006 में संशोधन तथा लोकसभा में लंबित एमएसएमईडी (संशोधन) विधेयक, 2015 को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
11. मंत्रिमंडल ने युवा मामलों में सहयोग के लिए भारत और ट्यूनिशिया के बीच हुए समझौता-ज्ञापन का संज्ञान लिया
12. मंत्रिमंडल ने महापत्‍तन प्राधिकरण विधेयक 2016 में परिवर्तनों को मंजूरी दी
13. मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन स्वायत्तशासी निकायो को युक्तिसंगत बनाने का मंजूरी दी.

2. पांचवें दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में 

Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. पांचवें दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है. यह वित्त मंत्रालय और अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के सार्वजनिक खरीद प्रभाग (पीपीडी) द्वारा आयोजित किया गया.

ii. इसका आयोजन दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद नेटवर्क (SARPPN) द्वारा विश्व बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) और इस्लॉमिक डेवलपमेंट बैंक (IDB) के सहयोग से किया जा रहा है.इस सम्मेलन का मुख्य विषय –‘‘सार्वजनिक खरीद और सेवा वितरण’’ है.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का पहला संस्करण 2010 में काठमांडू, दूसरा इस्लामाबाद में (2014), तीसरा ढाका में (2015) और चौथा श्रीलंका (2017) में आयोजित किया गया था.

3. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रोडोडेंडर उद्यान की नीव रखी
Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू ने तवांग में रोडोडेंडर उद्यान की नींव रखी.
ii.उन्होंने रोडोस के विभिन्न प्रकारों के वृक्षारोपण अभियान को भी अंजाम दिया. तवांग 50+ विभिन्न प्रकार के रोडोस का घर है.

Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- प्रेम खांडू, गवर्नर-ब्रिगेडियर (आरटीआरडी) बी डी मिश्रा.

4. एचएएल ने विकसित की हॉक-i की पहली उड़ान 

Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. द हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने स्वदेशी रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (आरटीओएस) के साथ मिलकर हॉक-i की पहली उड़ान विकसित की. हॉक-i भारत में विकसित किया गया पहला स्वदेशी आरटीओएस है और सेंटर फॉर मिलिट्री वायबरनेस एंड सर्टिफिकेशन (सीएएमआईएलएसी) द्वारा प्रमाणित किया गया है.

ii. आरटीओएस एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से वास्तविक समय अनुप्रयोग निष्पादन हेतु एक मानक कार्यावधि वातावरण प्रदान करता है.

Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • एचएएल अध्यक्ष- टी. सुवर्णा राजू, मुख्यालय- बेंगलुरु
5. सर्वप्रथम चैट आधारित नौकरी खोजने वाली एप्प ‘Empzilla’ को लॉन्च किया गया
Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. देश में अब तक की पहली चैट आधारित नौकरी खोजने वाली मोबाइल एप्प ‘Empzilla’ लॉन्च की जा रही है जो नियोक्ताओं की मौजूदा सीमाओं को दूर करेगी तथा नौकरी चाहने वालों की चयन प्रक्रिया को  शीघ्र और किफायती बनाएगी.

ii. मोबाइल एप्प के माध्यम से नियोक्ताओं और नौकरी चाहने वालों के बीच कुछ सेकंड में बातचीत होती है और बाद में संभावित नियोक्ताओं के साथ चैट कर सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय

6. दुबई बना 2017 में फिर से दुनिया का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने वर्ष 2017 में करीब 8.82 करोड़ यात्रियों के आवागमन के साथ अपनी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे का अपना पहला स्थान बरकरार रखा है.

ii. दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे पहले वर्ष 2014 में लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को पीछे छोड़कर सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बना था. दुबई में उड़ान भरने वाली कुछ 90 एयरलाइनें, पूर्व-पश्चिम यात्रा के लिए एक प्रवेश द्वार के साथ उसके बाद से अब तक का शीर्षक बना हुआ है.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  •  दुबई एक शहर है और एमिरेट संयुक्त अरब अमीरात में है.
  • यूएई की राजधानी – अबू धाबी, मुद्रा– यूएई दिरहम. 

7. बरमूडा बना समलैंगिक विवाह को समाप्त करने वाला विश्व का पहला राष्ट्र 

Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. बरमुडा  समलैंगिक विवाह को वैध बनाने और फिर उसे समाप्त करने वाला पहला देश बन गया है. 
ii. बरमूडा के गवर्नर जॉन रैंकिन ने पिछले साल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समलैंगिक विवाह के अधिकृत किए जाने के बावजूद समलैंगिक विवाह के अधिकार को रद्द करने वाले एक अधिनियम को मंजूरी दे दी है.

Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • बरमूडा की राजधानी-हैमिल्टन, मुद्रा- बरमूडियन डॉलर.
8. फोर्ब्स ने जारी की अपनी प्रथम क्रिप्टोकरेंसी अमीर सूची
Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. व्यवसायिक पत्रिका फोर्ब्स ने अपनी पहली क्रिप्टो अमीर सूची जारी की है, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी जगत में 20 धनी लोगों को शामिल किया गया है. रिप्पल के सह-संस्थापक क्रिस लार्सन को इस सूची में सबसे ऊपर सूचीबद्ध किया गया, जिसकी क्रिप्टो नेट वर्थ का 7.5-8 अरब डॉलर का अनुमान लगाया गया है.

ii. उसके बाद एथेररियम के सह-संस्थापक जोसेफ लुबिन ($ 1-5 बिलियन) और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज  के संस्थापक बिनांस चेंगेंग झाओ ($ 1.1-2 बिलियन) हैं.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • फोर्ब्स- अमेरिकन बिजनेस मैगज़ीन, स्थापित-1917 में.
  • मुख्यालय– न्यूयॉर्क शहर, यूएसए

बैंकिंग

9.आधार दर को एमसीएलआर के साथ जोड़ेगा आरबीआई
Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कर्जदारों के लिए अपनी नीतिगत दर का तेज क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए 1 अप्रैल 2018 से आधार दर को एमसीएलआर के साथ जोड़ेगा. आरबीआई ने आधार दर व्यवस्था की सीमाओं को देखते हुए 1 अप्रैल 2016 से एमसीएलआर को लागू किया था, सेंट्रल बैंक ने कहा कि बैंक ऋणों का बड़ा हिस्सा आधार दर से लगातार जोड़ा  जाएगा.

ii. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन के मुताबिक एमसीएलआर को आधार दर से जोड़कर बेंचमार्क दरों का निर्धारण करने की पद्धति का निर्णय लिया गया है क्योंकि यह नीति दर संकेतों के प्रति अधिक संवेदनशील है.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • डॉ उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24 वें गवर्नर हैं.
  • आरबीआई का मुख्यालय-मुंबई में है. 
10. आरबीआई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए स्थापित करेगा लोकपाल
Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में ग्राहक शिकायतों को संबोधित करने के लिए लोकपाल की स्थापना की घोषणा की. नियमों को फरवरी 2018 के अंत तक लागू किया जाएगा.

ii. आरबीआई जमा-लेने वाली एनबीएफसी से शुरू होगा और एनबीएफसी को 100 करोड़ रुपये के परिसंपत्ति के आकार के साथ कवर करने के दायरे को विस्तृत करेगा. लगभग 20 बैंकिंग लोकपाल  को कार्यालयों के साथ नियुक्त किया गया है जिनमें से अधिकतर राज्य की राजधानियों में हैं. 
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • डॉ उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर हैं.
  • आरबीआई का मुख्यालय-मुंबई में.
निधन
11. अभिनेता जॉन महोने का निधन 
Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. अभिनेता जॉन महोने का शिकागो, संयुक्त राज्य अमेरिका में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनकी आयु 77 वर्ष थी. उन्हें “फ्रैसिअर” शो में शीर्ष चरित्र के अभिनय के लिए अधिक जाना जाता है.

ii. उन्होंने लगभग 35 वर्षों तक फिल्मों में काम किया. उनकी महत्वपूर्ण कृतियां “द अमेरिकन प्रेसिडेंट,” “मूनस्ट्रक,” “इन द लाइन ऑफ़ फायर” और “सै एनीथिंग” हैं.
नियुक्ति
12. रियर एडमिरल मुकुल अस्थाना नौसेना स्टाफ के सहायक चीफ (वायु) के रूप में नियुक्त किया गया
Current Affairs 08th February 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. रियर एडमिरल मुकुल अस्थाना को नई दिल्ली में नौसेना स्टाफ के सहायक चीफ (वायु) के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्हें भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में 1986 में नियुक्त किया गया था.
ii. वह प्रतिष्ठित नौसेना मेडल के प्राप्तकर्ता हैं. उन्हें 2006 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा तेंज़िंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


Print Friendly and PDF