राष्ट्रीय
ii. कैबिनेट द्वारा दी गई मंजूरी-
1.मंत्रिमंडल ने सहयोग कार्यक्रम के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर को स्वीकृति दी.
2. मंत्रिमंडल ने दोहरे कराधान को टालने तथा राजकोषीय अपवंचन निषेध के लिए भारत – चीन समझौता संशोधन प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर और पुष्टि को मंजूरी दी.
3. मंत्रिमंडल ने कौशल विकास, व्यवसायिक शिक्षा तथा प्रशिक्षण में सहयोग पर ब्रिटेन तथा उत्तरी आयरलैंड के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी.
4. मंत्रिमंडल ने कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण के लिए भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी
5. मंत्रिमंडल ने मनोनयन और पीएससी व्यवस्था के तहत छोड़ दी गई खोजों के संबंध में ओएनजीसी और ओआईएल की 60 गैर-मौद्रिकृत खोजों के लिए छोटे तेल क्षेत्र (डीएसएफ) नीतिबोली दौर 11 को मंजूरी दी
6.मंत्रिमंडल ने पारे पर मिनामाता समझौते की पुष्टि को मंजूरी दी
7. मंत्रिमंडल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा ‘रोजगार और शांति तथा लचीलेपन संबंधी मर्यादित कार्य के मद्देनजर अनुमोदन के नये लेख-पत्र को संसद में पेश करने को मंजूरी दी.
8.मंत्रिमंडल ने ‘’प्रधानमंत्री अनुसंधान अध्येता (पीएमआरएफ)’’ कार्यान्वयन को मंजूरी दी.
9. मंत्रिमंडल ने दीवाला और दीवालियापन संहिता (संशोधन) अध्यादेश, 2017 के स्थान पर दीवाला और दीवालियापन (संशोधन) विधेयक, 2017 को स्वीकृति दी.
10. मंत्रिमंडल ने वर्गीकरण के मानकों को बदलने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम विकास अधिनियम, 2006 में संशोधन तथा लोकसभा में लंबित एमएसएमईडी (संशोधन) विधेयक, 2015 को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
11. मंत्रिमंडल ने युवा मामलों में सहयोग के लिए भारत और ट्यूनिशिया के बीच हुए समझौता-ज्ञापन का संज्ञान लिया
12. मंत्रिमंडल ने महापत्तन प्राधिकरण विधेयक 2016 में परिवर्तनों को मंजूरी दी
13. मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन स्वायत्तशासी निकायो को युक्तिसंगत बनाने का मंजूरी दी.
- दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का पहला संस्करण 2010 में काठमांडू, दूसरा इस्लामाबाद में (2014), तीसरा ढाका में (2015) और चौथा श्रीलंका (2017) में आयोजित किया गया था.
- अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- प्रेम खांडू, गवर्नर-ब्रिगेडियर (आरटीआरडी) बी डी मिश्रा.
4. एचएएल ने विकसित की हॉक-i की पहली उड़ान
- एचएएल अध्यक्ष- टी. सुवर्णा राजू, मुख्यालय- बेंगलुरु
- दुबई एक शहर है और एमिरेट संयुक्त अरब अमीरात में है.
- यूएई की राजधानी – अबू धाबी, मुद्रा– यूएई दिरहम.
7. बरमूडा बना समलैंगिक विवाह को समाप्त करने वाला विश्व का पहला राष्ट्र
ii. बरमूडा के गवर्नर जॉन रैंकिन ने पिछले साल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समलैंगिक विवाह के अधिकृत किए जाने के बावजूद समलैंगिक विवाह के अधिकार को रद्द करने वाले एक अधिनियम को मंजूरी दे दी है.
- बरमूडा की राजधानी-हैमिल्टन, मुद्रा- बरमूडियन डॉलर.
- फोर्ब्स- अमेरिकन बिजनेस मैगज़ीन, स्थापित-1917 में.
- मुख्यालय– न्यूयॉर्क शहर, यूएसए
- डॉ उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24 वें गवर्नर हैं.
- आरबीआई का मुख्यालय-मुंबई में है.
- डॉ उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर हैं.
- आरबीआई का मुख्यालय-मुंबई में.















18th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
15th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
07th July Daily Current Affairs 2023: सभ...


