बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!
1. देश का पहला खादी मॉल स्थापित करेगा झारखंड
- झारखंड मुख्यमंत्री- रघुबर दास, गवर्नर- द्रावपादी मुर्मू.
3.ओडिशा, RIMES ने प्रभावी आपदा प्रबंधन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये
- ओडिशा मुख्यमंत्री- नवीन पटनायक, राज्यपाल-गणेश लाल.
4. भितरकणिका राष्ट्रीय उद्यान लुप्तप्राय एस्टूराइन मगरमच्छ का सबसे बड़ा आवास बना
5. बीएसई, बीएमई में कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट्स विकसित करने के लिए करार
- बीएसई दलाल स्ट्रीट, मुंबई में स्थित भारतीय स्टॉक एक्सचेंज है.
- यह 1875 में स्थापित किया गया था, जो इसे एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज बनाता है.
- यह 1957 में सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स रेगुलेशन एक्ट के तहत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहला भारतीय स्टॉक एक्सचेंज था.
- मेक्सिको राजधानी- मेक्सिको सिटी, मुद्रा- मेक्सिकन पेसो.
SBI PO/Clerk परीक्षा 2018 के लिए मुख्य तथ्य-
- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भारत में दूसरी सबसे बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी है.
- इसका मुख्यालय तमिलनाडु चेन्नई में है.
- डेविड रिचर्डसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ हैं.
- दुबई, यूएई में आईसीसी मुख्यालय.
10. ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2018 जीता
- नीदरलैंड की राजधानी-एम्स्टर्डम, मुद्रा-यूरो, यूएसडी, प्रधानमंत्री-मार्क रूट.














18th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
15th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
07th July Daily Current Affairs 2023: सभ...


