प्रिय उम्मीदवारों,
CTET 2020 Online Application: यह परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा हर साल आयोजित की जाती है. CTET परीक्षा के माध्यम से देश भर में स्कूल के शिक्षकों की भर्ती की जाती है. CBSE ने एक प्रेस रिलीज़ में यह सूचना दी है कि परीक्षा , सिलेबस, योग्यता मानदंड, शुल्क और अन्य सभी डीटेल्स CTET वेबसाइट पर 24 जनवरी 2020 से उपलब्ध हों जायेंगी. ऑनलाइन आवेदन भी 24 जनवरी 2020 से शुरू होगा. CTET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का direct link भी जल्द ही सक्रीय हो जाएगा :
CTET 2020 Direct Link to Apply Online
CTET 2020 Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको यह जरूर चेक करना होगा कि आप आयु सीमा और योग्यता सहित सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं. CTET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसे प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल टीचर्स के रूप में नियुक्त किए जाने वाले उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी देखने के लिए आयोजित किया जाता है.
CTET 2020 नोटिफिकेशन : महत्वपूर्ण तारीखें
- CTET 2020 Notification Release Date: Notified Soon
- CTET 2020 Starting Date For Registration: February 2020
- Last Date to Apply Online: March 2020
- CTET 2020 July Admit Card Release date: June 2020
- CTET 2020 Exam Dates: July 2020 First Week
CTET योग्यता मानदंड 2020
CTET 2020 परीक्षा के लिए Primary and Elementry level teachers के लिए योग्यता मानदंड अलग-अलग हैं, नीचे दी गयी जानकारी को पढ़ें :
Primary Level Teachers (कक्षा I-V) के लिए न्यूनतम योग्यता मानदंड
- सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो, और एलीमेंटरी एजुकेशन में 2- वर्ष का डिप्लोमा / 4- वर्ष बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) /एजुकेशन में 2- वर्ष का डिप्लोमा (स्पेशल एजुकेशन)* उत्तीर्ण की हो या अंतिम वर्ष में हों
अथवा
- माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष कम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो. डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में या उत्तीर्ण होना चाहिए. अथवा
- स्नातक या इसके समकक्ष और दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए या दो साल के डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में होना चाहिए.
Elementary level Teacher (Classes VI-VIII) के लिए न्यूनतम योग्यता मानदंड
- न्यूनतम स्नातक या इसके समकक्ष और उत्तीर्ण या एलिमेंट्री एजुकेशन में 2- वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में. अथवा
- स्नातक या इसके समकक्ष कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो और 1-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed) में भी उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हों.
- NCTE (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) के अनुसार स्नातक या इसके समकक्ष कम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और 1-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed) में उत्तीर्ण होना चाहिए। अथवा
- NCTE (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) के अनुसार स्नातक या इसके समकक्ष कम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और 1-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed) में उत्तीर्ण होना चाहिए. अथवा
- सीनियर सेकेंडरी परीक्षा या इसके समकक्ष कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए या 4 वर्ष बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed) में स्नातक होना चाहिए या इसके अंतिम वर्ष में होना चाहिए. अथवा
- कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष और 1- ईयर बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया, विषयवार परीक्षा पैटर्न और CTET 2020 अधिसूचना के बारे में सभी विवरणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
CTET 2020 Notification: Click Here for details
You may also like to read:
- World Economic Forum 2020: Take A Glimpse Of Theme, History and Priority Areas Of WEF
- Best YouTube Channel for SBI Clerk 2020 Preparation- Free Online Lectures by Subject Experts