how to register for cowin vaccine for 18+
cowin registration | 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे और कहां करें
कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत : Co-Win
देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। बता दें कि देश में फिलहाल, 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। 1 मई से देश में प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। आपको बता दें कि cowin registration portal पर पहले दिन यानी 28 अप्रैल 2021 को Co-Win platform पर रिकॉर्ड 1.23 करोड़ रजिस्ट्रेशन (cowin vaccine registration)हुए हैं.
भारत में कोरोना के भयंकर प्रकोप के चलते सरकार ने अब वेक्सीन के दायरे को बढ़ा दिया है. यानी कि जैसा कि आप सभी को पता है कि भारत में अब 1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है. 1 मई से 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को कोरोना से बचने के लिए वेक्सीन लगेगा.
कोरोना से देश में बिगड़ी हालत को देखते हुए अब यह बताने की ज़रूरत नहीं कि इस वैक्सीन की क्या अहमियत है. और यह वैक्सीनेशन करवाना कितना जरूरी है. अगर आप भी इस तीसरे चरण के आयु वर्ग में शामिल हैं, तो आप भी जनाना चाहते होंगे कि वो आखिर अपनी कोरोना वैक्सीन कैसे बुक कर सकते हैं? आपको Covid-19 वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने कहाँ जाना होगा? इसका रजिस्ट्रेशन कैसे होगा? तो आपको बता दें कि आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं क्योंकि अब आप तरह घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
कैसे करें Cowin vaccine registration ?
क्या है प्रोसेस? What is the process to register for Cowin vaccine
आज से सरकार द्वारा 18+ उम्र वालों के लिए 01 मई 2021 से कोरोना वैक्सीनशन लगाने का रजिस्ट्रेशन (Cowin vaccine registration) शुरू कर दिया गया है। आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए CoWIN प्लेटफॉर्म (cowin registration portal) और Aarogya Setu App पर शुरू होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (cowin registration online) के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन चेक करना होगा.
Cowin पोर्टल पर इस तरह करें खुद को रजिस्टर (How to Register for Corona vaccine on Cowin Portal)
- कोविन पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर जाएं. या यहाँ क्लिक करें
- वहां अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को OTP के जरिए Verify करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन का पेज खुलेगा जहां आपको अपने details देनी होंगी.
- वहीं रजिस्ट्रेशन कंपलीट होने के बाद आप अकाउंट डिटेल में 3 और लोगों को अपने ही मोबाइल नंबर से add कर सकते हैं.
1 मई से नए चरण की शुरुआत
1 मई से देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं को कोविन ऐप, अरोग्य सेतु ऐप या फिर कोविन की वेबसाइट पर जाना होंगा। वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा। उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना एकाउंट बनाना होंगा। पात्र सभी भारतीय नागरिक कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगवाने के लिए सरकार के Co-WIN पोर्टल, cowin.gov.in, UMANG App या Aarogya Setu App पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी. राज्य सरकार के सेंटर और प्राइवेट सेंटर पर अपाइनमेंट इस आधार पर मिलेगा कि 1 मई से कितने सेंटर नए चरण के हिसाब से खुद को तैयार कर चुके हैं.
What is COWIN APP (COWIN APP के बारे में जानें )
CoWIN (Covid Vaccine Intelligence Work) टीकाकरण प्रक्रिया के लिए भारत की केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐप है। Co-WIN, एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे COVID-19 वैक्सीन डिलीवरी की real-time की निगरानी के लिए बनाया गया था। कोविड-19 टीकाकरण ( Covid-19 vaccination) के दूसरे चरण के लिए Co-WIN ऐप पर लाभार्थियों का पंजीकरण 1 मार्च, 2021 से शुरू कर दिया गया है। दूसरे चरण में, सरकार ने उन लोगों का टीकाकरण यानी vaccination दिया है , पहले में जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और दुसरे में वे व्यक्ति जो 45 से अधिक उम्र के हैं।
QTags : cowin, cowin gov in, cowin. gov. in, www cowin gov in, cowin app,cowin registration,cowin portal,cowin.gov.in registration,www cowin gov in registration, | conan o’brien |cowin website | app cowin gov in | cowin gov in login | cowin app registration | cowin app login | cowin portal registration | cowin application | cowin gov | www cowin |Cowin self registration | cowin vaccination certificate | cowin govt .in | cowin dashboard | cowin vaccination certificate download | cowin helpline number | cowin site | cowin official website | cowin helpline | cowin 19 | cowin online |cowin 19 app |cowin e9 |cowin ky02