Latest Hindi Banking jobs   »   Coronavirus Lockdown : दिल्ली में 8...

Coronavirus Lockdown : दिल्ली में 8 और हॉटस्पॉट्स हुए सील, अबतक 55 इलाकों को किया गया पूरी तरह बंद, ये है पूरी लिस्ट

Coronavirus Lockdown : दिल्ली में 8 और हॉटस्पॉट्स हुए सील, अबतक 55 इलाकों को किया गया पूरी तरह बंद, ये है पूरी लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 दिल्ली में अब तक 1578 मामले सामने आ चुके  हैं. इन 1578 मामलों में से  1080 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं.  राज्य की केजरीवाल सरकार ने कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन SHIELD की शुरुआत पहले ही कर दी थी. जिसके  तहत उन इलाकों को सील किया जा रहा है, जहाँ से नए मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे मामलों से दिल्ली की स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं. अभी तक दिल्ली में 32 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है वहीं 40 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं.  मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से भी अपील की है कि वे जहाँ है वहीँ बने रहें. दिल्ली सरकार  भोजन, दवा या जरूरत की हर चीज मुहैया कराएगी. अफवाहों पर ध्यान न दें और जहां हैं वहीं बने रहें.

ऑपरेशन SHIELD के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने 8 नए इलाकों को सील कर दिया है, जिसके बाद सील इलाकों की संख्या 55 हो गई है. सील इलाकों में  आवाजाही पूरी तरह से  बंद रहेगी. हालांकि स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर कोविड-19 की जांच करेंगे.

Practice With,

क्या है ऑपरेशन शील्ड (Opertion SHIELD) 

दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए  जो ऑपरेशन SHIELD शुरू किया है, उसमें SHIELD शब्द का विस्तृत अर्थ है, जिसके जरिए सरकार कोरोना प्रभावित इलाकों की स्थिति को संभालने का प्रयास कर रही है जो इस प्रकार है –

S – यह S का  अर्थ सील करने से है अर्थात जिन इलाकों में COVID 19 के मरीजों की संख्या ज्यादा है, उन सभी इलाकों को सील कर दिया जाए.

H –  यह H का  अर्थ होम क्वॉरंटीन करने से है. जिन इलाकों को सील किया जायेगा वहा के लोगों को होम क्वॉरंटीन में रखा जायेगा अर्थात उन्हीं के घर में क्वॉरंटीन कर दिया जायेगा, जिससे ये लोग बाहर न निकल सकें.

I – यह I का  अर्थ आईसोलेशन के साथ-साथ ट्रेसिंग करने से है. अर्थात कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हर एक व्यक्ति को ट्रेस किया जाएगा व उसे आईसोलेट कर दिया जाएगा.

E – यह E का  अर्थ आवश्यकत वस्तुओं की सप्लाई करने से है. अर्थात इस मुश्किल घड़ी में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई रुकनी नहीं चाहिए.

L – यह L का अर्थ सील किए गए इलाके को सेनिटाइज करने से है. जिससे संक्रमण को समाप्त किया जा सके.

D – यह D का अर्थ घर-घर जाकर यह बीमार व्यक्तियों का पता लगाने से है.

ये है 55 इलाकों की पूरी लिस्ट – 

1-देवली एक्सटेंशन में मकान संख्या-176 के आसपास सभी इलाके

2-मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती

3- मालवीय नगर में गांधी पार्क का इलाका

4-द्वारका, सेक्टर-11 में शाहजहांबाद सोसायटी, प्लॉट नंबर-1

5-मेहला मोहल्ला, मदनपुर खादर, दिल्ली

6-गली नंबर 5 और 5A, H-2 ब्लॉक, बंगाली कॉलोनी, महावीर एनक्लेव

7-L-1 संगम विहार में गली नंबर 5, 6 और 7 की पूरी प्रभावित गलियां

8-निजामुद्दीन वेस्ट (जी और डी ब्लॉक)

9-जाकिर नगर में गली नंबर 18 से 22, अबु बकर मस्जिद के इलाके

10-मकान नंबर 811 से 829 और 842 से 835-खड्डा कालोनी, जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट-2

11-मकान नंबर 1144 से 1134 और 618 से 623-खड्डा कालोनी, जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट-2

12-गली नंबर16, कच्ची कालोनी, मदनपुर खादर एक्सटेंशन, दिल्ली

13-दीनपुर गांव

14-एच ब्लॉक, उमरा मस्जिद के नजदीक, अबु फजल एनक्लेव

15-ई-ब्लॉक, अबु फजल एनक्लेव, दिल्ली

16- मकान संख्या 97 से 107 और मकान संख्या 120 से 127 कैलाश हिल्स, ईस्ट ऑफ कैलाश

17-ई ब्लॉक में 284 से 294, ईस्ट ऑफ कैलाश

18-मकान संख्या 53 से 55 और 25, शेरा मोहल्ला, गढ़ी, ईस्ट ऑफ कैलाश

19-बी ब्लॉक जहांगीरपुरी

20-गली नंबर 1 से 10, सी ब्लॉक जहांगीरपुरी

21-मकान संख्या 141 से 180, गली नंबर 14, कल्याणपुरी

22-मनसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एनक्लेव

23-खिचड़ीपुर की तीन गलियां, मकान संख्या 5/387

24-गली नंबर 9, पांडव नगर

25-वर्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन

26-A-1B/75A, कृष्णा अपार्टमेंट्स, पश्चिम विहार

27-गली नंबर 4 में मकान नंबर J-3/115 से जे-3/108 (अनार वाली मस्जिद की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन

28-गली नंबर-4, मकान नंबर J-3/101 से जे-3/107, किशन कुंज एक्सटेंशन

29-गली नंबर 5, A ब्लॉक (मकान संख्या ए-176 से ए-189) वेस्ट विनोद नगर

30-ई पॉकेट, जीटीबी एनक्लेव

31-जे और के, एल और एच पॉकेट्स दिलशाद गार्डेन, जीए, एच, जे ब्लॉक ओल्ड सीमापुरी

32-एफ-70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कालोनी

33-प्रताप खंड, झिलमिल कालोनी

34-शास्त्री मार्केट, जेजे क्लस्टर, साउथ मोती बाग

35-बंगाली मार्केट/बाबर रोड, टोडरमल रोड, बाबर लेन और स्कूल लेन

36-सदर बाजार, मध्य जिला

37-चांदनी महल, मध्य जिला

38-नबी करीम, मध्य जिला

39-बालाजी अपार्टमेंट्स, संत नगर, बुराड़ी, दिल्ली

40-जी-174 के आसपास, कैपिटल ग्रीन्स, डीएलएफ, मोतीनगर

41-बी-1/2, पश्चिम विहार के आसपास के इलाके

42-11/3, सेकेंड फ्लोर अशोक नगर के आसपास के इलाके

43-ए-30, मानसरोवर गार्डेन के आसपास

44-मयूरध्वज अपार्टमेंट्स, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज

45-बारा हिंदू राव इलाका

46-36/4 ईस्ट पटेल नगर के आसपास के इलाके

47-दुकान नंबर-J-4/49, खिड़की एक्सटेंशन, खिड़की गांव

48-एपिक सेंटर 715, जैन मोहल्ला, पंडित मोहल्ला, चिराग दिल्ली

49-मकान नंबर-62, गली नंबर 4, B ब्लॉक, शास्त्री पार्क

50-गली नंबर 1, 2 और 3, ब्लॉक D, संगम विहार, मकान नंबर 112B, गली नंबर-2

51-जी-54 से एफ-107 की सभी गलियां और मकान संख्या सीएन-854 से 137, छुरिया मोहल्ला, तुगलकाबाद गांव

52-1100 वाली गली (मकान नंबर 1181-1200), 1200 वाली गली (मकान नंबर 1238-1268), 1300 वाली गली (मकान नंबर 1306-1331), एच-3 ब्लॉक, जहांगीरपुरी

53-A-280, जेजे कॉलोनी, मादीपुर के ए-280 के इलाके

54-नवाब गंज इलाका

55-C-2 ब्लॉक, जनकपुरी, कोठी नंबर-119

यह भी देखें –

Coronavirus Lockdown : दिल्ली में 8 और हॉटस्पॉट्स हुए सील, अबतक 55 इलाकों को किया गया पूरी तरह बंद, ये है पूरी लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_3.1