Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Quiz for IBPS/RRB

Computer Quiz for IBPS/RRB

Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. निम्नलिखित में से क्या वह सही विकल्प है जो कि उपयोगकर्ताओं को एक साथ
कार्यपुस्तिकाओं की प्रतियां लाने के लिए अनुमति देता है
जिस पर अन्य उपयोगकर्ता
एमएस एक्सेल में स्वतंत्र रूप से काम करते है ?

(a) कॉपिंग
(b) मर्जिंग
(c) पेस्टिंग
(d) कॉम्पिलिंग
(e) इनमे से कोई नहीं
  
Q2. EBCDIC का पूर्ण रूप ?
(a) Extended Binary Coded Decimal Interchange Code
(b) Enlarged Binary Code Digital Interchange Code
(c) Extended Bilingual Coded Decimal Interchange Code
(d) Encoded Bilingual Coded Division Interchange Code
(e) उपरोक्त में से कोई भी सही
नहीं है.
  
Q3. _____पोर्ट विशेष प्रकार के म्यूजिक यंत्रों को साउंड
कार्ड से जोड़ता है.
(a) MIDI
(b) CPU
(c) USB
(d) BUS
(e) OCR
  
Q4. कौन सा प्रोग्राम उपयोगकर्ता
के कंप्यूटर में इनस्टॉल होता है जो उसे
 संवाद या नेटवर्क
पर अनुरोध भेजने में सहायता प्रदान करता है 
?
(a) पेंट
(b) फाइल मेनेजर  
(c) ब्राउज़र
(d) वर्ड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. असंसाधित वस्तुओं
का संग्रह ________ कहलाता है.
(a) इन्फॉर्मेशन
(b) डाटा
(c) मेमोरी’
(d) रिपोर्ट
(e) इनमे से कोई नहीं
  
Q6. किस प्रकार का सिस्टम खुद के द्वारा समझ और नई परिस्थितियों को
समायोजित कर सकता हैं
(a) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(b) एक्सपर्ट सिस्टम्स
(c) ज्योग्राफिकल सिस्टम
(d) न्यूरल नेटवर्क  
(e) फाइल बेस्ड सिस्टम
  
Q7. WORM का पूर्ण रूप?
(a) Write Once Read Many
(b) Wanted Once Read Memory
(c) Wanted Original Read Memory
(d) Write Original Read Memory
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से
ट्रांजिस्टर का आविष्कारक है 
?
(a) वाल्टर हाउसर ब्रत्तैन
(b) जॉन विलियम
(c) जॉन बार्डीन
(d) चार्ल्स बैबेज
(e) (a) और (c) दोनों
Q9. एमएस वर्ड में
फ़ॉन्ट संवाद बॉक्स खोलने के लिए शॉर्ट कट कुंजी क्या है ?
(a) Ctrl + F          
(b) Alt + Ctrl + F
(c) Ctrl + D                                          
(d) Ctrl + Shift + D
(e) Alt + F4
Q10. क्विक एक्सेस टूलबार पर
______ बटन आपको
हाल के आदेशों या
गतिविधियों
को रद्द करने की अनुमति देता है.
(a) Search
(b) Cut 
(c) Undo
(d) Redo
(e) Shift
Q11.  कर्सर क्या है 
(a) यह एक संकेत है
b) यह कंप्यूटर
मॉनीटर पर स्थिति का पता दर्शाता है
(c). कर्सर रेंनेर के
लिए लैटिन है
(d) (a) और (b) दोनों
(e) उपरोक्त सभी
Q12. एक ई-मेल एड्रेस
में क्या शामिल है 
?
(a) उपयोगकर्ताओं के नाम
के पीछे डोमेन नाम
(b) डोमेन नाम के पीछे उपयोगकर्ताओं के नाम
(c) पोस्टल एड्रेस के
पीछे उपयोगकर्ता का नाम
(d) स्ट्रीट एड्रेस
के पीछे उपयोगकर्ता के नाम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन से ऑपरेशन के एक लैन से जुड़े कंप्यूटरों के एक
सेट से संबंधित है ?
(a) वे तेजी से प्रोसेस
कर सकते हैं
(b) लाइन पर जाने के
लिए मुख्य उद्देश्य है
(c) वे जानकारी साझा
करने और / या परिधीय उपकरण साझा कर सकते हैं
(d) भेजने / प्राप्त
ईमेल का एकमात्र उद्देश्य
(e) वे केवल ROM
प्रबंधन कर सकते हैं
Q14. पर्सनल कंप्यूटर सर्किट
बोर्ड पर चिपों की संख्या का इस्तेमाल करता है.ऐसे बोर्डों का आम नाम क्या है ?
(a) डॉटर बोर्ड
(b) मदरबोर्ड
(c) पिता बोर्ड
(d) चाइल्डबोर्ड
(e) न्यूबोर्ड
Q15. एक बाइनरी संख्या में कितनी
प्रकार के अंक होते हैं ?
(a) One
(b) Two
(c) Three
(d) Five
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Solutions
S1. Ans (b)
S2. Ans (a)
S3. Ans (a)
S4. Ans (c)
S5. Ans. (b)
S6. Ans. (d)
S7. Ans. (a)
S8. Ans (e)
S9. Ans (c)
S10. Ans. (c)
S11. Ans. (e)
S12. Ans. (b)
S13. Ans. (c)
S14. Ans (b)
S15. Ans (b)

 Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_6.1



Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_8.1