Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO के लिए कंप्यूटर की...

NICL AO के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों

NICL AO के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. NICL AO 2017 परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.

Q1. एक स्थानीय टेलीफोन नेटवर्क के तारों पर डिजिटल डाटा संचारित करके इंटरनेट का उपयोग किसके द्वारा प्रदान किया जाता है:
(a) लीज्ड लाइन
(b) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
(c) डिजिटल सिग्नल लाइन
(d) MODEM
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. इंटरनेट मूल रूप से किस एजेंसी का एक प्रोजेक्ट था?
(a) ARPA
(b) NSF
(c) NSA
(d) RIP
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. एक लॉगिन नाम और पासवर्ड के सत्यापन को किस रूप में जाना जाता है:
(a) कॉन्फ़िगरेशन
(b) एक्सेसब्लिटी
(c) ऑथेंटिकेशन
(d) लॉगिंग ऑफ
(e) स्वित्चिंग इन
Q4. मार्जिन और एक पैराग्राफ के बीच की बची हुई जगह क्या है?
(a) स्पेसिंग
(b) गुत्टर
(c) इंडेंटेशन
(d) एलाइनमेंट
(e) क्लिप
Q5. हम एक पृष्ठ संख्या को कहाँ से सम्मिलित कर सकते हैं:
(a) हैडर
(b) फूटर
(c) गुत्टर मार्जिन
(d) दोनों (a) और (b)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा माउस ग्रेनाइट काउंटरटॉप से लेकर कालीन पर किसी भी सतह पर कार्य कर सकता हैं?
(a) मैकेनिकल माउस
(b) ऑप्टिकल माउस
(c) लेज़र माउस
(d) ब्लू ट्रैक माउस
(e) उपरोक्त सभी
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण मुख्य रूप से CAD में वस्तुओं को बनाने में उपयोग किया जाता है?
(a) कीबोर्ड
(b) प्रिंटर
(c) जोयस्टिक
(d) स्कैनर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. CCFL का उपयोग प्रदर्शन के लिए LCD मॉनिटर में किया जाता है. इसका पूर्ण रूप क्या है:
(a) Cool Cathode Fluorescent Lamps
(b) Cold Cathode Fluorescent Lights
(c) Cold Cathode Fluorescent Lamps
(d) Cool Cathode Fluorescent Lights 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. ‘Ctrl + Page Down’ कुंजी संयोजन किसके लिए उपयोग किया जाता है:
(a) कर्सर को एक
पैराग्राफ नीचे ले जाने के लिए
(c) कर्सर को एक
पृष्ठ नीचे ले जाने के लिए
(b) कर्सर को एक
पंक्ति नीचे ले जाने के लिए
(d) कर्सर को एक
स्क्रीन नीचे ले जाने के लिए

(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. ‘Ctrl + Down Arrow’ कुंजी संयोजन किसके लिए उपयोग किया जाता है:
(a) कर्सर को एक पैराग्राफ नीचे ले जाने के लिए
(b) कर्सर को एक पंक्ति नीचे ले जाने के लिए
(c) कर्सर को एक पृष्ठ नीचे ले जाने के लिए
(d) कर्सर को एक स्क्रीन नीचे ले जाने के लिए
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. MS वर्ड डॉक्यूमेंट पर काम करते समय, वर्तनी और व्याकरण की त्रुटियों का पता कैसे लगाया जा सकता है
(a) Shift + F7 दबा कर
(b) Ctrl + F7 दबा कर
(c) Alt + F7 दबा कर
(d) F7 दबा कर
(e) Ctrl + F1 दबा कर
Q12. ______ स्लाइड शो के दौरान स्लाइड्स दिखाई देने के तरीके को परिभाषित करने के लिए विशेष इफ़ेक्ट हैं
(a) Transitions
(b) Animation
(c) Themes
(d) Slide Master
(e) Moves
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा कुंजी संयोजन हमें एमएस वर्ड में एक पैराग्राफ को केंद्र संरेखण लागू करने के लिए उपयोग करना चाहिए?
(a) Ctrl + S
(b) Ctrl + C
(c) Ctrl + C + A
(d) Ctrl + E
(e) Ctrl + A
Q14. निम्नलिखित में से क्या एक इंजन नहीं है?
(a) बिंग
(b) गूगल
(c) याहू
(d) विंडोज
(e) दोनों (a) और (d)
Q15. निम्नलिखित में से क्या ईमेल एड्रेस का सही प्रारूप है?
(a) नाम@वेबसाइट@info
(b) नाम @ वेबसाइट.info
(c) www. वेबसाइट का नाम.com
(d) नाम. वेबसाइट.com
(e) दोनों (a) और (b)

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NICL AO के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1