Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for IBPS Clerk and...

Computer Questions for IBPS Clerk and RRB Clerk Mains 2016

Computer Questions for IBPS Clerk and RRB Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. ब्लूटूथ निम्नलिखित में से किस नेटवर्क का एक
उदाहरण है?
(a) निजी क्षेत्र नेटवर्क
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(b) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(e) वायरलेस फिडेलिटी

Q2. निम्नलिखित में से कौन दुनिया का सबसे तेज सुपर
कंप्यूटर है?
(a) Sunway TaihuLight
(b) IBM HS20
(c) Cray xc40
(d) SAGA
(e) PARAM
Q3. निम्नलिखित में से क्या ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
लैंग्वेज
उदाहरण नहीं है
?
(a) JAVA
(c) C++
(b) Python
(d) FORTRAN
(e) Ruby
Q4.  निम्नलिखित में से किसने सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक
मेल भेजा था?
(a) रेय टॉमलिंसन
(b) चार्ल्स बैबेज
(e) जे.प्रेस्पेर एकर्ट
(d) जॉन डब्ल्यू जॉन व मौच्ली
(e) एना लोवेलास
Q5. माइक्रोसॉफ्ट एड्ज जैसा प्रोग्राम जो वेब में नैविगेबले विंडोज के रूप में सेवा प्रदान
करता है उसे क्या कहते है?
(a) हाइपरटेक्स्ट
(b) वेब ब्राउज़र्स
(c) इंटरनेट
(d) नेटवर्क
(e) विंडोज नेविगेटर
Q6. निम्नलिखित में से क्या कार्य करने के लिए एक स्वयं-निहित क्रमिक ऑपरेशन का सेट है?
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) अल्गोरिथम
(c) नेटवर्क टोपोलॉजी
(d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(e) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
Q7. रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन क्या है?
(a) यह विंडोज सर्वर 2008 और इससे पहले टर्मिनल सेवा के रूप में जाना
जाता था
, यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के घटकों में
से एक है
.
(b) एक तकनीक जो आपको दूरदराज के क्षेत्रों
में अपने कंप्यूटर को ले जाने के लिए अनुमति देता है
.
(c) एक तकनीक है जो आपको क्लाइंट कंप्यूटर
पर बैठने की अनुमति देता है
और
एक अलग स्थान में मेजबान दूरस्थ कंप्यूटर से कनेक्ट करता है.
(d) (a) और (c) दोनों  
(e) उपरोक्त सभी
Q8. जब आप किसी माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस प्रोजेक्ट को सेव करते है, आप कौन सा फाइल
फॉर्मेट उपयोग करते है?
(a) .adp                                               
(b) .Xml              
(c) .gif                                 
(d) .doc               
(e) .pptx
Q9. कंट्रोल यूनिट का क्या कार्य है?
(a) एक नेटवर्क पर अन्य नोड के लिए संसाधन
उपलब्ध कराना
(b) तार्किक और गणित कार्यों के जटिल कार्य
का प्रदर्शन
(c) मेमोरी उपयोग
(d) समय और नियंत्रण संकेत प्रदान करके
अन्य इकाइयों के संचालन के निर्देशन देना
.
(e) अंत उपयोगकर्ता के लिए प्रदर्शित आउटपुट
Q10. कौन सी मेमोरी नॉन-वोलेटाइल है,और केवल
एक बार ही भरी जा सकती है ?
(a) RAM
(b) EPROM
(c) EEPROM
(d) PROM
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित में से क्या एमएस कार्यालय का एक मान्य संस्करण नहीं
है
?
(a) ऑफिस 2010
(b) ऑफिस
Vista
(c) ऑफिस
2007
(d) ऑफिस
365
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य घटक क्या
था?
(a) ट्रांजिस्टर
(b) वैक्यूम ट्यूब और वाल्व
(c) इंटीग्रेटेड सर्किट्स
(d) VLSI
(e) ULSI
Q13. निम्नलिखित में से क्या सबसे बड़ा आकार है?
(a) किलोबाइट
(b) पेटाबाइट
(c) टेराबाइट
(d) गीगाबाइट
(e) मेगाबाइट
Q14. वाल्की-टॉकी के बीच संचार में निम्नलिखित में से
किस प्रकार का ट्रांसमिशन प्रयोग होता है?
(a) सिम्पलेक्स
(b) फुलडुप्लेक्स
(c) हाफ डुप्लेक्स
(d) ऑनलाइन
(e) इनमेंसे कोई नहीं
Q15. विंडोज 8.1
की विंडोज 8
का स्थान लेने की प्रक्रिया को _____ कहते है.
(a) अपग्रडिंग
(b) अपडेटिंग
(c) इंस्टॉलिंग
(d) डाउनग्रडिंग
(e) रिप्लेसमेंट
Q16. __________ दूरसंचार डिवाइस का एक उदाहरण है.
(a) मोडम
(b) प्रिंटर
(c) कीबोर्ड
(d) स्कैनर
(e) माउस
Q17. निम्नलिखित कौन सा वह रिबूट है जिसमे मशीन की एक प्रारंभिक बूट के कारण के रूप में सिस्टम में पॉवर भौतिक रूप से बंद और फिर से चालु
होती है?
(a) टॉगल
(b) कोल्ड बूटिंग
(c) वार्म बूटिंग
(d) लॉगऑफ़
(e) इनमेंसे कोई नहीं
Q18. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प पृष्ठ आकार और मार्जिन को बदलने के लिए
इस्तेमाल किया जा सकता है
?
(a) पेज लेआउट
(b) व्यू
(c) होम
(d) डाटा
(e) रिव्यु
Q19. कंप्यूटर नेटवर्क में एक फ़ायरवॉल क्या
है
?
(a) नेटवर्क की भौतिक सीमा
(b) कंप्यूटर नेटवर्क का एक ऑपरेटिंग
सिस्टम
(c) अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए बनाई गयी
एक प्रणाली
(d) एक वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर (e) इनमेंसे कोई नहीं
Q20. निम्नलिखित में से क्या विशिष्ट एक रिकॉर्ड की पहचान करने के
लिए
एक या एक से अधिक विशेषताओं को सामूहिक रूप से जोड़ा
गया एक सेट है?
(a) वैकल्पिक कुंजी
(b) उप कुंजी
(c) सुपर कुंजी
(d) बाह्‌य कुंजी
(e) इनमेंसे कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(a)
2. Ans.(a)
3. Ans.(d)
4. Ans.(a)
5. Ans.(b)
6. Ans.(b)
7. Ans.(d)
8. Ans.(a)
9. Ans.(d)
10. Ans.(d)
11. Ans.(b)
12. Ans.(b)
13. Ans.(b)
14. Ans.(c)
15. Ans.(b)
16. Ans.(a)
17. Ans.(b)
18. Ans.(a)
19. Ans.(c)
20. Ans.(c)
Computer Questions for IBPS Clerk and RRB Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Computer Questions for IBPS Clerk and RRB Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Computer Questions for IBPS Clerk and RRB Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Computer Questions for IBPS Clerk and RRB Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1