Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO प्रीलिम्स 2020 के लिए...

SBI PO प्रीलिम्स 2020 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय बचें इन सामान्य गलतियों से

SBI PO प्रीलिम्स 2020 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय बचें इन सामान्य गलतियों से | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Common mistakes to avoid while filling the SBI PO Prelims 2020 online application form

SBI
PO Prelims Exam 2020: 
भारतीय स्टेट बैंक( State bank of India) में SBI PO recruitment 2020 के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास केवल 2 दिन ही बाकी हैं. SBI PO Online Application Window के माध्यम से आवेदन करने की Lat date  4 दिसंबर 2020 है. जो उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक  में probationary officers के रूप में भर्ती होने के लिए SBI PO Prelims Exam 2020 देना चाहते हैं उन्हें जल्द  से  जल्द आवेदन कर  देना चाहिए. SBI  ने  SBI PO notification 2020-21 के तहत 2000+ रिक्तियां जारी की हैं. इस लेख में, हम कुछ ऐसी सामान्य गलतियों (common mistakes) के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्हें उम्मीदवारों को SBI PO प्रारंभिक 2020 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान से बचना चाहिए. आइए सबसे पहले SBI PO परीक्षा 2020 के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियों को देखें: 

SBI PO Exam 2020: Important Dates

Sr. No.

SBI PO notification 2020-21
Activity

SBI PO Recruitment Dates

1

SBI PO Apply Online Last Date

4th December 2020

2

SBI PO Prelims Exam Date

31st December 2020, 2nd, 4th &
5th January 2021

3

Result of Online exam –
Preliminary

3rd week of January 2021

4

SBI PO Mains Exam Date

29th January 2021

5

Result of Online Examination –
Main

3rd/ 4th week of February 2021

SBI PO 2020 Online Application Link

SBI PO 2020 notification जारी हो चुका है , यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका  है, जो बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. SBI PO application window 2020 ओपन है. हम यहाँ SBI PO apply online  link उपलब्ध करा रहे हैं, जिसकी मदद से आप डायरेक्ट आवेदन कर  सकते हैं. आवेदन करने की  अंतिम तिथि  4 दिसंबर 2020 है.  

SBI PO Online Application: Direct Link


adda247



Also
Check,


Common mistakes to avoid while filling the Online
application form of SBI PO Prelims 2020 Exam | 
SBI PO Prelims 2020 Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय इन गलतियों से बचें – 

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2020 है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपने अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पत्र भर दिया है, नहीं यह आपके लिए बहुत समस्या पैदा करेगा. कई बार उम्मीदवार टालते रहते हैं और ऐसे में आवेदन की अंतिम तिथि(last date of application) निकल जाती है. 

अगली महत्वपूर्ण बात यह होगी कि आप इस भर्ती के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन  करने के बाद Registration Number और Password को कहीं पर लिख लें और उसे सहेज कर रखें. कई बार उम्मीदवार लापरवाही करते हैं और भूल जाते हैं. जिसकी वजह से बात में उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है. 


1. सुनिश्चित करें कि आप जो मूल विवरण SBI PO Prelims 2020 online application form में भर रहे हैं, वह सभी सही हैं. DOB, आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम वही होना चाहिए जो 10th और 12th क्लास के  दस्तावेजों(  documents of 10th and 12th) पर लिखा हुआ है.

2. आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी वैध आईडी प्रूफ पर लिखी होनी चाहिए, जो परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान crossed check की जाएगी.

3. आपकी मार्कशीट में आपके उत्तीर्ण होने का वर्ष समान होना चाहिए, इसमें कोई विसंगति नहीं होनी चाहिए.

4. अपने प्रतिशत से संबंधित सभी निर्देशों का पालन करें और यदि आपका कुल प्रतिशत 59.99% है, तो इसे 60% न लिखें क्योंकि यह स्पष्ट रूप से SBI PO अधिसूचना में उल्लिखित है कि इसे 59% माना जाएगा.

5.अपनी श्रेणी का चयन सही तरीके से करें क्योंकि आपका चयन इस पर निर्भर है और अंतिम रूप से जमा(final submission) होने के बाद आपको कोई भी बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

6. हाल के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें. बहुत पुरानी फोटो आपको मुश्किल में डाल सकती है. 

Document

Specification
Required for Uploading

Photograph

o    Dimension- 200 x 230 pixels

o    Size- 20kb to 50kb

Signature

o    Dimension- 140 x 60 pixels

o    Size- 10kb to 20 kb