Pending class 10 and 12 board exams cancelled: CBSE tells Supreme Court
CBSE ने आज घोषणा की है कि अब कक्षा 10वीं की बाकी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. केन्द्र और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई (CBSE) ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि पहली से 15 जुलाई तक निर्धारित 10वीं और 12वीं क्लास की बाकी बची परीक्षाओं को कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र रद्द करने का फैसला किया गया है. बताया गया है कि दसवीं की परीक्षाएं पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैंं जबकि बारहवीं की परीक्षाएं जब हालात सामान्य होने के बाद आयोजित की जाएंगी.
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के कार्य निष्पादन का पिछली परीक्षा के आधार पर आकलन करने के लिए भी एक योजना बनायी गई है।
Career Planning – कैसे करें करियर प्लानिंग
अब ऐसे में जब CBSE और ICSE ने board exams को cancel कर दिया है, तो सबकी नज़रें NEET-JEE पर टिकी हैं, क्योंकि स्टूडेंट्स HRD मिनिस्टर से इस पर क्लैरिटी चाहते हैं. COVID-19 महामारी के कारण रद्द हुईं इन परीक्षाओं से competitive exams जी JEE (Main) 2020 और NEET 2020 पर सबका ध्यान है, जो undergraduate इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज में एमिशन के लिए आयोजित किए जाते हैं।
इंजीनियरिंग कोर्सेज़ के लिए Joint Entrance Examination (Main) इस साल 18-23 जुलाई को आयोजित होने वाली है, उन्हें पहले अप्रैल के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
अब 12वीं के छात्रों के लिए Option दिया जाएगा कि या तो वो इंटरनल असेसमेंट के आधार पर marks लें या फिर कोरोना से आलात सामान्य होने पर आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठें.
दरअसल, इससे पहले हुई मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ बैठक में बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि दसवीं कक्षा के असेसमेंट से रिजल्ट तैयार करना आसान है, लेकिन 12वीं कक्षा के मामले में इस तरह रिज़ल्ट तैयार करने में दिक्कत आएगी क्योंकि 12वीं कक्षा के आधार पर IIT, मेडिकल समेत उच्च शिक्षा में दाखिला होता है।
Also Read,
- भारत के सभी राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची : जानें मुख्यमंत्री की योग्यता, कार्यकाल और वेतन
- China cyber attack on India : Cyber Attack क्या होता है ? कैसे करें साइबर सिक्योरिटी
- IBPS Calendar 2020-21 : Check IBPS Exam Dates, Schedules, Download PDF in Hindi