CISF Tradesmen Admit Card 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 2025 में कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती के लिए PET और PST एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट (cisfrectt.cisf.gov.in) पर जारी कर दिए हैं।
CISF Tradesmen भर्ती में कुक, धोबी, टेलर, स्वीपर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, बार्बर समेत विभिन्न पद शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया मार्च 2025 में पूरी हुई थी, और अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) प्रथम चरण के रूप में आयोजित की जा रही हैं।
CISF कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती चयन प्रक्रिया में PET/PST के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, OMR आधारित लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जाम शामिल हैं। PET/PST पास करने वाले परीक्षार्थी ही आगे की स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे। CISF कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के तहत चयनित अभ्यर्थी की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह रहेगी.
CISF Tradesmen Admit Card 2025 Download Link
CISF कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी तैयारी टिप्स जानें
CISF कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा 2025 में सफलता के लिए परीक्षा की तैयारी बेहद रणनीतिक ढंग से करनी चाहिए. यहाँ कुछ जरूरी तैयारी टिप्स दिए गए हैं जो इस भर्ती में चयन के अवसर को बढ़ाएंगे:
पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न समझें
- सबसे पहले CISF ट्रेड्समैन परीक्षा का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न ध्यानपूर्वक पढ़ें.
- परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धि व तर्क, गणित, सामान्य हिंदी/अंग्रेजी जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं.
फिजिकल और ट्रेड टेस्ट की तैयारी
- PET और PST के लिए नियमित शारीरिक व्यायाम करें—दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद आदि में विशेष ध्यान दें.
- ट्रेड टेस्ट के लिए अपने चुने हुए ट्रेड (जैसे कुक, धोबी, टेलर, इलेक्ट्रीशियन आदि) की बेसिक स्किल्स को रोजाना अभ्यास करें.
पिछला वर्ष के प्रश्न पत्र हल करें
- पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को हल कर पैटर्न और बार-बार पूछे जाने वाले सवालों को समझें.
- इससे समय प्रबंधन और एक्यूरेसी में बढ़ोतरी होती है.
समय का प्रबंधन व नोट्स बनाएं
- सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स के शॉर्ट नोट्स बनाएं और उन्हें रिवाइज करते रहें.
- डेली स्टडी रूटीन बनाएं और फिजिकल व लिखित परीक्षा दोनों के लिए तैयारी को बैलेंस करें.
आत्मविश्वास और मोटिवेशन
- पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल तैयारी भी करते रहें और अपने आप को प्रतियोगिता के लिए मोटिवेट रखें.
- परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखें और मॉक टेस्ट दें.
इन टिप्स को अपनाकर अभ्यर्थी CISF कांस्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा में सफलता की संभावना काफी बढ़ा सकते हैं.

 
																	
 IBPS SO Mains Admit Card 2025 Out: आईबीप...
          IBPS SO Mains Admit Card 2025 Out: आईबीप...
         राजस्थान VDO एडमिट कार्ड 2025 जारी: ग्रा...
          राजस्थान VDO एडमिट कार्ड 2025 जारी: ग्रा...
         MP Police Constable Admit Card 2025 नहीं...
          MP Police Constable Admit Card 2025 नहीं...
        








