Latest Hindi Banking jobs   »   CCRAS Recruitment 2025 Out

CCRAS Recruitment 2025 Out, CCRAS में ग्रुप A, B और C 394 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करना होगा आवेदन

CCRAS भर्ती 2025: CCRAS में 394 पदों पर भर्ती, ग्रुप A, B और C के लिए मौका

आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH), भारत सरकार के अधीन आने वाली संस्था Central Council for Research in Ayurvedic Sciences (CCRAS) ने CCRAS भर्ती 2025 अधिसूचना जारी की है। CCRAS भर्ती 2025 के तहत कुल 394 पदों पर ग्रुप A, B और C कैटेगरी में नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलेगी. यहाँ CCRAS भर्ती 2025 नोटिफिकेशन, पद, योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन डायरेक्ट लिंक सहित अन्य जानकारी देख सकते है.

CCRAS भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी — आयुर्वेद, विज्ञान और प्रशासनिक क्षेत्रों में 394 पदों पर भर्ती

केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने विज्ञापन के माध्यम से CCRAS भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती भारत भर में आयुष मंत्रालय के अंतर्गत काम करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। इस भर्ती के तहत कुल 394 पद ग्रुप A, B और C श्रेणियों में भरे जाएंगे, जिनमें आयुर्वेद, विज्ञान, हेल्थकेयर और प्रशासनिक क्षेत्रों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

CCRAS Recruitment 2025 Out, CCRAS में ग्रुप A, B और C 394 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करना होगा आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CCRAS भर्ती 2025: पदों का विवरण (Vacancy Details)

कुल पद: 394

ग्रुप A पोस्ट्स

पद का नाम पद संख्या
Research Officer (Pathology) 1
Research Officer (Ayurveda) 20

ग्रुप B पोस्ट्स

पद का नाम पद संख्या
Assistant Research Officer (Pharmacology) 4
Staff Nurse 14
Assistant 13
Translator (Hindi Assistant) 2
Medical Laboratory Technologist 15

ग्रुप C पोस्ट्स

पद का नाम पद संख्या
Research Assistant (Chemistry) 5
Research Assistant (Botany) 5
Research Assistant (Pharmacology) 1
Research Assistant (Org-Chemistry) 1
Research Assistant (Garden) 1
Research Assistant (Pharmacy) 1
Stenographer Grade I 10
Statistical Assistant 2
UDC (Upper Division Clerk) 39
Stenographer Grade II 14
LDC (Lower Division Clerk) 37
Pharmacist Grade-I 12
Offset Machine Operator 1
Library Clerk 1
Junior Medical Laboratory Technologist 1
Laboratory Attendant 9
Security In-Charge 1
Driver Ordinary Grade 5
MTS (Multi Tasking Staff) 179

CCRAS भर्ती 2025: पात्रता मापदंड (Eligibility)

  • शैक्षणिक योग्यता: पदानुसार भिन्न-भिन्न योग्यता आवश्यक है। कुछ पदों के लिए आयुर्वेद, विज्ञान, फार्मेसी, नर्सिंग या प्रशासनिक डिग्री/डिप्लोमा अनिवार्य है।

  • आयु सीमा: प्रत्येक पद के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

CCRAS भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://www.ccras.nic.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर “Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

  4. सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।

  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।

  6. आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।

आवेदन की तिथि: 01 अगस्त से 31 अगस्त 2025

CCRAS भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

ग्रुप A के लिए:

  • Computer-Based Test (CBT) – 70 अंक

  • पर्सनल इंटरव्यू – 30 अंक

  • अंतिम मेरिट लिस्ट दोनों चरणों के आधार पर तैयार की जाएगी।

🔸 ग्रुप B और C के लिए:

  • सिर्फ CBT (100 अंक) के आधार पर चयन होगा।

  • कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

  • चयन पूरी तरह से CBT स्कोर के अनुसार मेरिट पर आधारित होगा।

CCRAS भर्ती 2025 वेतनमान (Salary)

वेतनमान पदानुसार निर्धारित है। ग्रुप A के अधिकारी पदों पर वेतन 7th CPC के अनुसार आकर्षक है, वहीं ग्रुप B और C पदों के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत स्केल मिलेगा।

Test Prime

FAQs

CCRAS भर्ती 2025 में कितने पदों पर वैकेंसी निकली है?

CCRAS भर्ती 2025 में कुल 394 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

CCRAS भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

CCRAS भर्ती 2025 के लिए आवेदन 1 अगस्त 2025 से शुरू होकर 31 अगस्त 2025 तक चलेगा।

CCRAS भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

CCRAS भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में ग्रुप A के लिए CBT और इंटरव्यू, जबकि ग्रुप B और C के लिए केवल CBT चरण शामिल है.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: