Canara Bank SO Result 2025 Out: कैनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) परीक्षा का कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 (Canara Bank SO Result 2025) आज जारी कर दिया है. कैनरा बैंक SO के लिए 23 फरवरी 2025 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाकर या इस पोस्ट में नीचे दिए लिंक से अपने कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 (Canara Bank SO Result 2025) देख सकते हैं.
कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025: डाउनलोड लिंक
कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 (Canara Bank SO Result 2025) PDF फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है, जिसे कैनरा बैंक SO परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब चेक कर सकते है और जान सकते है कि उन्हें इंटरव्यू के लिए शोर्ट किया गया है या नही.
रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है:
कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें
कैसे चेक करें Canara Bank SO Result 2025?
-
canarabank.com पर जाएं
-
“Careers” सेक्शन में जाएं
-
“Recruitment” टैब में जाकर SO Recruitment 2025 Result लिंक पर क्लिक करें
-
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
-
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा — PDF सेव कर लें या प्रिंट निकालें
इंटरव्यू और अगली प्रक्रिया
रिजल्ट जारी होने के बाद अब चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू की संभावित तिथि मई 2025 के दूसरे सप्ताह में तय की जा सकती है। सटीक तारीख जल्द ही वेबसाइट पर घोषित की जाएगी. इंटरव्यू एडमिट कार्ड और समय-सारणी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें.
Related Posts | |
Canara Bank SO Syllabus | Canara Bank SO Salary |