Latest Hindi Banking jobs   »   Canara Bank SO Result 2025
Top Performing

Canara Bank SO Result 2025 Out: कैनरा बैंक SO रिजल्ट हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक देखें सिलेक्शन स्टेटस

Canara Bank SO Result 2025 Out: कैनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) परीक्षा का कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 (Canara Bank SO Result 2025) आज जारी कर दिया है. कैनरा बैंक SO के लिए 23 फरवरी 2025 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाकर या इस पोस्ट में नीचे दिए लिंक से अपने कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 (Canara Bank SO Result 2025) देख सकते हैं.

कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025: डाउनलोड लिंक

कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 (Canara Bank SO Result 2025) PDF फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है, जिसे कैनरा बैंक SO परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब चेक कर सकते है और जान सकते है कि उन्हें इंटरव्यू के लिए शोर्ट किया गया है या नही.

रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है:

कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें

कैसे चेक करें Canara Bank SO Result 2025?

  1. canarabank.com पर जाएं

  2. “Careers” सेक्शन में जाएं

  3. “Recruitment” टैब में जाकर SO Recruitment 2025 Result लिंक पर क्लिक करें

  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि डालें

  5. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा — PDF सेव कर लें या प्रिंट निकालें

Test Prime

इंटरव्यू और अगली प्रक्रिया

रिजल्ट जारी होने के बाद अब चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू की संभावित तिथि मई 2025 के दूसरे सप्ताह में तय की जा सकती है। सटीक तारीख जल्द ही वेबसाइट पर घोषित की जाएगी. इंटरव्यू एडमिट कार्ड और समय-सारणी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें.

 

Related Posts
Canara Bank SO Syllabus Canara Bank SO Salary

 

Canara Bank SO Result 2025 Out: कैनरा बैंक SO रिजल्ट हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक देखें सिलेक्शन स्टेटस | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 कब जारी होगा?

कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है

कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 कहां से चेक करें?

कैनरा बैंक SO रिजल्ट 2025 वेबसाइट canarabank.com या इस पोस्ट में दिए लिंक से देख सकते है.

कैनरा बैंक SO भर्ती में कितने पद हैं?

कैनरा बैंक SO कुल 60 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है।

कैनरा बैंक SO इंटरव्यू कब होगा?

कैनरा बैंक SO मई 2025 के दूसरे सप्ताह में संभावित है.