Latest Hindi Banking jobs   »   Canara Bank PO Exam Analysis, Review...

Canara Bank PO Exam Analysis, Review 2018: 4th March- Shift 1

canara-bank-po-exam-analysis-2018

Canara Bank PO Exam Analysis 2018:

केनरा बैंक ने आज अपनी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की और पहली शिफ्ट अब समाप्त हो चुकी है. यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट कैनरा बैंक द्वारा पीजीडीबीएफ पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए किया गया था, जिन्हें बैंक की विभिन्न शाखाओं में पीओ के रूप में नियुक्त किया जाएगा. कैनरा बैंक पीओ 2018 की पहली शिफ्ट समाप्त होने के बाद,  वह सभी उम्मीदवार जो अगली शिफ्ट में परीक्षा देंगे, वह परीक्षा के स्तर, प्रश्नों के प्रकार के बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे जो उन सभी छात्रों की अगली शिफ्ट में सहायता कर सकते है.

यह लेख आपको कैनरा बैंक पीओ 2018 परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड, रीज़निंग ऐबिलिटी और सामान्य जागरूकता में पूछे जाने वाले प्रश्न का विश्लेषण करने का अवसर देगा. पहली शिफ्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण विश्लेषण और समीक्षा के बाद, हम कहेंगे कि इस साल के केनरा बैंक पीओ शिफ्ट -1 की परीक्षा का स्तर आसान से  मध्यम था.

Canara Bank PO Analysis: Overall 

यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गयी थी जिसमे चार भाग थे, अर्थात् अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोगिता, तार्किक अभिक्षमता, सामान्य जागरूकता और प्रत्येक अनुभाग में 50 अंक के 50 प्रश्न थे. इस वस्तुनिष्ट परीक्षा की समय सीमा  2 घंटे थी



Subjects Good Attempts
Reasoning 32-34
Quantitative Aptitude 27-30
English Language 25-28
General Awareness 29-32
Overall 113-124


तार्किक अभिक्षमता ( आसान-से-मध्यम)

इस भाग में पजल और बैठने की व्यवस्था के  4 सेट थे:-

  • Linear (Parallel Lines) – 1 Variable
  • Floor Based (Birth Year)- 2 Variable
  • Circular Seating Arrangement (Facing inside, Blood relation based) – 2 Variable
  • Box Arrangement Puzzle – 1 Variable

Topic No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 20 Moderate
Syllogism 5 Moderate
Inequality 5 Easy
Machine Input Output 5 Moderate
Data Sufficiency 5 Moderate
Argument 2 Moderate
Inference 2 Moderate
Statement and Conclusion 2 Moderate
Miscellaneous 4 Moderate
Total 50 Easy-Moderate

संख्यात्मक अभिक्षमता ( आसान से मध्यम)

इस भाग में data interpretation के 3 सेट थे:

  • Tabular 
  • Bar Graph
  • Caselet

Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 15 Moderate
Quadratic Equation 5 Easy-Moderate
Number Series (Missing) 5 Easy-Moderate
Simplification 5 Easy
Data Sufficiency 5 Moderate
Partnership 1 Easy
Problem on Ages 1 Easy
SI and CI 1 Easy
Profit and Loss 1 Easy
Ratio and Proportion 1 Moderate
Work and Time 1 Moderate
Speed and Distance 1 Moderate
Miscellaneous 8 Easy-Moderate
Total 50 Easy-Moderate

Canara Bank PO परीक्षा के 1st shift में पूछी गयी संख्या श्रृंखला:-

  • 91 100 82 118 ? 190
  • 3 8 37 86 151 ?
  • 14 17 22 29 40 ?
  • 13 15 24 52 ? 243
  • 3 4 12 66 ? 5190

अंग्रेजी भाषा (मध्यम-से कठिन)

इस खंड का स्तर शेष परीक्षा से तुलना में कठिन था. इस भाग में reading comprehensions के दो सेट थे और इसमें 4 शब्दावली आधारित प्रश्न थे जिसमे पर्यायवाची और विलोम शब्द थे. यह Reading comprehensions का विषय US Banking System  और दूसरा गद्यांश कहानी पर आधारित था.

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension 15 Moderate – Difficult
Close Test 6 Moderate
Para Jumbles 5 Moderate – Difficult
Double Phrase Replacement 8 Moderate – Difficult
Sentence Rearrangement 6 Moderate – Difficult
Connectors  5 Moderate – Difficult
Sentence Completion  5 Moderate – Difficult
Total 50 Moderate – Difficult


सामान्य जागरूकता( मध्यम)

जीए का स्तर सामान्य था और अधिकतम प्रश्न जनवरी और फरवरी के कर्रेंट अफेयर्स से थे. इसके अलावा, बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता के प्रश्न भी थे और लगभग 8-10 सवाल स्थैतिक जागरूकता से थे. 14-15 प्रश्न कर्रेंट अफेयर्स के थे. केंद्रीय बजट 2018 से कोई सवाल नहीं पूछा गया. 35 से अधिक प्रश्न Adda247 GK Power Capsule से थे.

All the best for the next shift!!
Canara Bank PO Exam Analysis, Review 2018: 4th March- Shift 1 | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Canara Bank PO Exam Analysis, Review 2018: 4th March- Shift 1 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Canara Bank PO Exam Analysis, Review 2018: 4th March- Shift 1 | Latest Hindi Banking jobs_6.1