Latest Hindi Banking jobs   »   CAIIB Exam Date 2021 Postponed: -CAIIB...

CAIIB Exam Date 2021 Postponed: -CAIIB 2021 परीक्षा स्थगित – New CAIIB Exam Dates Notification PDF

CAIIB Exam Date 2021 Postponed: -CAIIB 2021 परीक्षा स्थगित – New CAIIB Exam Dates Notification PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CAIIB Exam Date 2021 Postponed | New CAIIB Exam Dates Notification PDF


CAIIB Exam Date 2021 Postponed: बैंकिंग वित्त संस्थान (Institute of Banking Finance) ने CAIIB परीक्षा 2021 की परीक्षा तिथि (CAIIB Exam Dates) के बारे में नोटिस जारी किया है इस संबंध में अधिसूचना 27 मई 2021 को जारी की गई है. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 6 , 13 और 20 जून 2021 तारीख को आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. अब परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए आर्टिकल में CAIIB परीक्षा तिथि 2021 से संबंधित जानकारी चेक कर सकते हैं.

CAIIB Exam Date 2021 Postponed

बैंकिंग वित्त संस्थान ने देश में वर्तमान में चल वैश्विक कोरोना महामारी को देखते परीक्षा तिथियों को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इससे पहले फिर से निर्धारित की गई परीक्षाओं को 6, 13 और 20 जून 2021 को आयोजित किया जाना था, अब वर्तमान Covid​​-19 स्थिति के कारण परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है. इसके आलावा बोर्ड द्वारा जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। यहां डिटेल चेक करें.

CAIIB Exam Date 2021 Postponed: Notification PDF

CAIIB Exam 2021: Important Dates

नीचे दी गई टेबल में CAIIB परीक्षा 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां दी गई है. ये परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जो उन्हें सभी महत्वपूर्ण तिथियों को याद रखने और संशोधित करने में सहायक होगी।

Events

CAIIB Exam
Dates

Online
Registration Started

1st April
2021 to 6th April 2021

Last Date To
Apply

26th April
2021

Earlier
Tentative Date Of Exam

6th, 13th and
20th June 2021

Revised Date
Of Exam

To Be
Notified Soon

CAIIB Exam 2021: Exam Pattern

The table below shows the exam pattern of CAIIB Exam 2021 which is set up by the Institute of Banking Finance.

Mode of Exam

Online

Duration

120 minutes (each paper)

Total Questions

100 questions (each paper)

Type of Questions

Multiple Choice Questions

Maximum marks

100 marks (each paper)

Medium of Exam

English or Hindi

Negative Marking

No Negative Marking

Pattern of Questions

1. Knowledge Testing

2. Conceptual Grasp

3. Analytical/Logical Exposition

4. Problem Solving

5. Case Analysis

Also Read,

FAQs: CAIIB Exam Date 2021 Postponed

Q. CAIIB परीक्षा 2021 की रिवाइज्ड तिथि क्या है?

Ans. CAIIB परीक्षा 2021 की रिवाइज्ड तिथि जल्द ही IBF द्वारा घोषित की जाएगी.


Q. CAIIB परीक्षा 2021 आयोजित करने की पिछली तारीख क्या थी?

Ans. पहले यह परीक्षा 6, 13 और 20 जून 2021 को आयोजित की जानी थी.


Q. क्या इस साल CAIIB परीक्षा 2021 आयोजित की जाएगी?

Ans. हां, कुछ समय बाद इस साल CAIIB परीक्षा 2021 आयोजित की जाएगी.

CAIIB Exam Date 2021 Postponed: -CAIIB 2021 परीक्षा स्थगित – New CAIIB Exam Dates Notification PDF | Latest Hindi Banking jobs_4.1