Latest Hindi Banking jobs   »   BSCB Assistant (Multipurpose) Exam Analysis 2022...

BSCB Assistant (Multipurpose) Exam Analysis 2022 in Hindi: बिहार स्टेट को-ओपरेटिव बैंक असिस्टेंट परीक्षा विश्लेषण 2022-देखें कैसी रही शिफ्ट-1

BIHAR State Co-operative Bank Assistant Exam Analysis 2022:  बिहार स्टेट को-ओपरेटिव बैंक सहायक प्रारंभिक परीक्षा की पहली शिफ्ट की परीक्षा अब समाप्त हो गई है। परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम स्तर का रहा है और कुछ हद तक आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk) परीक्षा पैटर्न के समान है। बीएससीबी असिस्टेंट परीक्षा 2022 (BSCB Assistant Exam 2022) में अपनी परफोर्मेंस को चेक करने के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें. हमने बीएससीबी सहायक (बहुउद्देशीय) परीक्षा विश्लेषण 2022(BSCB Assistant (Multipurpose) exam analysis 2022) को आप तक पहुँचाने के लिए परीक्षा स्थल से परीक्षा देकर लौट रहे उम्मीदवारों से बात की। तो, चलिए देखते हैं कि इस परीक्षा में गुड अटेम्प्ट की संख्या, अनुभाग-वार कठिनाई स्तर, और दिए गए सभी सेक्शन में अलग-अलग टॉपिक्स से पूछे गए प्रश्नों की संख्या आदि क्या थे।

 

BIHAR BSCB Assistant Exam Analysis 2022: Difficulty Level

BSCB असिस्टेंट परीक्षा 2022 अब समाप्त हो चुकी है और हम बीएससीबी असिस्टेंट परीक्षा 2022 में उम्मीदवार अपने performance को चेक करने और हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किए गए विश्लेषण के माध्यम से उनका self-evaluated करने के लिए बीएससीबी परीक्षा विश्लेषण(BSCB Exam Analysis) लेकर आए हैं। नीचे दी गई टेबल में, हम परीक्षा के कठिनाई स्तर बतायेंगे और बीएससीबी सहायक प्रारंभिक परीक्षा 2022(BSCB Assistant prelims Exam 2022) का deep analysis तैयार करेंगे। सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए बीएससीबी प्रारंभिक परीक्षा 2022 के कठिनाई स्तर चेक कर सकते हैं।

BSCB Assistant Exam Analysis 2022: Difficulty Level
Sections Difficulty Level
English Language Easy to Moderate
Quantitative aptitude Easy to Moderate
Reasoning Ability Easy
Overall Easy to Moderate

 

BIHAR BSCB Assistant Exam Analysis 2022 in Hindi : Good Attempts

समग्र अच्छे प्रयासों की गणना (overall good attempts) परीक्षा के कठिनाई स्तर और परीक्षा हॉल में छात्रों द्वारा किए गए प्रश्नों की औसत संख्या के आधार पर की जाती है। बीएससीबी सहायक प्रारंभिक परीक्षा 2022 में section-wise good attempts   नीचे दी गई टेबल में दिए गए हैं।

BSCB Exam Analysis 2022: Good Attempts
Sections Good Attempts (No. of Question)
English Language 22-25
Quantitative aptitude 25-28
Reasoning Ability 30-32
Overall 77-83

 

BIHAR State Co-operative Bank Assistant Exam Analysis 2022: Section Wise

उम्मीदवारों को अब नीचे बिहार स्टेट को-ओपरेटिव बैंक असिस्टेंट परीक्षा 2022 (BIHAR State Co-operative Bank Assistant Exam Analysis 2022) का सेक्शन-वाइज परीक्षा विश्लेषण चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार आगे बिहार स्टेट को-ओपरेटिव बैंक असिस्टेंट परीक्षा 2022 (BIHAR State Co-operative Bank Assistant Exam Analysis 2022) के प्रत्येक सेक्शन में टॉपिक-वाइज पूछे गए प्रश्नों की डिटेल देख सकते हैं.

 

BIHAR BSCB Assistant Exam Analysis 2022: English Language

BSCB सहायक प्रारंभिक परीक्षा के English Language section  का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम रहा है। सभी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में बिहार राज्य सहकारी सहायक बैंक प्रारंभिक परीक्षा 2022 का संपूर्ण विषय-वार परीक्षा विश्लेषण देख सकते हैं।

BSCB Exam Analysis 2022: English Language
Topics No. of Questions
Reading Comprehension (Easy) 10
Error Detection 5
Filler 5
Para Jumble 5
Misspelling 5
Total 30

 

BIHAR BSCB Assistant Exam Analysis 2022: Quantitative Aptitude

BSCB सहायक प्रारंभिक परीक्षा के मात्रात्मक योग्यता खंड (Quantitative Aptitude section) का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम देखा गया है। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या 35 है। सभी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में बिहार राज्य सहायक सहकारी बैंक प्रारंभिक परीक्षा 2022 का संपूर्ण विषय-वार परीक्षा विश्लेषण(complete topic-wise exam analysis) देख सकते हैं।

BSCB Assistant Exam Analysis 2022: Quantitative Aptitude
Topics No. of Questions
Simplification 12
Quadratic Equations 3
Missing Number Series 5
Arithmetic 12
Data Interpretation (Table Form) 3
Total 35

 

BIHAR BSCB Assistant Exam Analysis 2022: Reasoning Ability

BSCB प्रारंभिक परीक्षा के रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन का कठिनाई स्तर आसान देखा गया है। रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या 35 है। सभी उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में बिहार स्टेट को-ओपरेटिव बैंक सहायक प्रारंभिक परीक्षा का संपूर्ण विषय-वार परीक्षा विश्लेषण(complete topic-wise exam analysis) देख सकते हैं।

BSCB Assistant Exam Analysis 2022: Reasoning Ability
Topics No. of Questions
Sitting Arrangement (Circular) 5
Floor Based Puzzle 5
Numeric 3
Blood Relation (Story Type) 2-3
Substitutional Coding 5
Order and Ranking 3
Coding decoding 5
Syllogism 3
Direction & Distance (Angle Based) 2-3
Total 35

 

BIHAR Assistant BSCB Exam 2022: परीक्षा पैटर्न

बिहार स्टेट को-ओपरेटिव बैंक परीक्षा 2022 में दो चरणों की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है। दोनों परीक्षाओं का पेपर objective type का होगा और बीएससीबी भर्ती 2022 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का विवरण निम्नलिखित टेबल में दिया गया है।

Subject No. of Questions Maximum
Marks
Duration Medium of Exam
English Language 30 30 20 Minutes English
Quantitative Aptitude 35 35 20 Minutes English and Hindi
Reasoning Ability 35 35 20 Minutes English and Hindi
Total 100 100 60 Minutes  

 

BIHAR BSCB Assistant Exam Analysis 2022: FAQs

Q1. BSCB प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का ओवरआल स्तर क्या है?

उत्तर: BSCB प्रीलिम्स परीक्षा का ओवरआल स्तर आसान से मध्यम स्तर था.

Q2. BSCB प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के सेक्शन-वाइज गुड एटेम्पट कितने हैं?

उत्तर: उम्मीदवार BSCB प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के सेक्शन-वाइज गुड एटेम्पट ऊपर आर्टिकल में चेक कर सकते हैं.

BSCB Assistant (Multipurpose) Exam Analysis 2022 in Hindi: बिहार स्टेट को-ओपरेटिव बैंक असिस्टेंट परीक्षा विश्लेषण 2022-देखें कैसी रही शिफ्ट-1 | Latest Hindi Banking jobs_3.1