Bank of Baroda Recruitment 2019
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने MMG / S II और MMG / S III स्केल में विशेषज्ञ आईटी अधिकारियों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक भारतीय बहुराष्ट्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है.
प्रबंधक आईटी (यूनिक्स प्रशासक), प्रबंधक आईटी (लिनक्स प्रशासक), प्रबंधक आईटी (विंडोज प्रशासक), प्रबंधक आईटी (एसक्यूएल प्रशासक) आदि जैसे विभिन्न विषयों के तहत कुल रिक्तियों की संख्या 35 है. उम्मीदवार इस परियोजना के तहत केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा आईटी ऑफिसर भर्ती 2019 का लिंक नीचे दिया गया है.
BOB SO Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन की आरंभिक तिथि: 13 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 2 अगस्त 2019
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन : 13 जुलाई 2019 से 2 अगस्त 2019





SSC GD Constable 2026 भर्ती: 25,487 पदों...
IBPS RRB Clerk Syllabus: IBPS RRB क्लर्क...
UP LT Grade Teacher Previous Year Questi...


