प्रिय पाठकों,
बैंक ऑफ बड़ौदा पीओ PGCBF 2017-18 परीक्षा 27 मई 2017 को आयोजित की जाएगी और यह आपकी तैयारी को अंतिम रूप देनें का समय है . जल्द ही Adda247 आपको Free All India Mock for BOB PO प्रदान करेगा परन्तु इस चुनौती का समाना करने से पूर्व अपने आप का परिक्षण BOB PO 2016-17 (memory based) के प्रश्न-पत्र से हल करके कीजिये.
कुछ दिनों के बाद बहुत से छात्रों के भाग्य का फैसला होगा जो बॉब पीओ परीक्षा को लक्ष्य कर रहे हैं. और यह आपके लिए आर या पार की स्थिति है. आप में से कुछ काफी समय से तैयारी कर रहे हैं और आप में से कुछ सिर्फ बैंकिंग परीक्षाओं के लिए ही तैयारी कर रहे हैं; आपकी कड़ी मेहनत, पढ़ाई और योग्यता का स्तर अलग है, लेकिन, सभी बैंकिंग उम्मीदवारों की योग्यता का स्तर जाननें के मापदंड समान होंगे.
हाँ! वे सिर्फ आपके ज्ञान या मेमोरी की जांच करने के लिए नहीं हैं, उन्हें यह देखने में कोई दिलचस्पी नहीं होगी कि आपने सबसे कठिन पजल को ठीक से हल किया है बल्कि वो यह देखेंगे कि आप समय प्रबंधन में कुशल हैं, तो आप कितनी अच्छी तरह सीमित समय में सबसे कठिन प्रश्नों का समाधान कैसे करते हैं, आप अपने आप को कितनी अच्छी तरह तनाव में रख सकते हैं और परीक्षा के लिए किस तरह की योजना बनाते है. यह सच है, सिर्फ पुस्तक का अध्ययन करना ही आपकी तैयारी के लिए काफी नहीं है, आपका समय और विषय प्रबंधन में कुशल होना भी बेहद आवश्यक है.
Prepare to take the challenge very soon and test yourself with All India Mock for BOB PO and do practice Memory Based paper of 2016 to step up your preparation.
You may also like to read: