Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams
 SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.
Q1. बेस्ट-सेलिंग
पुस्तक
The Road Ahead किसने लिखी थी?
(a) बील क्लिंटन
(b) आई. के. गुजराल
(c) बिल गेट्स
(d) टी. एन. शेषन
(e) बराक ओबामा

Q2. ज्ञानपीठ
पुरस्कार पाने वाले पहले हिंदी लेखक कौन थे
?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमित्रा नंदन
पंत
(c) डॉ रामधारी सिंह
दिनकर
(d) एस.एच.वात्स्यायन
(e) बाबुदास शर्मा
Q3. “विश्व
मोहिनी” क्या है
?
(a) भारत की सौंदर्य
रानी का नाम
(b) लता मंगेशकर को संगीत
में उनके योगदान के लिए दिया गया शीर्षक
(c) एक भारतीय जहाज
(d) भारतीय नृत्य पर
एक प्रसिद्ध पुस्तक
(e) “मिस वर्ल्ड”
का हिंदी नाम
Q4. हिमाचल प्रदेश
में स्थित पास कौन सा है?
(a) शिपकिला
(b) ज़ोजिला
(c) नाथुला
(d) जेलेप्ला
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. शीर्षक ‘The
Indian War of Independence’ वाली किताब किसके द्वारा लिखी गयी थी ?
(a) कृष्ण वर्मा
(b) मैडम कामा
(c) बी. जी. तिलक
(d) वी. डी. सावरकर
(e) जवाहर लाल नेहरू
Q6. सर सी. वी. रमन
को किस पर उनके कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
:
(a) प्रकाश प्रकीर्णन
(b) रेडियमधमिता
(c) क्रायोजेनिक्स
(d) सोनोमीटर
(e) परमाणु विखंडन
Q7. कंचनजंगा दुनिया का
__________ सबसे ऊंचा पर्वत है.
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवां
(e) सातवां
Q8. निम्नलिखित में से क्या भारतीय रिजर्व बैंक का एक
खुला बाजार संचालन है
(a) शेयरों की ख़रीदी
और बिक्री
(b) प्रतिभूतियों में
ट्रेडिंग
(c) सोने में लेनदेन
(d) वाणिज्यिक बैंकों
को ऋण देना
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. सुरक्षा परिषद के
गैर-स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
(a) 5
(b) 8
(c) 10
(d) 12
(e) 15
Q10. सहतारा (सितार) के पिता के रूप में किसे माना जाता है
(a) मियां तानसेन
(b) बैजू बावरा
(c) अमीर खुसरो
(d) बड़े गुलाम अली
खान
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित में से किस बैंक
का
फरवरी 2003
में पंजाब नेशनल बैंक के साथ विलय कर दिया गया
था
(a) कैथोलिक सीरियन
बैंक लिमिटेड
(b) नैनीताल बैंक
लिमिटेड
(c) भारत बैंक
(d) मदुरै सामाजिक
न्याय
(e) नेडंगड़ी बैंक
लिमिटेड
Q12. विश्व बैंक का
मुख्यालय कहाँ है
?
(a) हेग
(b) वाशिंगटन
(c) पेरिस
(d) लंडन
(e) वियना
               
Q13. भारत में आने
वाली नोट इश्यू प्रणाली किसका प्रकार है
:
(a) Maximum fiduciary system 
(b) Minimum reserve system
(c) Proportional fiduciary system
(d) Fixed fiduciary system
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. किस अधिनियम/नीति
के अंतर्गत बीआईएफआर की स्थापना हुई थी
?
(a) 1980 की औद्योगिक नीति
(b) कंपनी अधिनियम
(c) रुग्ण औद्योगिक
कंपनी अधिनियम
(d) एमआरटीपी अधिनियम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ स्थित है
(a) पेरिस
(b) वियना
(c) वाशिंगटन डी. सी.
(d) जिनेवा
(e) ब्रुसेल्स
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1       बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1