SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रेसोनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे
Directions
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये.
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये.
सात क्रिकेट खिलाडी अर्थात. P, Q, R, S, T, V और W ने सात अलग–अगल मैच, सप्ताह में सोमवार से
रविवार खेले है.
इनमे से कुछ गेंदबाज है और कुछ बल्लेबाज है. इनके रन/विकेट सात मैचों
में इस प्रकार है –
50, 5, 4, 16, 8, 4 और
25. किसी भी गेंदबाज ने 10 से अधिक विकेट नहीं
ली है.
रविवार खेले है.
इनमे से कुछ गेंदबाज है और कुछ बल्लेबाज है. इनके रन/विकेट सात मैचों
में इस प्रकार है –
50, 5, 4, 16, 8, 4 और
25. किसी भी गेंदबाज ने 10 से अधिक विकेट नहीं
ली है.
V, गुरुवार को खेला
है. दो मैच, खिलाडी V और खिलाडी P द्वारा खेले गए मैच
के बीच में खेले गए है.
सप्ताह के पहले दिन,
मैच में बल्लेबाज ने अर्द्धशतक लगाया है.
है. दो मैच, खिलाडी V और खिलाडी P द्वारा खेले गए मैच
के बीच में खेले गए है.
सप्ताह के पहले दिन,
मैच में बल्लेबाज ने अर्द्धशतक लगाया है.
W और Q के रनों/विकेट का
योग,
S के रन और विकेट के
बराबर है.
सभी गेंदबाजो के पूर्व और बाद में बल्लेबाज होने चाहिए और T एक मात्र ऐसा
गेंदबाज है जिसके बाद कोई नहीं होगा. P एक मात्र बल्लेबाज है जिसके बाद एक अन्य
बल्लेबाज है.
योग,
S के रन और विकेट के
बराबर है.
सभी गेंदबाजो के पूर्व और बाद में बल्लेबाज होने चाहिए और T एक मात्र ऐसा
गेंदबाज है जिसके बाद कोई नहीं होगा. P एक मात्र बल्लेबाज है जिसके बाद एक अन्य
बल्लेबाज है.
केवल एक मैच T
और S द्वारा खेले गए मैचों
के बीच में खेला गया है.
गुरुवार को खेलने वाले खिलाडी का स्कोर, शनिवार को खेलने वाले खिलाडी के स्कोर
का पूर्ण वर्ग है.
और S द्वारा खेले गए मैचों
के बीच में खेला गया है.
गुरुवार को खेलने वाले खिलाडी का स्कोर, शनिवार को खेलने वाले खिलाडी के स्कोर
का पूर्ण वर्ग है.
T द्वारा खेला गया
मैच का दिन, V द्वारा खेले गए मैच
के दिन के ठीक बाद या ठीक पहले नहीं है. R ने मैच, W द्वारा खेले गए मैच के ठीक पहले खेला है. S ने मैच, Q द्वारा खेले गए मैच
के बाद नहीं खेला है.
मैच का दिन, V द्वारा खेले गए मैच
के दिन के ठीक बाद या ठीक पहले नहीं है. R ने मैच, W द्वारा खेले गए मैच के ठीक पहले खेला है. S ने मैच, Q द्वारा खेले गए मैच
के बाद नहीं खेला है.
Q1. दी गयी व्यवस्था के
आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा युग्म केवल गेंदबाजो का प्रतिनिधित्व करता है?
आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा युग्म केवल गेंदबाजो का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) T, V
(b) Q, P, T
(c) V, W, R
(d) P, T
(e) W, T, S
Q2. दी गयी जानकारी के
आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति W और S के मध्य खेलने वाले व्यक्ति का प्रतिनिधित्व
करता है?
आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति W और S के मध्य खेलने वाले व्यक्ति का प्रतिनिधित्व
करता है?
(a) U
(b) P
(c) R
(d) V
(e) W
Q3. निम्नलिखित में से
किस व्यक्ति ने 8
विकेट लिए है?
किस व्यक्ति ने 8
विकेट लिए है?
(a) T
(b) W
(c) S
(d) Q
Q4. दी गयी व्यवस्था के आधार
पर निम्न में से कौन सा युग्म सही है?
पर निम्न में से कौन सा युग्म सही है?
(a) सोमवार – P
(b) मंगलवार – W
(c) बुधवार – Q
(d) गुरुवार – S
(e) शुक्रवार – T
Q5. निम्नलिखित में से
किसने अर्द्धशतक बनाया है?
किसने अर्द्धशतक बनाया है?
(a) P
(b) V
(c) U
(d) W
(e) T
Directions (6-8): नीचे दिए गए कथन में पांच कथन दिए गए है जिनका
अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने
पर भी आपको कथन को सत्य मानना है.
सभी निष्कर्षो का अध्ययन
कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष सभी कथनों को साथ रखने पर तर्कपूर्ण
रूप से अनुसरण नहीं करता है.
अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने
पर भी आपको कथन को सत्य मानना है.
सभी निष्कर्षो का अध्ययन
कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष सभी कथनों को साथ रखने पर तर्कपूर्ण
रूप से अनुसरण नहीं करता है.
Q6. कथन: कुछ स्काई ब्लू है. सभी ब्लू एयर है. कोई एयर अर्थ नहीं है. कुछ अर्थ रिजल्ट है. सभी रिजल्ट एग्जाम है.
निष्कर्ष: (a) कुछ स्काई अर्थ नहीं है.
(b)कुछ ब्लू अर्थ नहीं है.
(c) कुछ अर्थ एग्जाम है.
(d) सभी स्काई के अर्थ होने की संभावना है.
(e) सभी अर्थ के एग्जाम होने की संभावना है.
Q7. कथन: कुछ पेंट पिंक है. कुछ पिंक ब्लैक है. सभी ब्लैक वायलेट है. कुछ वायलेट ब्राउन है. सभी ब्राउन रेड है.
निष्कर्ष: (a) सभी पेंट के वायलेट होने की संभावना है.
(b) सभी पिंक के रेड होने की संभावना है.
(c) कुछ पिंक वायलेट है.
(d) कुछ वायलेट रेड है.
(e) कुछ पेंट रेड है.
Q8. कथन: कुछ बॉय क्यूट है. सभी क्यूट गुड है. कुछ गुड बेस्ट है. कोई बेस्ट एक्सीलेंट नहीं है. सभी एक्सीलेंट सिलेक्टेड है.
निष्कर्ष: (a) सभी बॉय के बेस्ट होने की संभावना है.
(b) कुछ गुड एक्सीलेंट नहीं है.
(c) सभी बेस्ट के सिलेक्टेड होने की संभावना है.
(d) सभी क्यूट के बेस्ट होने की संभावना है.
(e) कुछ बॉय बेस्ट है.
Directions (9-10):
नीचे दिए गए प्रश्नों के समूह में दो निष्कर्ष दिए गए है
जोकि पांच कथनों के सेट का अनुसरण करते है. आपको कथनों के सही सेट का चयन करना है जोकि तर्कपूर्ण रूप
से निष्कर्ष को संतुष्ट करता है.ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना
है.
नीचे दिए गए प्रश्नों के समूह में दो निष्कर्ष दिए गए है
जोकि पांच कथनों के सेट का अनुसरण करते है. आपको कथनों के सही सेट का चयन करना है जोकि तर्कपूर्ण रूप
से निष्कर्ष को संतुष्ट करता है.ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना
है.
Q9. निष्कर्ष:
सभी ट्री फोरेस्ट है.
कुछ फोरेस्ट ग्रीन नहीं है.
कथन:
कथन I: कुछ ट्री एयर है. कुछ एयर फोरेस्ट है.कोई ग्रीन एयर नहीं है
कथन II: सभी फोरेस्ट एयर है. कुछ एयर ट्री है. कोई ग्रीन एयर नहीं है
कथन III: सभी ट्री एयर है. कुछ एयर फोरेस्ट है. कुछ ग्रीन फोरेस्ट है
कथन IV: सभी ट्री एयर है. सभी एयर फोरेस्ट है. कोई ग्रीन एयर नहीं है
कथन V: सभी ट्री एयर है. सभी एयर फोरेस्ट है. कुछ ग्रीन फोरस्ट है
(a) केवल कथन I
(b) केवल कथन II
(c) केवल कथन III
(d) केवल कथन IV
(e) केवल कथन V
Q10. निष्कर्ष:
कुछ स्लिवेरारे ब्राइट है
कम से कम कुछ मेटल गोल्ड है
कथन:
कथन I: कुछ गोल्ड मेटल है. कुछ मेटल ब्राइट है. कुछ ब्राइट सिल्वर है
कथन II: कुछ गोल्ड ब्राइट है. कुछ ब्राइट मेटल है. कुछ मेटल सिल्वर है
कथन III: सभी गोल्ड मेटल है. कुछ मेटल ब्राइट है. कोई ब्राइट सिल्वर नहीं है
कथन IV: सभी गोल्ड मेटल है. सभी मेटल ब्राइट है. कोई ब्राइट सिल्वर नहीं है.
कथन V: कुछ गोल्ड मेटल है. कुछ मेटल ब्राइट है. कोई ब्राइट सिल्वर नहीं है.
(a) केवल कथन I
(b) केवल कथन II
(c) केवल कथन II
(d) केवल कथन IV
(e) केवल कथन V
Q11. पोल P, पोल Q के 13 किमी पूर्व की ओर स्थित है. सिद्धार्थ, पोल Q से शुरू करता है, और 8 किमी पश्चिम की ओर चलता है और दायें मुड़ता है. दायें मुड़ने के बाद, वह 5 किमी की यात्रा करता है और पोल B पर पहुँचता है. पोल B से, सिद्धार्थ फिर से दायें
मुड़ता है, और 21 किमी की यात्रा करता है और पोल C पर पहुंचता है. तो सिद्धार्थ को पोल P तक पहुँचने के लिए किस दिशा में और कितनी दूरी
की यात्रा करनी होगी?
मुड़ता है, और 21 किमी की यात्रा करता है और पोल C पर पहुंचता है. तो सिद्धार्थ को पोल P तक पहुँचने के लिए किस दिशा में और कितनी दूरी
की यात्रा करनी होगी?
(a) 5 किमी दक्षिण की ओर
(b) 5 किमी पश्चिम की ओर
(c) 21 किमी दक्षिण की ओर
(d)13 किमी दक्षिण की ओर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. शब्द RETURNS में ऐसे कितने
वर्णों के युग्म है, जिनके प्रत्येक के मध्य(आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने
ही वर्ण आते है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते है?
वर्णों के युग्म है, जिनके प्रत्येक के मध्य(आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने
ही वर्ण आते है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q13. अनुराग को ठीक से याद है कि उसके पिता का
जन्मदिन अप्रैल में अठारह के बाद नहीं है. उसकी बहन को ठीक से याद है
कि उसके पिता के जन्मदिन अप्रैल में बीस से पहले और सत्रह के बाद है. उसके पिता का अप्रैल में निश्चित रूप से जन्मदिन
कब आता है?
जन्मदिन अप्रैल में अठारह के बाद नहीं है. उसकी बहन को ठीक से याद है
कि उसके पिता के जन्मदिन अप्रैल में बीस से पहले और सत्रह के बाद है. उसके पिता का अप्रैल में निश्चित रूप से जन्मदिन
कब आता है?
(a) सत्रह
(b) उन्नीस
(c) अठारह
(d) सतराह या अठारह
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) ‘P × Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’.
(ii) ‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माता है’.
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’.
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’.
Q14. निम्नलिखित में से क्या ‘A, B का दादा है’, का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) A + C – B
(b) A ÷ C – B
(c) A×C + B
(d) A –C-B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से क्या ‘A, B का भतीजा/भांजा है’ का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) A ÷ C – B
(b) B ÷ C – A
(c) B×C + A×D
(d) B ÷ C – A ÷ D
(e) इनमे से कोई नहीं