Latest Hindi Banking jobs   »   क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए ‘हिंदी...

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए ‘हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी’

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए 'हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी' | Latest Hindi Banking jobs_3.1
निर्देश (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पांच शब्द दिए गए हैं जिनमें से चार
समानर्थी हैं। जो समानर्थी नहीं है वही आपका उत्तर है।
Q1.
(a) निजात
(b) मुक्ति
(c) परित्राण
(d) निस्तार
(e) नकेल
Q2.
(a) निर्मोही
(b) निर्मम
(c) निर्दय
(d) सदस्य
(e) निष्ठुर
Q3.
(a) दानव
(b) मनुज
(c) निशाचर
(d) असुर
(e) दनुज
Q4.
(a) नीरज
(b) राजीव
(c) कुंज
(d) नलिन
(e) इन्दीवर
Q5.
(a) घन
(b) नभ
(c) अंबर
(d) आकाश
(e) व्योम
निर्देश (6-15): नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा
उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएं परिच्छेद के नीचे मुद्रित
हैं
, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए
हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में
उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है
, और उसका क्रमांक ही उत्तर
के रूप में दर्शाना है। आपको दिए गए विकल्पों में सबसे उपयुक्त का चयन करना है।
वन में राम को अनेक विपत्तियों का (6) करना पड़ा। एक दिन लंका (7) राजा रावण की बहन शूर्पणखा वहां घूमती हुई आई। वह राम के सौंदर्य को देखकर
उन पर
(8) हो गई और राम से विवाह करने की (9) प्रकट की। राम ने उसके (10) को ठुकरा दिया। उसने अपने भाई रावण को (11) इस का बदला लेने के लिए (12) । रावण ने (13) करके सीता का अपहरण कर लिया।
राम ने सीता की
(14) की जिसमें किष्किंधा के राजा
सुग्रीव और उनके सेनापति अंगद और हनुमान ने अत्यधिक सहायता की। उनकी सहायता से राम
ने वानरों की सेना तैयार की और लंका पर
(15) कर दी।
Q6.
(a) युद्ध
(b) खौफ
(c) दर्शन
(d) गुजारा
(e) सामना
Q7.
(a) का
(b) द्वारा
(c) के
(d) वाले
(e) में

Q8.
(a) क्रोधित
(b) गुस्सा
(c) शंकित
(d) मोहित
(e) रीझ
Q9.
(a) जानकारी
(b) इच्छा
(c) बात
(d) कहानी
(e) मनोविकृति
Q10.
(a) प्रस्ताव
(b) आदेश
(c) लगाव
(d) आदर
(e) क्रोध
Q11.
(a) कृत्य
(b) मान
(c) व्यवहार
(d) अपमान
(e) किस्से
Q12.
(a) समझाया
(b) बताया
(c) सुझाया
(d) डराया
(e) उकसाया
Q13.
(a) बल
(b) ईर्ष्या
(c) छल
(d) मान
(e) लड़
Q14.
(a) बात
(b) खोज
(c) रक्षा
(d) भर्त्सना
(e) खबर
Q15.
(a) चढ़ाई
(b) लड़ाई
(c) आक्रमण
(d) घेरा
(e) गोहार 
समाधान
S1. Ans. (e)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (b)
S4. Ans. (c)
S5. Ans. (a)
S6. Ans. (e)
S7. Ans. (c)
S8. Ans. (d)
S9. Ans. (b)
S10. Ans. (a)
S11. Ans. (d)
S12. Ans. (e)
S13. Ans. (c)
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (a)



 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए 'हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी' | Latest Hindi Banking jobs_4.1



क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए 'हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी' | Latest Hindi Banking jobs_5.1


क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए 'हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी' | Latest Hindi Banking jobs_6.1



क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए 'हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी' | Latest Hindi Banking jobs_7.1
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लिए 'हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी' | Latest Hindi Banking jobs_8.1