Latest Hindi Banking jobs   »   सुप्रभातम : आज का विचार
Top Performing

सुप्रभातम : आज का विचार

सुप्रभातम : आज का विचार | Latest Hindi Banking jobs_3.1

कभी-कभी हमें लगता है कि हमने कुछ भी सीखने में बहुत देर कर दी!  काश  मैं उस समय यह काम कर पाता , मैं गिटार सीख लेता, मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर लेता, मेरा उस जगह जाने का बहुत मान होता था! ऐसे अनेक उदाहरण हमारे वास्तविक जीवन से जुड़े हुए हैं.  
दरअसल, हमें कभी देर नहीं होती जीवन एक ही बार मिलता है, में जिस काम की इच्छा हो, उसे पूरा कर ही लेना चाहिए. यह हमारे जीवन की संतुष्टि के लिए आवश्यक है, अधूरे कार्य हमने जीवन में बार-बार इसीलिए याद आते हैं, क्योंकि कहीं न कहीं वो हमारे मन में अटके हुए होते हैं. आप भी अपने उन कामों को जरूर कर लें, जो आपके मान में हैं, जिनके साथ आप ख़ुशी महसूस करेंगे…आज ही अपने जीवन को साकार बनाएं! 


आप क्या सोचते हैं हमें कमेन्ट जरूर करें! 
सुप्रभातम : आज का विचार | Latest Hindi Banking jobs_4.1