हम संही अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए किसी न किसी कार्य से जुड़े हैं , हमारे सामने लक्ष्य जरूर होता है, कभी हम कुछ पाना चाहते हैं , तो कभी हम कुछ बनना चाहते हैं, हमारे जीवन के लक्ष्य भिन्न -भिन्न हो सकते हैं, लेकिन सबसे जरूरी यह बात होती है हम जो भी करें पूरे मन से करें, जो हम पाना चाहते हैं, उसके लिए पूरे प्रयास करें , इसके लिए हमें अपने कम से प्यार करना होगा, हम आज जो भी करते हैं, उसमें हमें खुश रहना होता है, और यही कार्य आए चलकर महान कार्य सिद्ध हो पाते हैं …