Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक की परीक्षा के लिए स्थैतिक...

बैंक की परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams

bank exams और SBI PO Mains 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता की अपेक्षित प्रश्नोतरी से आगामी बैंक परीक्षाओं लिए static awareness की तैयारी करें.

Q1. लोकप्रिय पुस्तक द रोड एहैड का लेखक कौन है?
(a) बिल क्लिंटन
(b) आई.के. गुजराल
(c) बिल गेट्स
(d) टी.एन. सेशन
(e) बराक ओबामा

Q2. ज्ञानपीठ पुरस्कार जितने वाले पहले हिंदी लेखक कौन है? 
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमित्रानंदन पन्त
(c) डॉ. रामधारी सिंह दिनकर
(d) एस.एच. वात्स्यायन
(e) बाबुदास शर्मा

Q3. “विश्व मोहिनी” क्या है?  
(a) भारतीय सुंदरी का नाम
(b) लता मंगेशकर को संगीत में उनके योगदान के लिए दिया गया नाम
(c) भारतीय जहाज
(d) भारतीय नृत्य पर प्रसिद्ध पुस्तक
(e) “मिस वर्ल्ड” का हिंदी नाम

Q4. हिमाचल प्रदेश में कौन सा दर्रा है? 
(a) शिपकिला
(b) जोजिला
(c) नाथुला
(d) जेलेप्ला
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ‘द इंडियन वॉर ऑफ़ इंडिपेंडेंस’ शीर्षक की पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
(a) कृष्णा वर्मा
(b) मैडम कामा
(c) बी.जी. तिलक
(d) वी.डी. सावरकर
(e) जवाहरलाल नेहरु

Q6. नल्लामाला पर्वत किस राज्य में स्थित है? 
(a) ओड़िसा
(b) मेघालय
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
(e) महाराष्ट्र

Q7. 1 दिसंबर को किस रूप में माने जाता है? 
(a) भारतीय नौसेना दिवस
(b) यूनिसेफ दिवस
(c) विश्व एड्स दिवस
(d) बाल दिवस
(e) युवा दिवस

Q8. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार दिया जाता है?
(a) साहित्य
(b) दवाई
(c) संगीत
(d) अंतर्राष्ट्रीय शांति का प्रचार
(e) पर्यावरण संरक्षण

Q9. “हम्सा दमयंती” की उत्कृष्ट कृति किसने चित्रित की?
(a) अंजॉली एला मेनन
(b) अवनीन्द्रनाथ टैगोर
(c) अमृता शेरगिल
(d) राजा रवि वर्मा
(e) रबिन्द्रनाथ टैगोर

Q10. NATO का पूर्ण रूप क्या है?  
(a) North African Treaty Organisation
(b) North Atlantic Treaty Organisation
(c) North Asian Treaty Organisation
(d) North American Treaty Organisation
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है? 
(a) 8 मार्च
(b) 3 मार्च
(c) 27 जनवरी
(d) 15 अक्टूबर
(e) 23 जुलाई

Q12. किस भारतीय समाचारपत्र के सबसे अधिक पाठक है?
(a) दैनिक जागरण
(b) इंडियन एक्सप्रेस
(c) मलयाली मनोरमा
(d) द हिंदू
(e) हिंदुस्तान

Q13. जैमिनी रॉय ______ के क्षेत्र में प्रतिष्ठित है.
(a) बैडमिंटन
(b) चित्रकारी
(c) रंगमंच
(d) मूर्तिकला
(e) संगीतकार

Q14. प्रसिद्ध आंदोलक मेधा पाटकर किस आंदोलन से सम्बंधित है?
(a) बेटी पढाओ आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन
(c) जलमयभूमि संरक्षण
(d) बाघ बचाओ
(e) नर्मदा बचाओ आंदोलन

Q15. संयुक्त राष्ट्र आधिकारिक तौर पर कब अस्तित्व में आया?
(a) 1 जनवरी 1972
(b) 3 अक्टूबर 1944
(c) 24 अक्टूबर 1945
(d) 26 जून 1945
(e) 12 जुलाई 1948

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

बैंक की परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1