Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B के लिए Best...

RBI Grade B के लिए Best online program

RBI Grade B के लिए Best online program | Latest Hindi Banking jobs_2.1



RBI Grade B 2020–  भारतीय रिज़र्व बैंक हर साल RBI ग्रेड B ऑफिसर पद पर भर्ती के नोटिफिकेशन  जारी करता है और उम्मीद है अगस्त / सितंबर 2020 तक नोटिफिकेशन जारी कर दे. RBI देश का प्रतिष्ठित बैंक है, जिसमें जॉब करना बैंकिंग की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की पहली पसंद होती है. RBI को बैंकों का  बैंक कहा  जाता है और RBI ग्रेड B ऑफिसर लेवल की जॉब है. ऐसे में इसमें कड़ा कम्पटीशन देखने को मिलता है. इस लिए अगर आप RBI में एक ऑफिसर के  रूप में कार्य करना चाहते है तो अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

कम्पटीशन बहुत अधिक होगा इसी बात को ध्यान देते हुए हम आपको RBI Grade B के लिए बेस्ट ऑनलाइन प्रोग्राम Suggest कर रहे हैं. जिससे आप अभी से अपनी तैयारी शुरू कर सकें. पिछले वर्ष RBI ग्रेड B के लिए कुल 199 रिक्तियां जारी की गई थी. जिनके लिए लाखों स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. इस लिए बिना देरी किये आज और अभी से तैयारी शुरू कर दें.





यह भी पढ़ें :


किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत जरुरी हैं. इसलिए हम यहाँ पर परीक्षा पैटर्न स्टूडेंट्स की मदद के लिए दे रहे हैं. जिससे वह समझ सके कि उन्हें तैयारी किसकी करनी है और कहाँ से  शुरू  करना है.



प्रीलिम्स परीक्षा (200 Marks):

प्रीलिम्स परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें चार सेक्शन होंगे: General Awareness, English Language, Quantitative Aptitude, Reasoning.



मेंस परीक्षा :
पेपर का नाम समय (Mins) अंक
Paper I Economic & Social Issues 90 100
Paper II English (Writing Skills) 90 100
Paper III Finance & Management 90 100


 Resources जहाँ से आप RBI ग्रेड B की तैयारी कर सकते हैं :

परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद अब प्रश्न यह है कि तैयारी कैसे करें और कहाँ से करें? आपके इन्हीं प्रश्नों के उत्तर देने के लिए हम यहाँ उपस्थित हुए हैं. Adda247 वर्षों Competitive Exam के लिए तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराने का प्रयास करता है और पिछले 10 वर्षों में लाखों स्टूडेंट्स का भरोसा भी जीता है ऐसे में RBI ग्रेड B की तैयारी में हम स्टूडेंट्स का  हाथ कैसे छोड़ सकते हैं. हम यहाँ वो सभी  Resources दे रहे हैं जिसकी मदद से आप RBI Grade B की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
हम भरोषा दिलाते हैं कि अगर आप इन स्टडी मटेरियल की मदद से अपनी तैयारी को आगे बढ़ाते है और अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करते है तो सफलता जरुर प्राप्त करेंगे.


Adda247 Resources ही क्यों?

  • लगभग सभी Adda247 resources द्विभाषी हैं
  • बैंकिंग क्षेत्र में वर्षों के अनुभव रखने वाले experts teach करेंगे.
  • Students friendly है.
  • इनका उपयोग स्टूडेंट्स कभी भी कहीं भी कर सकते हैं.





प्रैक्टिस करें,

RBI Grade B के लिए Best online program | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: