Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स की परीक्षा के...

एसबीआई पीओ मैन्स की परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,
banking-quiz
SBI PO Mains Examination में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है SBI PO के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लेन का. बैंकिंग के यह प्रश्न आगामी बैंक भर्ती परीक्षों में भी आपकी सहायता करेंगे.

Q1. क्लियरिंग साइकिल के दौरान विछिन्न किये गये चेक को __________ कहा जाता है.
(a) स्टेल चेक
(b) विकृत चेक
(c) स्वयं चेक
(d) ट्रंककेटेड चेक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q2. किसी प्रपत्र में नामित व्यक्ति, जिसको या जिसके आदेश के लिए भुगतान करना है, क्या कहा जाता है?
(a) चैक कर्ता
(b) अदाकर्ता
(c) भुगतानकर्ता
(d) प्राप्तकर्ता
(e) प्राप्य

Q3. केंद्रीय बैंक (आरबीआई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) की स्थापना 1988 में किसके अंतर्गत हुई थी?
(a) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987
(b) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1988
(c) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1986
(d) राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1985
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

Q4. बैंकिंग लोकपाल योजना बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की __________ के अंतर्गत आरबीआई द्वारा 1995 से लागू की गई थी.
(a) धारा 25ए
(b) धारा 35ए
(c) धारा 45ए
(d) धारा 15ए
(e) धारा 55ए

Q5. नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) आवास के लिए एक शीर्ष वित्तीय संस्था है, इसका मुख्यालय कहाँ पर है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
(e) कोलकाता

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम क्रेडिट सूचना कंपनियों के नियमन के लिए प्रावधान प्रदान करता है?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) क्रेडिट सूचना (कंपनी विनियमन अधिनियम, 2005)
(c) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q7. __________ बैंकों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र हैं जो अपनी प्राथमिकता वाले क्षेत्र के उधार लक्ष्य से आगे बढ़ चुके हैं.
(a) वाणिज्यिक पत्र
(b) जमा का प्रमाण पत्र
(c) सरकारी हुंडी
(d) प्राथमिकता क्षेत्र ऋण प्रमाण पत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q8. बैंकों द्वारा कितने प्रकार के पीएसएलसी जारी किए जा सकते हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) आठ
(e) दस

Q9. किस बैंक ने भारत का पहला गोल्फ-केंद्रित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
(a) एसबीआई
(b) यूबीआई
(c) पीएनबी
(d) आरबीएल
(e) आईसीआईसीआई

Q10. किस बैंक ने भारत का पहला संपर्क रहित मोबाइल भुगतान समाधान शुरू किया है?
(a) आईसीआईसीआई
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) साउथ इंडियन बैंक
(e) एक्सिस बैंक

Q11. किस बैंक ने हरियाणा के गुरुग्राम में भारत की पहली डिजिटल शाखा शुरू की है?
(a) आईसीआईसीआई
(b) एक्सिस बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) साउथ इंडियन बैंक
(e) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Q12. _______ एक बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा व्यक्तिगत के लिए धन की बचत और खाते में रखे गए धन पर शुद्ध ब्याज अर्जित करने के लिए प्रदान किया गया एक जमा खाता है.
(a) सावधि जमा खाता
(b) बचत बैंक खाता
(c) आवर्ती खाता
(d) चालू खाता
(e) निलंब खाता

Q13. __________ एक ऐसी जमा राशी है जिसका एक निश्चित समय है और वह बचत बैंक खाते से अधिक ब्याज देती है.
(a) सावधि जमा खाता
(b) बचत बैंक खाता
(c) चालू खाता
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q14. इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करने वाला पहला भारतीय बैंक कौन-सा है?
(a) एसबीआई
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) केनरा बैंक
(d) बीओआई
(e) पीएनबी

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक, वित्तीय संस्थानों और कॉर्पोरेट आदि के लिए राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा लागू किया गया था?
(a) नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच)
(b) नेशनल आटोमेटिक क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच)
(c) नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरड हाउस (एनएसीएच)
(d) नेशनल आटोमेटिक क्लियरड हाउस (एनएसीएच)
(e) नोमिनल आटोमेटिक क्लियरड हाउस (एनएसीएच)

एसबीआई पीओ मैन्स की परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

एसबीआई पीओ मैन्स की परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1