Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRBs Exam 2017 के लिए...

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for-NABARD-Prelims-Exam-2017
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ग्लोबल रेटिंग्स और इसके पूर्ववर्ती संगठन 150 से अधिक वर्षों के लिए कारोबार में रहे हैं. (S&P) कहाँ आधारित है-
(a) न्यूयॉर्क, यूएसए
(b) लंदन, यूके
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) वियना, ऑस्ट्रिया
(e) जिनेवा, स्विट्जरलैंड


Q2. माइक्रो, छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए विशेष रूप से स्थापित एक पूर्ण सेवा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी कौन सी है?
(a) CRISIL
(b) ICRA
(c) CARE
(d) ONICRA
(e) SMERA

Q3. इनमें से कौन सा एक स्वतंत्र बैंकिंग उद्योग निगरानी संगठन है जो देश में बैंकिंग सेवाओं के उपभोक्ताओं की सुरक्षा करता है?
(a) BBB
(b) IBA
(c) BCSBI
(d) IBRD
(e) RBI


Q4. बैंकिंग कोड्स एंड स्टैंडर्ड्स बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीएसबीआई) को फरवरी 2006 में _____________ के तहत एक समाज के रूप में पंजीकृत किया गया था.
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q5. SMERA मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) चेन्नई
(b) गुरुग्राम
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) बेंगलुरु

Q6. SMERA रेटिंग लिमिटेड एक पूर्ण सेवा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है, जो _____ के साथ पंजीकृत है –
(a) ECAI
(b) RBI
(c) SEBI
(d) NSIC
(e) NABARD

Q7. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की पहली क्रेडिट सूचना कंपनी है?
(a) CRISIL
(b) CIBIL
(c) SMERA
(d) CERSAI
(e) CARE

Q8. निम्नलिखित में से कौन से आवास के लिए एक शीर्ष वित्तीय संस्था है?
(a) AIFI
(b) NHB
(c) DFI
(d) SIDBI
(E) NABARD

Q9. NHB का पूर्ण स्वामित्व ______ के पास है. 
(a) GOI
(b) RBI
(c) SEBI
(d) NABARD
(e) वित्त मंत्रालय

Q10. इंटरनैशनल बैंक फॉर रिकन्स्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो कि _______ को ऋण पेश करता है.
(a) बहुराष्ट्रीय बैंक
(b) बहुराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों
(c) मध्य आय विकासशील देश
(d) गैर सरकारी संगठन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q11. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दी गई ‘छोटे वित्त बैंकों’ की स्थापना के लिए “सिद्धांततः” अनुमोदन कब तक मान्य होंगे –
(a) 12 महीने
(b) 24 महीने
(c) 10 महीने
(d) 18 महीने
(e) 30 महीने

Q12. निम्नलिखित में से कौन सी मुंबई में स्थित एक स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज है? 
(a) MGEX
(b) MCE
(c) MDEX
(d) MCX
(e) MEX

Q13. निम्न में से कौन से असंबंधित क्षेत्र में श्रमिकों पर केंद्रित पेंशन योजना है?
(a) SSY
(b) AMRUT
(c) APY
(d) PMAY
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q14. भारत के बाहर जारी एक भारतीय डॉमिनैटेड बांड को क्या कहा जाता है?
(a) याकी बांड
(b) बुलडॉग बांड
(c) उरीदशी बांड
(d) समुराई बांड
(e) मसाला बांड

Q15. निम्नलिखित में से कौन विदेशी विनिमय लेनदेन के लिए “प्राधिकृत व्यापारी” नियुक्त करता है?
(a) GOI
(b) RBI
(c) PSBs
(d) FEDAI
(e) FIMMDA

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_6.1