Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Quiz for Canara Bank and...

Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Banking Awareness for Canara Bank PO

बैंकिंग परीक्षाओं के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ, अब सभी वर्गों को कुशलता से कवर करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।.एक विषय जो आपको इन परीक्षाओं में न्यूनतम समय में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद कर सकता है वह बैंकिंग जागरूकता है. बैंकिंग जागरूकता न केवल बैंकिंग परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग से निपटने में आपकी सहायता करता है, बल्कि बैंकिंग भर्ती के व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर में भी मदद करता है.

Q1. निम्नलिखित में से किस निजी क्षेत्र के बैंक ने हाल ही में तमिलनाडु के कोयम्बटूर में ‘Evolve’ का चौथा संस्करण लॉन्च किया है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) ऐक्सिस बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q2. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने चालू वित्त वर्ष में सरकार से ____________ करोड़ की पूंजीगत निवेश प्राप्त किया है.
(a) 1177.07 करोड़ रूपये
(b) 173.06 करोड़ रूपये
(c) 1548.03 करोड़ रूपये
(d) 453.05 करोड़ रूपये
(e) 1000.09 करोड़ रूपये

Q3. भारतीय रिजर्व बैंक उधारकर्ताओं को अपनी पॉलिसी दर के त्वरित प्रसारण को सुनिश्चित करने के लिए 1 अप्रैल, 2018 से MCLR के साथ बेस रेट को लिंक करेगा. MCLR में “R” का क्या अर्थ है?
(a) Ratio
(b) Reimburse
(c) Risk
(d) Reserve
(e) Rates

Q4. भारतीय रिजर्व बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों में ग्राहक शिकायतों को संबोधित करने के लिए लोकपाल की स्थापना की घोषणा की है. बैंकिंग लोकपाल योजना बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35 A के तहत आरबीआई द्वारा कब लागू की गई है –
(a) 1991
(b) 1993
(c) 1995
(d) 1997
(e) 1999

Q5. किस बैंक ने अपनी नई सोनिक आइडेंटिटी शुरू की है, जो इसकी ब्रांडिंग पहल के हिस्से के रूप में अनिवार्य रूप से ‘MOGO’ नामक एक संगीत लोगो है?
(a) इंडसइंड बैंक
(b) लक्ष्मी विलास बैंक
(c) आरबीएल बैंक
(d) कर्नाटक बैंक
(e) करूर वैश्य बैंक

Q6. देश की सबसे बड़े ऋणदाता SBI ने 2016-17 में सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे अधिक ____________ करोड़ के बुरे ऋण को ख़ारिज़ कर दिया, जो कि पूर्ण रूप से वित्त वर्ष के लिए 81,683 करोड़ रुपये था.
(a) 12,211 करोड़ रूपये
(b) 14,416 करोड़ रूपये
(c) 28,712 करोड़ रूपये
(d) 20,339 करोड़ रूपये
(e) 45,102 करोड़ रूपये

Q7. आरबीआई द्वारा जारी 6वीं द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य (2017-18) में 2017-18 के लिए GVA की वृद्धि में ________ का अनुमान लगाया गया है
(a) 6.6%
(b) 6.5%
(c) 6.4%
(d) 6.3%
(e) 6.7%

Q8. सरकार और विश्व बैंक ने 26 जिलों में तमिलनाडु के चयनित ब्लाकों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक _______________ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे 4 लाख से अधिक लोगों को लाभ दिया जाएगा.
(a) 2000 मिलियन $
(b) 1500 मिलियन $
(c) 1000 मिलियन $
(d) 500 मिलियन $
(e) 100 मिलियन $

Q9. सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (सीएसओ) ने 2015-16 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर को 8% के पहले के अनुमान से 8.2% में संशोधित किया और 2016-17 की वृद्धि को ____ पर अपरिवर्तित रखा.
(a) 7.6%
(b) 7.3%
(c) 7.1%
(d) 7.5%
(e) 7.9%

Q10. कॉरपोरेट और व्यक्तिगत आयकर प्राप्तियों में मजबूत वृद्धि के साथ इस साल अप्रैल और जनवरी के बीच प्रत्यक्ष कर संग्रह में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़त हुई. निम्नलिखित में से क्या एक प्रत्यक्ष कर नहीं है?
(a) निगम कर
(b) बिक्री कर
(c) आयकर
(d) धन कर
(e) फ्रिंज बेनिफिट टैक्स

Q11. निम्नलिखित में से किसे तत्काल प्रभाव से दो वर्ष तक NPCI के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है
(a) सयेद महमूद हुसैन
(b) हरदयाल प्रसाद
(c) बिस्वामोहन महापात्रा
(d) विक्रम सिंह सिसोदिया
(e) नीलम कपूर

Q12. देश के दूसरे सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता SBI कार्ड,  ने कंपनी के नए प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में _____________ को नियुक्त किया है
(a) हरदयाल प्रसाद
(b) चंद्रशेखर कंबर
(c) शंतनु नारायण
(d) उषा अनंतसुब्रमण्यन
(e) एस सोमनाथ

Q13. केन्द्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने माइक्रो और छोटे उद्यमों (MSEs) के लिए किसके द्वारा संयुक्त रूप से विकसित भारत का पहला सेंटिमेंट सूचकांक विकसित CriSidEx लांच किया है-
(a) TRAI और SBI
(b) IRDAI और NPCI
(c) RBI और SEBI
(d) NABARD और FICCI
(e) CRISIL और SIDBI

Q14. बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए केंद्र ने उत्तर-पूर्व में ____________ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है
(a) 20,000 करोड़ रुपए
(b) 10,000 करोड़ रुपए
(c) 30,000 करोड़ रुपए
(d) 50,000 करोड़ रुपए
(e) 70,000 करोड़ रुपए

Q15. वर्तमान में सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) यदुवेंद्र माथुर
(b) आरएस शर्मा
(c) मनोज मित्तल
(d) मोहम्मद मुस्तफा
(e) एके कपूर


Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1