Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Quiz for Canara Bank and...

Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018
बैंकिंग परीक्षाओं के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ, अब सभी वर्गों को कुशलता से कवर करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।.एक विषय जो आपको इन परीक्षाओं में न्यूनतम समय में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद कर सकता है वह बैंकिंग जागरूकता है. बैंकिंग जागरूकता न केवल बैंकिंग परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग से निपटने में आपकी सहायता करता है, बल्कि बैंकिंग भर्ती के व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर में भी मदद करता है.


Q1. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए भारत सरकार ने 2 वर्षों में ________________ के आवंटन की घोषणा की है.
(a) 30.74 लाख करोड़ रुपये
(b) 2.11 लाख करोड़ रुपये
(c) 17.53 लाख करोड़ रुपये
(d) 12.43 लाख करोड़ रुपये
(e) 9.27 लाख करोड़ रुपये

Q2. भारत विश्व बैंक की इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हुआ, जिसके लिए भारत ने कई उपाय और बदलाव किये.  इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2017 में शीर्ष पर कौन स्थित है?
(a) नॉर्वे
(b) सिंगापुर
(c) न्यूजीलैंड
(d) स्विट्जरलैंड
(e) डेनमार्क

Q3. किस भारतीय राज्य में चीन-प्रायोजित एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने पांच परियोजनाओं के लिए 2 मिलियन डॉलर (13,000 करोड़ रुपये) की मंजूरी दी है –
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) केरल
(e) आंध्र प्रदेश

Q4. भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऋण और अग्रिमों से संबंधित विनियामक प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए आईडीएफसी बैंक पर ____________ का मौद्रिक जुर्माना लगाया है.
(a) 2 करोड़ रुपये
(b) 4 करोड़ रुपये
(c) 10 करोड़ रुपये
(d) 6 करोड़ रुपये
(e) 12 करोड़ रुपये

Q5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आईएमपीएस शुल्क घटाकर 80 प्रतिशत कर दिया है. IMPS से क्या तात्पर्य है –
(a) Immediate Payment Sending
(b) Immediate Payment Sale
(c) Immediate Payment Solution
(d) Immediate Payment Service
(e) Immediate Payment System

Q6. चालू वित्त वर्ष (2017-18) में आरबीआई ने दीनदयाल अंत्योदय योजना- NRLM के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों, एसएचजी, को _____ पर निधि प्रदान करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. 
(a) 6 प्रतिशत
(b) 5 प्रतिशत
(c) 9 प्रतिशत
(d) 8 प्रतिशत
(e) 7 प्रतिशत

Q7. भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि 01 जून 2017 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित आधार संशोधन नियम, 2017, धन-शोधन निवारण (रिकॉर्ड्स का रखरखाव) के तहत बैंक खाते में आधार को जोड़ना अनिवार्य है. पीएमएलए और इसके तहत अधिसूचित नियमों को कब से प्रभावी ढंग से लागू किया गया है?
(a) 01 जुलाई 2007
(b) 01 जुलाई 2006
(c) 01 जुलाई 2008
(d) 01 जुलाई 2005
(e) 01 जुलाई 2002

Q8. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने अपने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में __________ को नियुक्त किया है.
(a) मनोज कुमार
(b) राकेश पहवा
(c) सुरेश सेठी
(d) एपी सिंह
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. अपने दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस (फॉल 2017) में, विश्व बैंक ने 2017-18 के लिए अनुमानित जीडीपी विकास दर _______ को 7.2% से कम कर दिया था.
(a) 7.0 प्रतिशत
(b) 7.3 प्रतिशत
(c) 6.9 प्रतिशत
(d) 6.7 प्रतिशत
(e) 7.1 प्रतिशत

Q10. किस कंपनी ने इस वर्ष अब तक 75% से अधिक की बढ़ोतरी के साथ पहली तिमाही में 6 ट्रिलियन मार्केट कैपिटलाइजेशन पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है?
(a) विप्रो लिमिटेड
(b) टाटा पावर
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)
(d) भारती एयरटेल
(e) इंफोसिस

Q11. बैंकिंग के क्षेत्र में, ADF  का क्या अर्थ है?
(a) Additional Dearness Allowance
(b) Automated Data Flow
(c) Additional Deposit Allowance
(d) Automated Deposit Allowance
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. निम्नलिखित में से क्या भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1 9 34 की धारा 42 (1) के प्रावधानों द्वारा शासित है?
(a) बैंक दर
(b) रिवर्स रिपो दर
(c) एसएलआर
(d) सीआरआर
(e) एमएसएफ

Q13. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) एक संगठन के अंतर्गत है –
(a) वित्त मत्रांलय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(e) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

Q14. BCSBIको फरवरी 2006 में _____________ के तहत एक संस्था के रूप में पंजीकृत किया गया था.
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) संस्था पंजीकरण अधिनियम, 1860
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q15. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (FSB) वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसने भारत को प्राथमिकता क्षेत्र सुधारों के कार्यान्वयन पर ‘सुसंगत या बड़े पैमाने पर अनुपालन’ करने वाले देशों की लीग में रखा है. FSB निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(a) 2001
(b) 2009
(c) 2003
(d) 2015
(e) 1997



Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1