प्रिय उम्मीदवारों,
प्रत्येक बैंकिंग उम्मीदवार के लिए बैंकिंग जागरूकता एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. और जैसा कि SBI PO/Clerk, BOB PO परीक्षा निकट हैं तो आप बैंकिंग करेंट अफेयर्स को छोड़ नहीं सकते हैं. बैंकिंग जागरूकता न केवल सामान्य जागरूकता अनुभाग का हिस्सा है बल्कि साक्षात्कार के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है जहां पैनल आपसे बैकिंग उद्योग से संबंधित तथ्यों और आंकड़ों के बारे में जागरूक होने की उम्मीद रखता है.
बैंक परीक्षाएं मौजूदा मामलों के रुझानों का पालन करती हैं, वही बैंकिंग और स्थिर जागरूकता के लिए भी लागू होती है. बैंकिंग से संबंधित समाचारों से संबंधित सवाल अकसर परीक्षा में सामन्य ज्ञान के भाग में पूछे जाते हैं. तो हम आपके लिए लाये हैं BOB PO, SBI PO and Clerk के लिए June 2018 की Banking Current Affairs PDF.
यह बैंकिंग जागरूकता के तथ्यों से परिचित रहने का एक आसान तरीका है.
आप इस कैप्सूल को PDF के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं, और आप इसे ‘ADDA247’ एप्लीकेशन पर भी पढ़ सकते हैं.
- एक आसान प्रारूप में करेंट अफेयर्स को जानें और संशोधित करें
- आप बिना इन्टरनेट के भी इसका अध्यन कर सकते हैं आपको इसे केवल एक बार डाउनलोड करना है फिर आप इसका बिना इन्टरनेट के आसानी से अध्यन कर सकते हैं, और आप बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में भी इसका अध्यन कर सकते हैं.
- एक दिलचस्प तरीके से प्रस्तुति.
Download Banking Current Affairs June PDF 2018(In Hindi)
You may also like to Read: