प्रिय पाठकों,
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ने प्रणालीगत महत्वपूर्ण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को NPS को बेचने और उसका व्यपार करने की अनुमति दे दी है. NPS का पूर्ण रूप है:
(a) New Product Scheme
(b) Nominal Pension Scheme
(c) New Pension Service
(d) New Pension Scheme
(e) National Pension Scheme
Q2. निजी जीवन बीमा कंपनी केनारा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस ने विभिन्न जीवन बीमा उत्पादों के विपणन के लिए केरल स्थित _________ के साथ गठबंधन किया है.
(a) धनलक्ष्मी बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) साउथ इंडियन बैंक
(d) विजया बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q3. जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स लिमिटेड जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड की एक सहायक कंपनी ने मोपे में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए एक ऋण सुविधा समझौते को अंजाम दिया है. 1,330रु. करोड़ का पूरा कर्ज किसके द्वारा अंडरराइट किया गया था –
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) ऐक्सिस बैंक
Q4. नेपाल एसबीआई बैंक लिमिटेड (एनएसबीएल), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक सहायक कंपनी ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में अपनी पूरी तरह से स्वचालित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं शुरू की हैं. NSBL की स्थापना कब हुई थी-
(a) 1985
(b) 1993
(c) 1989
(d) 1999
(e) 1982
Q5. किस संगठन ने इसके पहले के आदेश में संशोधन किया और बैंकों को 12 कंपनियों के खिलाफ दिवालियापन कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा गया है, जिनके पास मार्च 2016 तक 5000 करोड़ रुपये के बकाया ऋण हैं.
(a) SEBI
(b) NABARD
(c) RBI
(d) SIDBI
(e) IBA
Q6. धनलक्ष्मी बैंक का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) त्रिशूर
(b) कोझिकोड
(c) कोच्चि
(d) कोट्टायम
(e) तिरुवनंतपुरम
Q7. एनबीएफसी, भारत के कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकृत एक कंपनी है. NBFC में “N” का अर्थ क्या है?
(a) New
(b) Non
(c) National
(d) Next
(e) Nominal
Q8. येस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ कौन हैं?
(a) आदित्य शर्मा
(b) उदय कोटक
(c) राणा कपूर
(d) शिक्षा शर्मा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q9. देश के सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने छोटे लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए आईएमपीएस के माध्यम से 1,000 रुपये तक के फण्ड ट्रान्सफर के लिए शुल्क माफ कर दिया है. IMPS का पूर्ण रूप है:
(a) Indian Payment Service
(b) International Payment Service
(c) Immediate Payment System
(d) Immediate Payment Service
(e) Immediate Product Service
Q10. __________ माल और सेवाओं की आपूर्ति पर एकमात्र कर है, जो निर्माता से लेकर उपभोक्ता तक है.
(a) उत्पाद शुल्क
(b) बिक्री कर
(c) सीधा कर
(d) वैट टैक्स
(e) जीएसटी
Q11. उस निजी क्षेत्र बैंक का नाम बताइए जिसे, भारत में महिलाओं के उद्यमियों और छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों को समर्थन देने के लिए अमेरिका सरकार और वेल्स फार्गो से $ 150 मिलियन की धनराशि प्राप्त हुई है?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) यस बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक
Q12. आरटीजीएस के माध्यम से प्रेषित होने वाली न्यूनतम राशि क्या है –
(a) 2 लाख
(b) 10 लाख
(c) 1 लाख
(d) 5 लाख
(e) 20 लाख
Q13. किस बैंक ने ऑस्ट्रेलिया से भारतीय प्रवासियों के लाभ के लिए प्रेषण सुविधा के लिए पीएफजी विदेशी मुद्रा के साथ करार किया है. नई सुविधा से भारतीय डायस्पोरा तक पहुंचने के लिए बैंक का लाभ उठाया जाएगा?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक
Q14. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, फिनो पेमेंट्स बैंक ने 30 जून 2017 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू किया है. फिनो पेमेंट्स बैंक का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) चेन्नई
(b) जयपुर
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई
(e) चेन्नई
Q15. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए अंतरराष्ट्रीय निकाय है, जिसने भारत को प्राथमिक क्षेत्र सुधारों के कार्यान्वयन पर ‘अनुपालन’ वाले देशों की लीग में रखा है. निम्नलिखित में से किस वर्ष एफएसबी की स्थापना की गयी थी?
(a) 2001
(b) 2009
(c) 2003
(d) 2015
(e) 1997
यह भी देखें: