प्रिय पाठक,
RBI Grade-B Phase-1 Exam में कुछ ही दिन शेष है. यह समय है. RBI Grade-B Officers के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लेन का है. ये बैंकिंग के प्रश्न अन्य आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेगा.
Q1. सॉफ्टबैंक ने मोबाइल पेमेंट प्रदाता पेटीएम में 9,000 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) के फंडिंग राउंड को मुहरबंद करके भारतीय डिजिटल उद्यम में अपना सबसे बड़ा निवेश किया है. सॉफ्टबैंक कहाँ पर आधारित है-
(a) ऑस्ट्रिया
(b) जापान
(c) हॉगकॉग
(d) चीन
(e) रूस
Q2. निम्नलिखित में से किस बैंक ने एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों की बिक्री के लिए भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) में प्रवेश किया है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) कर्नाटक बैंक
Q3. एचडीएफसी लाइफ ने एक कृत्रिम बुद्धि-आधारित आवेदन ‘SPOK’ की शुरुआत की घोषणा की है, जो कि निजी बीमाकर्ता को भेजे गए ग्राहक ईमेल को स्वचालित रूप से पढ़, समझ, वर्गीकृत, प्राथमिकता और जवाब दे सकता है. एचडीएफसी लाइफ का कॉर्पोरेट कार्यालय कहाँ है
(a) नैनीताल
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) अहमदाबाद
Q4. किस बैंक ने Geojit के सहयोग से ग्राहकों के लिए “ Selfie ” नामक एक नया व्यापार मंच लॉन्च किया है?
(a) फेडरल बैंक
(b) आईडीएफसी बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q5. _____________ और इफको ने किसानों के लिए डिजिटलीकरण और कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक नव पहल के रूप में अपने पहले सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड के सेट को शुरू किया.
(a) सिडबी
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) पीएनबी
(d) BOB
(e) नाबार्ड
Q6. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ईटीएफ में निवेश की मौजूदा 10%, सीमा में वृद्धि को मंजूरी दे दी है, ETFs में “T” का क्या अर्थ है?
(a) Traded
(b) Transit
(c) Truncated
(d) Transfer
(e) Total
Q7. भारत ने हिमाचल प्रदेश लोक वित्तीय प्रबंधन क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए विश्व बैंक के साथ 36 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) टेडरोस अदानाम गिबेरेयससस
(b) जिम योंग किम
(c) टेकहिको नाकाओ
(d) क्रिस्टीन लैगार्डे
(e) जिन लीकुन
Q8. किसबैंक ने कर्नाटक के मैंगलूरु में समझौता ज्ञापन के विमर्श के दौरान एचडीएफसी कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (एचडीएफसीएएमएल) के म्यूचुअल फंड उत्पादों को बेचने के लिए एक वितरण समझौते में प्रवेश किया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) कर्नाटक बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q9. भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही ____________ मूल्यवर्ग के मुद्रा नोटों को प्रचलन लायेगा.
(a) तीन रुपए
(b) चार रुपए
(c) दो रुपये
(d) एक रुपया
(e) दस रुपए
Q10. __________ और विश्व बैंक ने घोषणा की है कि वह भारत में 400 करोड़ रुपये की 100 मेगावाट वाली रूफटॉप सौर परियोजनाओं को वित्तपोषण किया था.
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) BOB
(c) ICICI
(d) PNB
(e) SBI
Q11. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी-मार्च, 2017 की अवधि के दौरान भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वर्ष-दर-वर्ष ___________ बढ़ी है.
(a) 6.7 प्रतिशत
(b) 6.5 प्रतिशत
(c) 6.3 प्रतिशत
(d) 6.9 प्रतिशत
(e) 6.1 प्रतिशत
Q12. GST परिषद ने सभी राज्यों के 1 जुलाई 2017 से कर लागू करने की सहमती के साथ प्रावधान और रिटर्न सहित लंबित नियमों को मंजूरी दे दी है. GST में “S” का क्या अर्थ है?
(a) Solutions
(b) Semester
(c) System
(d) Services
(e) Sending
Q13. भारतीय रिजर्व बैंक ने उच्च शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों और परिसंपत्तियों पर नकारात्मक रिटर्न को देखते हुए देना बैंक के लिए PCA शुरू किया है. PCA का क्या अर्थ है –
(a) Prompt Collection Action
(b) Prompt Corrective Agency
(c) Prompt Corrective Action
(d) Prompt Corrective Association
(e) Permanent Corrective Action
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक ग्रामीण जनसंख्या के बीच डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने की अपनी पहल के हिस्से के रूप में देश के विभिन्न राज्यों में 100 से अधिक डिजिटल गांवों को विकसित करने जा रहे हैं?
(a) यूको बैंक
(b) विजया बैंक
(c) कॉर्पोरेशन बैंक
(d) बैंक ऑफ इंडिया
(e) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
Q15. अग्रणी इंटरनेशनल एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुजरात में अपना इंटरनैशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) लॉन्च किया है. NSE का कॉर्पोरेट कार्यालय कहां है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) हैदराबाद
(e) नागपुर