प्रिय पाठकों,
IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. बैंकिंग के क्षेत्र में, ADF का क्या अर्थ है?
(a) Additional Dearness Allowance
(b) Automated Data Flow
(c) Additional Deposit Allowance
(d) Automated Deposit Allowance
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q2. निम्नलिखित में से क्या भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1 9 34 की धारा 42 (1) के प्रावधानों द्वारा शासित है?
(a) बैंक दर
(b) रिवर्स रिपो दर
(c) एसएलआर
(d) सीआरआर
(e) एमएसएफ
Q3. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) एक संगठन के अंतर्गत है –
(a) वित्त मत्रांलय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(e) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
Q4. BCSBIको फरवरी 2006 में _____________ के तहत एक संस्था के रूप में पंजीकृत किया गया था.
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) संस्था पंजीकरण अधिनियम, 1860
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (FSB) वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसने भारत को प्राथमिकता क्षेत्र सुधारों के कार्यान्वयन पर ‘सुसंगत या बड़े पैमाने पर अनुपालन’ करने वाले देशों की लीग में रखा है. FSB निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(a) 2001
(b) 2009
(c) 2003
(d) 2015
(e) 1997
Q6. निम्नलिखित में से किस वर्ष में एशिया का पहला निर्यात प्रोसेसिंग ज़ोन (EPZ) स्थापित किया गया था?
(a) 1959
(b) 1971
(c) 1965
(d) 1956
(e) 1975
Q7. अंतर्राष्ट्रीय बैंक पुनर्निर्माण और विकास (IBRD) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था है जो किसे ऋण की पेशकश करता है –
(a) बहुराष्ट्रीय बैंक
(b) बहुराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान
(c) मध्य आय विकासशील देश
(d) गैर सरकारी संगठन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. ___________ एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो डिफरड नेट सेटलमेंट (DNS) आधार पर संचालित होता है जो बैचों में लेनदेन को व्यवस्थित करता है.
(a) NEFT
(b) RTGS
(c) NPCI
(d) BBPS
(e) IMPS
Q9. बीसीएसबीआई को यह सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया गया था कि बैंकिंग उद्योग से वित्तीय सेवाओं के उपभोक्ता के रूप में आम व्यक्ति किसी प्रकार की हानि होने की स्थिति न हो. BCSBI से क्या तात्पर्य है -?
(a) Branch Codes and Standards Board of India
(b) Banking Codes and Stability Board of India
(c) Banking Codes and Standards Bank of Industry
(d) Banking Codes and Society Board of Investment
(e) Banking Codes and Standards Board of India
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा मुंबई में स्थित एक स्वतंत्र वस्तु विनिमय है?
(a) MGEX
(b) MCE
(c) MDEX
(d) MCX
(e) MEX
Q11. निम्नलिखित में से क्या असंबंधित क्षेत्र में श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है?
(a) SSY
(b) AMRUT
(c) APY
(d) PMAY
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. भारत के बाहर जारी एक भारतीय रुपये के बांड को क्या कहा जाता है -?
(a) याकी बांड
(b) बुलडॉग बांड
(c) उरीदशी बांड
(d) समुराई बांड
(e) मसाला बांड
Q13. चौथा द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2017-18 के अनुसार, MPC का निर्णय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) की +/- 2 प्रतिशत के एक बैंड के भीतर ______ मुद्रास्फीति के लिए मध्यम अवधि के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य के साथ मौद्रिक नीति के तटस्थ रुख के अनुरूप है.
(a) 3 प्रतिशत
(b) 4 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 6 प्रतिशत
(e) 7 प्रतिशत
Q14. 2017-18 के लिए वास्तविक GVA विकास का प्रक्षेपण 2017-18 के चौथे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अगस्त 2017 के 7.3 प्रतिशत के प्रक्षेपण से _____ की गिरावट पर संशोधित किया गया है
(a) 6.7 प्रतिशत
(b) 6.8 प्रतिशत
(c) 6.9 प्रतिशत
(d) 6.5 प्रतिशत
(e) 6.6 प्रतिशत
Q15. बैंकिंग ऑफ फाइनेंशियल टर्म से संबंधित MPC का प्रमुख कौन है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर
(b) आरबीआई के उप-गवर्नर
(c) केंद्रीय वित्त मंत्री
(d) अध्यक्ष, नीती आयोग
(e) जीएसटी के राजस्व सचिव
You may also like to Read: