Banking Awareness for IBPS Exam 2017
Q1. उज्ज्वन लघु वित्तीय बैंक लिमिटेड भारत में लघु वित्त बैंक व्यवसाय करने के लिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के ___________ के तहत लाइसेंस प्राप्त बैंक है.
(a) धारा 25
(b) धारा 12
(c) धारा 18
(d) धारा 22
(e) धारा 47
Q2. उज्ज्वन लघु वित्तीय बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं?
(a) समित घोष
(b) वंदना विश्वनाथन
(c) नंदलाल सरदा
(d) बिस्वामोहन महापात्र
(e) अनाडी चरण साहू
Q3. उज्ज्वन लघु वित्तीय बैंक लिमिटेड का मुख्यालय कहां है?
(a) कोलकाता
(b) वाराणसी
(c) जयपुर
(d) चेन्नई
(e) बेंगलुरु
Q4. निम्नलिखित में से किस लघु वित्तीय बैंक का मुख्य कार्यालय जयपुर में स्थित है?
(a) कैपिटल लोकल एरिया बैंक लिमिटेड
(b) ESAF माइक्रोफाइनांस एंड इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
(c) एयू लघु वित्त बैंक
(d) उत्कर्ष लघु वित्त बैंक
(e) उज्ज्वन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
Q5. एयू स्माल फाइनेंस बैंक के बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) सुनील मित्तल
(b) मणिल वेणुगोपालन
(c) संजय अग्रवाल
(d) चन्द्र शेखर घोष
(e) राकेश रेड्डी
Q6. इक्वेटास स्मॉल फाइनेंस बैंक एक नये युग का बैंक है जो पूरे भारत में बच्चों, युवाओं, परिवारों और व्यवसायिक लोगों को बैंकिंग का एक नया तरीका प्रदान कर रहा है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) कोचिन
(b) सिलीगुड़ी
(c) लखनऊ
(d) नागपुर
(e) चेन्नई
Q7. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष का नाम बताइये?
(a) विनोद राय
(b) चेतन मल्होत्रा
(c) विजय राव
(d) अरुण रामनाथन
(e) रजनीश कुमार
Q8. 24 अप्रैल, 2016 को शुरू भारत के प्रथम लघु वित्त बैंक का नाम बताइये]?
(a) एयू लघु वित्त बैंक
(b) ESAF माइक्रोफाइनांस एंड इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
(c) कैपिटल लोकल एरिया बैंक लिमिटेड
(d) उत्कर्ष लघु वित्त बैंक
(e) उज्ज्वन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
Q9. जून 2017 में शामिल, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (फिनकेयर ‘SFB’) का गठन दिशा माइक्रॉफ़िन प्राइवेट लिमिटेड के रूपांतरण से किया गया है. फिनकेयर लघु वित्त बैंक का पंजीकृत कार्यालय कहां है?
(a) जालंधर
(b) अहमदाबाद
(c) जयपुर
(d) चेन्नई
(e) बेंगलुरु
Q10. कैपिटल लोकल एरिया बैंक लिमिटेड कहाँ पर आधारित बैंक है –
(a) जालंधर
(b) अहमदाबाद
(c) जयपुर
(d) चेन्नई
(e) बेंगलुरु
Q11. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के मौजूदा एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) उषा मुरली
(b) सोहन शुक्ला
(c) आशीष मिश्रा
(d) राजीव यादव
(e) वेंकट जयरामन
Q12. कैपिटल लोकल एरिया बैंक लिमिटेड की टैगलाइन क्या है?
(a) Vishwas Se Vikas Tak
(b) Badhti ka Naam Bank
(c) Aapki Khushiyo ka Khyaal
(d) Hum hai Naa
(e) Aapka Bhala, Sabki Bhalai
Q13. जनलक्ष्मी फाइनैंशियल सर्विसेज को एक लघु वित्त बैंक की स्थापना के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस दिया गया है. जनलक्ष्मी फाइनैंशियल सर्विसेज कहाँ पर आधारित है-
(a) जालंधर
(b) अहमदाबाद
(c) जयपुर
(d) चेन्नई
(e) बेंगलुरु
Q14. सूर्योदय लघु वित्त बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) जी वी अलंकार
(b) आर बास्कर बाबू
(c) पी सुरेंद्र पै
(d) शीला भिडे
(e) मृत्युंजय साहू
Q15. अतीत में, सूर्योदय लघु वित्त अब सूर्योदय लघु वित्त बैंक लिमिटेड के रूप में है. सूर्योदय लघु वित्त बैंक लिमिटेड कहाँ पर आधारित है-
(a) जालंधर
(b) अहमदाबाद
(c) नवी मुम्बई
(d) चेन्नई
(e) बेंगलुरु