प्रिय पाठकों,
IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
IBPS PO Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है IBPS PO Mains .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. सार्वजनिक जमा को स्वीकार करने के अनुसार, एनबीएफसी को ____ विस्तृत श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है.
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) पांच
Q2. निम्नलिखित में से कौन देश का सबसे बड़ा संरक्षक और डिपॉजिटरी सहभागी है?
(a) CIBIL
(b) SEBI
(c) NABARD
(d) SHCIL
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. संशोधन के अनुसार, बैंकिंग लोकपाल के आर्थिक अधिकार क्षेत्र में राशी को _________ रुपए तक दोगुना कर दिया गया है.
(a) 20 लाख रुपये
(b) 10 लाख रुपये
(c) 25 लाख रुपये
(d) 50 लाख रुपये
(e) 5 लाख रुपये
Q4. एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 150 मिलियन इक्विटी निवेश ऋण की मंजूरी दी है. यह निजी परियोजनाओं को निधि देने के लिए बैंक का पहला ऐसा ऋण है. AIIB स्थित है -?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) जर्मनी
(e) अमेरीका
Q5. 1961 के आयकर अधिनियम के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों की आयु होनी चाहिए –
(a) 60 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 80 वर्ष
(d) 75 वर्ष
(e) 65 वर्ष
Q6. कंपनी के कमाई या लाभ का हिस्सा जिसे शेयर धारकों को दिया जाता है, को _______ कहा जाता है
(a) प्रीमियम
(b) डिविडेंड
(c) बोनस
(d) सम अश्योर
(e) रिटर्न
Q7. निम्न में से कौन सी आर्थिक अवधारणाएं चालू खाता या कैपिटल खाते या दोनों के आधार पर वर्गीकृत की गई हैं?
(a) बैलेंस ऑफ़ पेमेंट
(b) वैल्यू ऑफ़ द फ़ूड ग्रेन स्टॉक ऑफ़ अ कंट्री
(c) ग्रोस नेशनल प्रोडक्ट
(d) ग्रोस नेशनल इनकम (GNI)
(e) टोटल कलेक्शन ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज इन अ इयर
Q8. जब भारत सरकार की सभी रसीदों और व्यय के बीच अंतर होता है दोनों पूंजी और राजस्व को ____________ कहा जाता है.
(a) राजस्व घाटा
(b) बजटीय घाटा
(c) शून्य बजट
(d) ट्रेड गैप
(e) भुगतान समस्या का शेष (Balance of Payment Problem)
Q9. सुकन्या समृद्धि खाता केवल जन्म तिथि से ________ वर्ष की आयु तक खोला जा सकता है.
(a) पांच वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) छ: वर्ष
(d) आठ वर्ष
(e) दस वर्ष
Q10. निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक ने बचत बैंक खातों में ____________ जमा तक 50 आधार अंकों से ब्याज दर घटाकर 3.5 फीसदी कर दी है.
(a) 1 लाख रु
(b) 80 लाख रुपये
(c) 20 लाख रु
(d) 50 लाख रुपये
(e) 10 लाख रुपये
Q11. निम्न में से किस भुगतान बैंक ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ सामरिक साझेदारी की घोषणा की है ताकि देश में डिजिटल भुगतान को ओर बढ़ावा दिया जा सके और ग्राहकों की सुविधा दी जा सके?
(a) आदित्य बिड़ला नुवो
(b) डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट्स
(c) एयरटेल पेमेंट बैंक
(d) फिनो पेटेक
(e) नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी
Q12. स्मार्टफोन मेकर कंपनी का नाम बताइए, जिसने एसबीआई डेबिट कार्ड के उच्च संस्करण को ऐप पर स्टोर करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ करार किया है.
(a) सैमसंग
(b) मोटोरोला
(c) एप्पल
(d) लावा
(e) सोनी
Q13. कर्नाटक बैंक ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की बैलेंस राशि के लिए बचत बैंक खाते पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं जबकि 1 लाख रुपये से कम राशि पर बैंक ने इसे 3% तक घटा दिया है. कर्नाटक बैंक का कॉर्पोरेट कार्यालय कहां है?
(a) मेंगालुरु
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
(e) कोचीन
Q14. कोटक महिंद्रा बैंक ने हाल ही में ग्राहकों और गैर-ग्राहक दोनों के लिए आधार आधारित एकीकृत विदेशी मुद्रा प्रेषण समाधान कोटक रिमिट(Kotak Remit) शुरू किया है. कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) वी.वाय रेड्डी
(b) आदित्य कपूर
(c) शिखा शर्मा
(d) उदय कोटक
(e) नीता अंबानी
Q15. 01 सितंबर, 2017 से पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को एक गैर-बेस शाखा में _______ से अधिक की नकदी जमा करने पर शुल्क देना होगा, भले ही वह उसी शहर में स्थित हो.
(a) 15,000 रुपये
(b) 25,000 रुपये
(c) 5,000 रुपये
(d) 10,000 रुपये
(e) 20,000 रुपये