Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,



Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. ___________ एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो डिफर्ड नेट सेटलमेंट (डीएनएस) आधार पर संचालित होता है जो बैचों में लेनदेन को सेटल करता है.
(a) NEFT
(b) RTGS
(c) NPCI
(d) BBPS
(e) IMPS

Q2. रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता (अब कोलकाता) में स्थापित किया गया था लेकिन स्थायी रूप से इसे मुंबई में कब स्थानांतरित कर दिया गया था –
(a) 1949
(b) 1937
(c) 1943
(d) 1945
(e) 1934
Q3. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में मौद्रिक नीति के संवहन का उत्तरदायित्व निहित है. यह उत्तरदायित्व स्पष्ट रूप से __________ के अंतर्गत निहित है?
(a) कंपनी अधिनियम, 1 9 56
(b) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1 9 4 9
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. एक सुविधा जिसके तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में गिरावट करके रिज़र्व बैंक से रातोंरात धन की अतिरिक्त राशि ऋण ले सकते हैं. इसे _________ कहते है? 
(a) रेपो दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) बैंक दर 
(d) मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF)
(e) तरलता समायोजन सुविधा (LAF)
Q5. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) को राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 के तहत ______________ पर स्थापित किया गया था.
(a) 01 जुलाई 1956
(b) 02 अक्टूबर, 1976
(c) 01 जनवरी 1934
(d) 21 मई 1956
(e) 09 जुलाई 1988
Q6. BCSBI को यह सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया गया था कि बैंकिंग उद्योग से वित्तीय सेवाओं के उपभोक्ता के रूप में आम व्यक्ति किसी प्रकार की हानि न हो और उन्हें जो वादा किया गया है वह प्राप्त हो. BCSBI से क्या तात्पर्य -?
(a) Branch Codes and Standards Board of India
(b) Banking Codes and Stability Board of India
(c) Banking Codes and Standards Bank of Industry
(d) Banking Codes and Society Board of Investment
(e) Banking Codes and Standards Board of India
Q7. भारत में मुद्रा प्रणाली कब दशमलव प्रणाली में परिवर्तित हुई थी?
(a) 1 अप्रैल 1959
(b) 1 अप्रैल 1957
(c) 1 अप्रैल 1955
(d) 1 अप्रैल 1953
(e) 1अप्रैल 1951
Q8. निम्न में से कौन सा क्षेत्र मुंबई में दलाल स्ट्रीट के रूप में प्रसिद्ध है?
(a) नाबार्ड
(b) शेयर बाजार
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) सेबी
(e) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
Q9. बिना किसी नोटिस के ग्राहकों द्वारा जमा को विदड्रा करना__________ कहा जाता है?
(a) टाइम डिपाजिट
(b) डिमांड डिपाजिट
(c) वेरिएबल डिपाजिट
(d) लो कास्ट डिपाजिट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है 
Q10. इनमें से कौन ई-बैंकिंग सॉफ्टवेयर नहीं है?
(a) ECS
(b) RTGS
(c) PIPS
(d) NEFT
(e) M-Banking
Q11. एक निवेश ब्रोकर के साथ पंजीकरण करते समय _________ खाता निवेशक द्वारा खोला जाता है.
(a) फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट
(b) सेविंग बैंक अकाउंट
(c) रेकरिंग अकाउंट
(d) डीमेट अकाउंट
(e)दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. निम्नलिखित में से किस बैंक ने भारत के पहले मोबाइल एटीएम की शुरूआत की?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q13. दुनिया का पहला बिटकॉइन एटीएम स्थित है –
(a) अमेरिका
(b) ब्राज़िल
(c) कनाडा
(d) यूके
(e) जापान
Q14. _______ एक वित्तीय बाजार है जिसमें शेयर की कीमतें बढ़ रही हैं या बढ़ने की उम्मीद है.
(a) बियर मार्किट
(b) बुल मार्किट
(c) पिग मार्किट
(d) हाई मार्किट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. “Father of Modern Economics” के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) अमर्त्य सेन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) एडम स्मिथ
(d) जॉर्ज लोवेनस्टीन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है 





You may also like to Read:
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1