Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in hindi for...

Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. सॉफ्टबैंक ने मोबाइल पेमेंट प्रदाता पेटीएम में 9,000 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) के वित्तपोषण के दौर में एक भारतीय डिजिटल उद्यम में अपना सबसे बड़ा निवेश किया है. सॉफ्टबैंक कहाँ स्थित है?
(a) ऑस्ट्रिया
(b) जापान
(c) हांगकांग
(d) चीन
(e) रूस



Q2. निम्नलिखित बैंकों में से किस बैंक ने एलआईसी के जीवन बीमा उत्पादों की बिक्री के लिए भारत के जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) कर्नाटक बैंक


Q3. एचडीएफसी लाइफ ने एक कृत्रिम बुद्धि-आधारित एप्लिकेशन ‘एसपीओके’ को लॉन्च करने की घोषणा की है जो निजी बीमाकर्ता को भेजे गए ग्राहक ईमेल को स्वचालित रूप से पढ़, समझ, वर्गीकृत, प्राथमिकता दे और जवाब दे सकती है. एचडीएफसी लाइफ का मुख्य व्यवसायिक कार्यालय कहां है?
(a) नैनीताल
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) अहमदाबाद


Q4. किस बैंक ने जियोजिट के सहयोग से ग्राहकों के लिए “सेल्फी” नामक एक नया व्यापार मंच लॉन्च किया है?
(a) फेडरल बैंक
(b) आईडीएफसी बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक


Q5. _____________ और IFFCO ने किसानों के लिए अपने पहले सह-ब्रांड डेबिट कार्ड के सेट को डिलीटलाइज़ेशन और नकद रहित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु एक नई पहल के रूप में शुरू किया.
(a) सिडबी
(b) एसबीआई
(c) पीएनबी
(d) बॉब
(e) नाबार्ड


Q6. एक साल के दौरान योजना के तहत एक एकल लाभार्थी (एमटीएसएस) द्वारा कितने धन प्रेषित किए जा सकते हैं?
(a) 40
(b) 45
(c) 55
(d) 35
(e) 30


Q7. ________ शीघ्र शुरुआती घरेलू स्वामित्व की गारंटी के प्रावधान के माध्यम से एक वास्तविक संभावना बनाने की एक दृष्टि से अस्तित्व में आ गया है.
(a) सिडबी
(b) ईसीजीसी
(c) आईएमजीसी
(d) एनएचबी
(e) नाबार्ड


Q8. राष्ट्रीय एजेंसी ने बैंकों और अन्य किस वित्तीय मध्यस्थों से प्राप्त करने के बाद देश की विभिन्न जांच एजेंसियों को संदेहास्पद लेनदेन रिपोर्ट (एसटीआर), नकद लेनदेन रिपोर्टों और नकली मुद्रा रिपोर्टों को नियंत्रित, विश्लेषित और प्रसारित करने हेतु अनिवार्य कर दिया है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई)
(b) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)
(c) फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआईयू)
(d) इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी)
(e) सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू)


Q9. करेंसी स्वैप _______ का प्रबंधन करने का एक उपकरण है.
(a) मुद्रा जोखिम
(b) विभिन्न मुद्रा में नकदी प्रवाह
(c) मुद्रा और ब्याज दर जोखिम
(d) ब्याज दर जोखिम
(e) उपरोक्त सभी


Q10. भारत में निम्न में से कौन सी एजेंसी राष्ट्रीय आय की गणना के लिए जिम्मेदार है?
(a) एनसीएईआर
(b) सीएसओ
(c) एनएसएस
(d) आरबीआई
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है


Q11. 1 961 के आयकर अधिनियम के अनुसार, सुपर वरिष्ठ नागरिकों की आयु कितनी होना चाहिए?
(a) 60 साल
(b) 70 साल
(c) 80 साल
(d) 75 साल
(e) 65 साल


Q12. कंपनी के कमाई या लाभ का हिस्सा जिसे शेयर धारकों को दिया जाता है, उसको _______ कहा जाता है.
(a) प्रीमियम
(b) डिविडेंड
(c) बोनस
(d) सुनिश्चित राशि
(e) रिटर्न


Q13. निम्न में से किस आर्थिक अवधारणा को चालू खाते या पूंजी खाते या दोनों के आधार पर वर्गीकृत किया गया है?
(a) भुगतान की शेष राशि
(b) किसी देश के अनाज के भंडार का मूल्य
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) सकल राष्ट्रीय आय (जीएनआई)
(e) एक वर्ष में प्रत्यक्ष करों का कुल संग्रह


Q14. जब भारत सरकार के सभी प्राप्तियां और व्यय दोनों पूंजी और राजस्व में अंतर होता है, तो वह क्या कहलाता है?
(a) राजस्व घाटा
(b) बजट घाटा
(c) शून्य बजट
(d) ट्रेड गैप
(e) भुगतान समस्या का शेष


Q15. सुकन्या समृद्धि खाता केवल जन्म तिथि से ही ________ वर्ष की आयु तक ही खोला जा सकता है.
(a) पांच साल
(b) चार साल
(c) छह साल
(d) आठ साल
(e) दस साल


यहाँ भी देखें:

Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1