Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017

Banking Awareness for IBPS Exam 2017

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दी गई ‘छोटे वित्त बैंकों’ की स्थापना के लिए “सिद्धांततः” अनुमोदन कब तक मान्य होंगे-
(a) 12 महीने
(b) 24 महीने
(c) 10 महीने
(d) 18 महीने
(e) 30 महीने


Q2. निम्नलिखित में से कौन सी मुंबई में स्थित एक स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज है?
(a) MGEX
(b) MCE
(c) MDEX
(d) MCX
(e) MEX

Q3. निम्नलिखित में से कौन से असंबंधित क्षेत्र में श्रमिकों पर केंद्रित पेंशन योजना है?
(a) SSY
(b) AMRUT
(c) APY
(d) PMAY
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q4. भारत के बाहर जारी एक भारतीय डॉमिनैटेड बांड को क्या कहा जाता है?
(a) याकी बांड
(b) बुलडॉग बांड
(c) उरीदशी बांड
(d) समुराई बांड
(e) मसाला बांड

Q5. निम्नलिखित में से कौन विदेशी विनिमय लेनदेन के लिए “प्राधिकृत व्यापारी” नियुक्त करता है?
(a) GOI
(b) RBI
(c) PSBs
(d) FEDAI
(e) FIMMDA

Q6. एसएमईआरए(SMERA) रेटिंग लिमिटेड एक पूर्ण सेवा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है, जोकि _______ के साथ पंजीकृत है –
(a) ECAI
(b) RBI
(c) SEBI
(d) NSIC
(e) NABARD

Q7. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की पहली क्रेडिट सूचना कंपनी है?
(a) CRISIL 
(b) CIBIL
(c) SMERA
(d) CERSAI
(e) CARE

Q8. निम्नलिखित में से कौन सी आवास प्रबंधन के लिए एक शीर्ष वित्तीय संस्थान है?
(a) AIFI
(b) NHB
(c) DFI
(d) SIDBI 
(E) NABARD

Q9. NHB, पर ______ का पूर्ण स्वामित्व है 
(a)भारत सरकार 
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) सेबी
(d) नाबार्ड
(e) वित्त मंत्रालय

Q10. इंटरनैशनल बैंक फॉर रिकन्स्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो __________ के लिए ऋण को प्रस्तावित करते हैं-
(a) बहुराष्ट्रीय बैंक
(b) बहुराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान 
(c) मध्य आय वाले विकासशील देश
(d) गैर सरकारी संगठन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नौ राज्यों के 80 ब्लॉकों में ई-लेनदेन, औपचारिक क्षेत्र उधारी और बीमा खरीद पर शिक्षित करने के लिए पायलट आधार पर एक वित्तीय साक्षरता ड्राइव लॉन्च की है. इस ड्राइव का उद्देश्य क्या है? 
(a) एक घरेलू बजट बनाने और वित्तीय लेनदेन रिकॉर्ड करने की आदत को विकसित करने के लिए
(b) बचत खातों में लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए
(c) फिक्स्ड डिपॉजिट्स और आवर्ती जमा के माध्यम से बैंकों में जमा करके सक्रिय बचत के लिए
(d) उपर्युक्त सभी इस ड्राइव के उद्देश्य है
(e) उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इस तरह से धन (निधि) के कुशल और प्रभावी प्रबंधन को संदर्भित करता है

Q12. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) अकाउंट एक खाता है जो ________ या उससे अधिक आयु का खाता खोल सकता है.
(a) 60 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 50 वर्ष
(e) 65 वर्ष 

Q13. पांचवी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2017-18 में, मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने पॉलिसी रेपो रेट को तरलता समायोजन सुविधा (LAF) के तहत ______ पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है -? 
(a) 5.50 प्रतिशत
(b) 5.75 प्रतिशत
(c) 6.25 प्रतिशत
(d) 6.50 प्रतिशत
(e) 6.00 प्रतिशत

Q14. आरबीआई ने अधिसूचित किया है कि P2P ऋण देने वाले प्लेटफार्मों को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के समरूप पर विनियमित और उपचारित होने की आवश्यकता है. P2P का क्या अर्थ है –
(a) Product-to-Product
(b) Peer-to-Peer
(c) Person-to-Person
(d) Primary-to-Primary
(e) Priority-to-Priority

Q15. निम्नलिखित संगठनों में से किसने ऋण प्रतिभूतियों जारी करके पूंजी जुटाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvITs) और रीयल इस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) को अनुमति दी है?
(a) सिडबी
(b) IRDAI
(c) सेबी
(d) नाबार्ड
(e) भारतीय रिजर्व बैंक


   Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1