IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
(a) OPEC
(b) IMF
(c) AIIB
(d) ADB
(e) विश्व बैंक
Q2. ताकेहिको नाकाओ किसके वर्तमान अध्यक्ष हैं –
(a) एशियाई विकास बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(e) एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
Q3. सीमेंस AG ने भारत में अपना पहला और जर्मनी और चीन के बाद बाद विश्व स्तर पर अपना तीसरा,डिजिटल कारखाना खोला है, चूंकि औद्योगिक संगठन देश में छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए स्मार्ट सुविधाएं प्रदान करता है. सीमेंस AG कहाँ पर आधारित है –
(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) जर्मनी
(e) जापान
Q4. एशियाई विकास बैंक (ADB) पूर्वकाल _______ में एक वित्तीय संस्था के रूप में लाया गया था,यह विशेषता में एशियाई होगा और दुनिया के सबसे गरीब क्षेत्रों में से एक में आर्थिक विकास और सहयोग को बढ़ावा देगा.
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1940
(d) 1970
(e) 1980
Q5. एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) ली केकियांग
(b) वांग यी
(c) झी एक्सरेन
(d) लो जिवेई
(e) जिन लीकुन
Q6. निम्नलिखित में से किस बैंक ने भारत में बैंक खातों में रीयल-टाइम मनी ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए मोबाइल पेमेंट स्विच TerraPay के साथ भागीदारी की है.
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) येस बैंक
(d) ICICI बैंक
(e) HDFC बैंक
Q7. मेघालय सरकार ने डिजिटल मोड में सरकारी लेनदेन को स्थानांतरित करने की दिशा में एक पहल के रूप में __________ के साथ दो समझौते किए हैं..
(a) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(b) इंडियन बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) भारतीय स्टेट बैंक
Q8. “असम स्टेट पब्लिक फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशनल रिफॉर्म्स प्रोजेक्ट” के लिए विश्व बैंक से 35 मिलियन अमरीकी डॉलर के _________ क्रेडिट के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.
(a) पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD)
(b) निवेश विवाद के निपटान के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (ICSID)
(c) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)
(d) बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA)
(e) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
Q9. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बीमा क्षेत्र में इस तरह के पहले कदम के रूप में सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के प्रशासन पर अधिक्रमण कर लिया है. सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कहाँ पर आधारित है-
(a) जयपुर
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) शिमला
(e) नई दिल्ली
Q10. आधार आवास वित्त और DHFL के बीच प्रस्तावित विलय वैश्य हाउसिंग फाइनेंस ने आखिरी कदम लिया है इसके साथ ही इसे आवास वित्त नियामक, राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) से मंजूरी मिल गई है.
(a) 09 जुलाई 1982
(b) 09 जुलाई 1992
(c) 09 जुलाई 1999
(d) 09 जुलाई 1999
(e) 09 जुलाई 1956
Q11. अधिकतम अवधि जिस के लिए एक सावधि जमा सामान्य रूप से खोला जा सकता है?
(a) 8 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 12 वर्ष
Q12. एक ऋण जो अपरिवर्तनीय है और इसलिए संस्था या बैंक के खातों में हानि के रूप में लिखा जाता है ,क्या कहलाता है?
(a) विदेशी ऋण
(b) खरा ऋण
(c) अशोध्य ऋण
(d) आंतरिक ऋण
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. जिस खाते के लिए एक बैंक एक सम्बन्धरहित तीसरी पार्टी के रूप में कार्य करता है उसे क्या कहा जाता है?
(a) बचत खाता
(b) चालू खाता
(c) रिजर्व खाता
(d) निलंब खाता
(e) फिक्स्ड अकाउंट
Q14. किसी एक व्यक्ति से एक हस्ताक्षर किए उपक्रम जिसमें एक निर्दिष्ट व्यक्ति या कंपनी को एक निर्धारित राशि का भुगतान करने का वादा होता है, क्या कहलाता है?
(a) पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी
(b) वचन पत्र
(c) क्रय शक्ति समता
(d) प्लास्टिक नोट्स
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. निम्नलिखित में से किसे वर्तमान परिसंपत्तियों और वर्तमान देनदारियों के बीच अंतर के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) उद्यम पूंजी
(b) कार्यशील पूंजी
(c) साम्यिक बंधक
(d) हानि संपत्ति
(e) लाभ-हानि लेखा