प्रिय पाठकों,
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. ___________ एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो डिफरड नेट सेटलमेंट (डीएनएस) आधार पर संचालित होता है जो बैचों में लेनदेन को सुलझाता है.
(a) NEFT
(b) RTGS
(c) NPCI
(d) BBPS
(e) IMPS
Q2. रिज़र्व बैंक का केन्द्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता (अब कोलकाता) में स्थापित किया गया था लेकिन स्थायी रूप से इसे _____ में मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था –
(a) 1949
(b) 1937
(c) 1943
(d) 1945
(e) 1934
Q3. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास मौद्रिक नीति के संचालन की जिम्मेदारी है. यह जिम्मेदारी किस अधिनियम के तहत स्पष्ट रूप से अनिवार्य है?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q4. एक सुविधा जिसके तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में गिरावट करके रिज़र्व बैंक से रातोंरात धन की अतिरिक्त राशि उधार ले सकते हैं. इसे क्या कहा जाता है?
(a) रेपो दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) बैंक दर
(d) मामूली स्थायी सुविधा (MSF)
(e) तरलता समायोजन सुविधा (LAF)
Q5. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) को राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 के तहत ______________ पर स्थापित किया गया था.
(a) 01 जुलाई 1956
(b) 02 अक्टूबर, 1976
(c) 01 जनवरी 1934
(d) 21 मई 1956
(e) 09 जुलाई 1988
Q6. वर्तमान में कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एक निजी क्षेत्र के बैंक को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को नियंत्रित करने के लिए अधिकृत हैं. उस निजी क्षेत्र के बैंक का नाम बताइए, जो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को नियंत्रित करने के लिए अधिकृत हैं?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) यस बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक
Q7. भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास (एमएसएमईडी) अधिनियम, 2006 को अधिनियमित किया है, जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की परिभाषा है, एक माइक्रो एंटरप्राइज के तहत एक ऐसा उद्यम है जहां पौधे और मशीनरी में निवेश ………….. से अधिक नहीं है?
(a) 100 लाख
(b) 15 लाख
(c) 25 लाख
(d) 50 लाख
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q8. वाणिज्यिक पत्र (सीपी) एक असुरक्षित मुद्रा बाजार उपकरण एक वचन पत्र के रूप में जारी किया गया था. भारत में किस वर्ष में वाणिज्यिक पत्र पेश किया गया था?
(a) 1975
(b) 1990
(c) 1985
(d) 1955
(e) 1980
Q9. कौन सा भारतीय बैंक अपने केन्द्रीय लेखा अनुभाग में केंद्र और साथ ही राज्य सरकारों के प्रमुख खातों का रखरखाव करता है?
(a) IDBI
(b) SBI
(c) SIDBI
(d) NABARD
(e) RBI
Q10. वाणिज्यिक कागज (सीपी) जारी करने के लिए कौन पात्र हैं?
(a) कॉर्पोरेट्स
(b) प्राथमिक डीलरों (पीडीएस)
(c) अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान (वित्तीय संस्थाएं)
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q11. किस समिति ने मामलों को सुलझाने और सिफारिशों को स्वीकार करने के लिए आवश्यक समय कम करने के लिए, ऋण वसूली ट्रिब्यूनल्स (DRTs) विशेष न्यायाधिकरण की स्थापना की सिफारिश की है?
(a) केलकर समिति
(b) जस्टिस रेड्डी कमेटी
(c) रंगराजन समिति
(d) शिवरामण समिति
(e) नरसिमहम समिति
Q12. डीआरटी बैंकों और वित्तीय संस्थानों अधिनियम, 1 99 3 के कारण ऋण की वसूली की धारा 3 के तहत गठित किया गया है. DRT का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Debt Recovery Tribunals
(b) Demand Recovery Tribunals
(c) Deposit Recovery Tribunals
(d) Debt Refinance Tribunals
(e) Debt Recovery Treaty
Q13. मुड़्रा की तरूण योजना के तहत वित्तीय सीमा क्या है?
(a) 40 लाख से 50 लाख
(b) 30 लाख से 40 लाख
(c) 20 लाख से 30 लाख
(d) 10 लाख से 20 लाख
(e) 5 लाख से 10 लाख
Q14. कौन एक सेज स्थापित कर सकता है?
(a) निजी क्षेत्र
(b) सार्वजनिक क्षेत्र
(c) राज्य सरकार
(d) उपरोक्त सभी
(e) केवल (a) और (b)
Q15. प्रतिभूतिकरण अधिनियम 2002 बैंकों को उन अपराधियों को नोटिस जारी करने में सक्षम बनाता है जिनके पास __________ दिनों के भीतर ऋण का भुगतान करना पड़ता है.
(a) 90 दिन
(b) 60 दिन
(c) 30 दिन
(d) 120 दिन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
यह भी देखें: