Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions for SBI PO...

Banking Awareness Questions for SBI PO Mains Exam

प्रिय पाठकों,
banking-quiz
SBI PO Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय SBI PO Mains के लिए Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह upcoming banking recruitment examination की तैयारी में आपकी सहायता करेगा. 

Q1. मुद्रा चेस्ट में रखी गयी नकदी पर किसका स्वामित्व है
(a) मुद्रा चेस्ट शाखा बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) केंद्र सरकार
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) वित्त मंत्रालय

Q2. जब एक से अधिक बैंक औपचारिक व्यवस्था के तहत एक-दूसरे के साथ समन्वय में एक पार्टी को क्रेडिट सुविधाएं प्रदान करते हैं,तो इस  व्यवस्था आमतौर पर _________ के रूप में जाना जाता है.
(a) कंसोर्टियम
(b) सिंडिकेशन
(c) एकाधिक बैंकिंग
(d) सह-भागिता
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. मुद्रा चेस्ट में जमा/निकासी की न्यूनतम राशि कितनी है?
(a) 5, 00,000 रुपये
(b) 1, 50,000 रुपये
(c) 2, 00,000 रुपये
(d) 3, 00,000 रुपये
(e) 1, 00,000 रूपये
Q4. अधिकतम अवधि जिस के लिए एक सावधि जमा सामान्य रूप से खोला जा सकता है?
(a) 8 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 10वर्ष
(e) 12 वर्ष
Q5. डीआईसीजीसी गारंटी प्रति बैंक प्रति जमाकर्ता _____________ तक की राशि देता है.
(a) 1, 00,000 रूपये
(b) 1, 50,000 रूपये
(c) 2, 00,000 रूपये
(d) 3, 00,000 रूपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. निम्न में से किस संस्थान पर बैंकिंग लाइसेंस नहीं है?
(a) लघु बैंक
(b) विदेशी बैंक
(c) वाणिज्यिक बैंक
(d) एनबीएफसी
(e) निजी बैंक
Q7. FATCA का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Forex Account Tax Compliance Act
(b) Foreign Account Tax Compliance Act
(c) Forex Account Total Compliance Act
(d) Foreign Account Total Compliance Act
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. मूल बचत बैंक जमा खाता (बीएसबीडीए) खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम प्रारंभिक जमा कितनी है?
(a) 500 रुपये
(b) 1000 रुपये
(c) 100 रुपये
(d) कोई प्रारंभिक जमा नहीं है
(e) 200 रूपये
Q9. निम्नलिखित में से कौन भारत में मुद्रित होने वाले बैंक नोटों की मात्रा और मूल्य का निर्णय करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) सिक्यूरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q10. निम्नलिखित में से किस  फंड स्थानांतरण तंत्र में, धन एक बैंक से दूसरे में स्थानांतरित कर सकते हैं और लेनदेन तुरंत किसी अन्य लेनदेन के साथ इकत्रित किए बिना निपटान हो सकता है?
(a) RTGS
(b) NEFT
(c) TT
(d) EFT
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q11. एक वैश्विक वित्तीय संदेश नेटवर्क जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों के बीच संदेशों का आदान-प्रदान करता है, किस रूप में जाना जाता है?
(a) SWIFT
(b) Basel
(c) RTGS
(d) NEFT
(e) AIIB
Q12. निम्नलिखित में से क्या एक मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट नहीं है?
(a) राजकोष चालान
(b) वाणिज्यिक पत्र
(c) जमा प्रमाणपत्र
(d) सामान्य शेयर
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. जब सरकार के सभी प्राप्तियां और व्यय में अंतर होता है भारत का, पूंजी और राजस्व दोनों, यह _______ कहलाता है?
(a) आय घाटा
(b) राजकोषीय घाटा
(c) बजट घाटा
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q14. चेक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा ड्रायवी बैंकहै?
(a) चेक जमा करने वाला बैंक
(b) देनदार बैंक
(c) एंडोर्सर्स का बैंक
(d) बैंक जिस पर चेक तैयार किया गया है
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. बैंक अपने घटकों की तरफ से लाभार्थी को एक पत्र जारी करता है जैसे कि उनके नियमों और शर्तों को पूरा करने पर उनकी ओर से भुगतान करने की गारंटी है. इस व्यवस्था को बैंकिंग संदर्भ में किस रूप में जाना जाता है?
(a) ऋण व्यवस्था
(b) ग्राहक के लिए ऋण
(c) क्रेडिट पर ऋण
(d) साख पत्र
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Banking Awareness Questions for SBI PO Mains Exam | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.