Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions for IBPS PO...

Banking Awareness Questions for IBPS PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,





Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए भारत सरकार ने 2 वर्षों में ________________ के आवंटन की घोषणा की है.
(a) 30.74 लाख करोड़ रुपये
(b) 2.11 लाख करोड़ रुपये
(c) 17.53 लाख करोड़ रुपये
(d) 12.43 लाख करोड़ रुपये
(e) 9.27 लाख करोड़ रुपये

Q2. भारत विश्व बैंक की इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हुआ, जिसके लिए भारत ने कई उपाय और बदलाव किये.  इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2017 में शीर्ष पर कौन स्थित है?
(a) नॉर्वे
(b) सिंगापुर
(c) न्यूजीलैंड
(d) स्विट्जरलैंड
(e) डेनमार्क

Q3. किस भारतीय राज्य में चीन-प्रायोजित एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने पांच परियोजनाओं के लिए 2 मिलियन डॉलर (13,000 करोड़ रुपये) की मंजूरी दी है?
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) केरल
(e) आंध्र प्रदेश

Q4. भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऋण और अग्रिमों से संबंधित विनियामक प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए आईडीएफसी बैंक पर ____________ का मौद्रिक जुर्माना लगाया है.
(a) 2 करोड़ रुपये
(b) 4 करोड़ रुपये
(c) 10 करोड़ रुपये
(d) 6 करोड़ रुपये
(e) 12 करोड़ रुपये

Q5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आईएमपीएस शुल्क घटाकर 80 प्रतिशत कर दिया है. IMPS से क्या तात्पर्य है –
(a) Immediate Payment Sending
(b) Immediate Payment Sale
(c) Immediate Payment Solution
(d) Immediate Payment Service
(e) Immediate Payment System

Q6. किस बैंक ने लघु, छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को हाल ही में ऋण प्रदान करने के लिए 200 करोड़ रुपये की राशी जारी की तथा लघु उद्योग विकास बैंक (एसआईडीबीआई) के साथ करार किया?
(a) एयू स्माल फाइनेंस बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) भारत पोस्ट पेमेंट बैंक
(e) पंजाब नेशनल बैंक

Q7. आयकर विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि 2 लाख रुपये से कम की एक किसान द्वारा कृषि उत्पाद की नकद बिक्री आयकर अधिनियम के तहत कर को आकर्षित नहीं करेगी. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) अश्विनी लोहानी
(b) सुशील चंद्र
(c) अजय त्यागी
(d) राजीव कुमार
(e) अनिता करवाल

Q8. आईडीएफसी बैंक लिमिटेड का मुख्यालय कहां है?
(a) कोलकाता
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
(e) नई दिल्ली

Q9. निम्नलिखित में से किस देश ने संयुक्त राष्ट्र भागीदारी कोष में 100 मिलियन अमरीकी डालर की अतिरिक्त राशि देने का आश्वासन दिया है ताकि विकासशील देशों में सतत विकास परियोजनाओं को अपना समर्थन में विस्तार कर सके?
(a) अमेरीका
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) इंडिया
(e) चीन

Q10. एयू स्माल फाइनेंस बैंक को हाल ही में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में संचालित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिली है. एयू स्माल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) चंडीगढ़
(b) पटना
(c) गांधीनगर
(d) वाराणसी
(e) जयपुर

Q11. यस बैंक ने सभी इंडियास्टैक्स एपीआई और एनपीसीआई प्रोडक्ट्स के साथ आवेदन को पूरी तरह से एकीकरण करके एक बेहतर भुगतान वॉलेट सेवा, BHIM येस पेय का अनावरण किया. BHIM से क्या तात्पर्य है –
(a) Bharat Interface for Market
(b) Bharat Indian for Money
(c) Bharat Interface for Management
(d) Bharat Interface for Money
(e) Bharat Initial for Money

Q12. निम्न में से किस बैंक ने भारत में पहली बार ध्वनि-आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रेषण सेवा शुरू करने की घोषणा की है, ताकि अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को भारत में किसी भी बैंक को पैसा भेजने के लिए सक्षम बनाया जा सके?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q13. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एसबीआई-विश्व बैंक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सौर परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कंपनियों को 2,317 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाओं की स्वीकृति देने की घोषणा की है. एसबीआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) सुनील मेहता
(b) उर्जित पटेल
(c) राकेश सेठी
(d) अरुंधति भट्टाचार्य
(e) रजनीश कुमार

Q14. लीगल एंटिटी आइडेंटिफ़ायर (एलआईआई) एक ग्लोबल रेफरेंस नंबर है जो प्रत्येक कानूनी इकाई या ढांचे को विशिष्ट रूप से पहचानती है जो किसी भी क्षेत्राधिकार में, वित्तीय लेनदेन के पक्ष है. यह विशिष्ट _______ डिजिट का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जो एक कानूनी इकाई को प्रदान किया गया है.
(a) 7 डिजिट
(b) 12 डिजिट
(c) 20 डिजिट
(d) 9 डिजिट
(e) 8-11 डिजिट

Q15. लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्यमों के विकास और विकास में सहायता के लिए एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है. सिडबी के वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कौन हैं?
(a) पंकज जैन
(b) मोहम्मद मुस्तफा
(c) डॉ क्षत्रपती शिवाजी
(d) जे चंद्रशेखरन
(e) अजय कुमार कपूर



Banking Awareness Questions for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1                 Banking Awareness Questions for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Questions for IBPS PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1